18th Installment Of PM Kisan : 5 अक्टूबर 2024 को 18 वीं क़िस्त आपके खाते में , सभी किसान भाइयों को नवरात्री के उपलक्ष्य में बहुत बड़ा तोहफा

18th Installment Of PM Kisan : केंद्र सरकार ने सभी किसान भाइयों को नवरात्री के उपलक्ष्य में बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है , अगर आप इस खबर को जानेंगे तो आप भी खुस ही जायेंगे . जिन जिन किसान भाईयों ने अपना आवेदन प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में किया है और उसका लाभ ले रहा है तो आने वाले 5 अक्टूबर 2024 को आपके पीएम किसान की 18 वीं क़िस्त आपके खाते में आने वाली है .

18th Installment Of PM Kisan
18th Installment Of PM Kisan

अगर अभी तक आप इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं पा रहे तो जल्दी से आप इसका आवेदन या रजिस्ट्रेशन करवा ले . जिससे आने वाली अगली क़िस्त आपको भी मिल सके . पीम किसान सम्मान निधि योजना में जितने लोग अपना आवेदन किये है वह जल्दी से अपना बेनेफिसिअरी स्टेटस चेक कर ले , वरना किसी भी प्रकार की गलती से आपको पीएम किसान की 18वीं क़िस्त नहीं मिलेगी .

18th Installment Of PM Kisan : About PM Kisan

आने वाले 5 अक्टूबर 2024 को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंदर दामोदर दास मोदी जी सभी सम्मानित भारत के मूल्यवान किसान भाइयों के खाते में पीएम किसान की 18वीं क़िस्त सीधे उनके खाते में 2 हज़ार रुपया आधार के माध्यम से भेजेगी . बहुत से लोगों को अभी भी इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है . मै आप सब की इसके बारे में थोडा सा बता देना चाहता हूँ .

पीएम किसान जिसको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जाना जाता है . इसकी शुरूआत 1 फरवरी 2019 को की गयी थी , इस योजना के तहत सभी गरीब किसान भी को साल में 6 हज़ार रुपया , दो – दो हजार की तीन किस्तों में आर्थिक मदद दी जाती है . अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पहले PM Kisan पोर्टल पर आवेदन करना होता है .

18th Installment Of PM Kisan Overview

Name Of Scheme PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Start Date : 01/02/2019
Total Installments 17th (18 June 2024)
Upcoming Installment : 18th
Pm Kisan 18th Installment Date : 05/October/2024
Installment Transfer Mode : Aadhar
Official Website : https://pmkisan.gov.in/

18th Installment Of PM Kisan Beneficiary Status

केंद्र सरकार की तरफ से प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी 05/October/2024 को दिन शनिवार समय 11:15 पर सभी किसान भाइयों के खाते में दो हज़ार की 18वीं क़िस्त सीधे खाते में भेजेंगे , ऐसे में आपको अपने फॉर्म का स्टेटस अभी तुरंत चेक कर लेना चाहिए . अन्यथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसका सुधार हो सके .

अगर आप अपने आवेदन किये हुए पीएम किसान फॉर्म का स्टेटस नहीं चेक करेंगे तो आपकी आने वाली दो हजार की क़िस्त रूक सकती है . इसलिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है समय रहते अपना पीएम किसान का स्टेटस चेक करना , अगर किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी हो तो उसका समय से सुधार संभव हो सके और आगामी दो हजार वाली क़िस्त में कोई रूकावट न आ सके .

PM Kisan 18th Installment Beneficiary Status Check

पीएम किसान का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है , अप अपने मोबाइल फ़ोन से इसका स्टेटस आसानी से पता लगा सकते है और इसमें मात्र आपका 2 सेकंड लगाने वाला है . पीएम किसान का बेनेफ़िशियरी  स्टेटस आप नीचे में बताये गए प्रोसेस को फोलो करके पता लगा सकते है .

  • आपको पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट :- https://pmkisan.gov.in/ पर आ जाना होगा .
  • Know Your Status के बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • दिए गए बॉक्स में अपना पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर भर कर और कैप्चा कोड भरकर Get OTP पर क्लिक कर देना है .
  • पीएम किसान में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर तुरंत चार अंको का OTP आ जायेगा .
  • दिए गए बॉक्स में चार अंक के OTP को भर देना होगा , और Get Details पर क्लिक कर देना होगा .

इस प्रकार से आपकी जानकारी खुल जाएगी , अगर कोई गलती भी होगी यहाँ पर उसका पता भी चल जायगा और आपकी कौन सी क़िस्त आने वाली होगी उसकी भी जानकारी मिल जाएगी .

PM Kisan 18th Installment eKYC

अगर आपने अभी तक अपने पीएम किसान सम्मान निधि में eKYC नहीं करवाया है तो आने वाली 18वीं क़िस्त का दो हजार रुपया आपको नहीं दिया जायेगा . क्योंकि eKYC करवाना सरकार ने सभी किसान भाइयों के लिए जरूरी कर दिया है . eKYC करवाने से फर्जीवाडे को रोकने का सबसे अच्छा तरीका सरकार ने खोज निकला है .

eKYC से सही पात्र जिनको वास्तव में जरूरी है पीएम किसान का लाभ मिलना उन्ही को मिले इसके लिए यह किसान को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना होता है . eKYC आप PM Kisan पोर्टल पर खुद ही कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते है .

इसे भी पढ़ें :- Ayushman Card Kaise Download Kare – आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

सारांश : आज के पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पीम किसान की आने वाली 18वीं क़िस्त कब आने वाली है उसके बारे में दिन , तारीख और समय के साथ बताया है और eKYC क्यों जरूरी है , eKYC न करने पर क्या होगा अन्य सभी पीएम किसान से सम्बंधित सवालो को बताया है . उम्मीद करता हूँ आजकी जानकारी आपको लाभप्रद साबित होगी …धन्यवाद ../

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!