5g Settings Kaise Kare Mobile Me : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी 5g Settings Kaise Kare Mobile Me , अगर आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन में 5g सेट करना चाहते है तो आप इस पोस्ट की जानकारी को शुरू से अंत तक पढियेगा तभी आप अच्छे से अपने मोबाइल में 5g की सेटिंग अच्छे से कर पाएंगे , आपको बता दें पूरे भारत में वर्तमान समय में 5G सर्विस अभी लांच नहीं हुआ है , अभी कुछ ही शहर है जहाँ पर 5G की सर्विस शुरू हो चुकी है , सिर्फ दो ही कम्पनी Relience और Airtel ही इस 5G सर्विस को लांच किया है .
क्या है 5जी तकनीक और यह कैसे काम करती है ?
5g Settings Kaise Kare Mobile Me : दोस्तों 5G की सेटिंग करने से पहले थोड़ी जानकारी 5G तकनीकी के बारे में जान लेते है और साथ में ये भी जान लेते है यह कैसे काम करता है , अगर बात करे पहले के कुछ वर्ष पहले जब हम सभी के पास मोबाइल फ़ोन नहीं था बल्कि कही कही PCO लगा हुआ था जहाँ पर जाकर हमको बात करना पड़ता था , लेकिन बदलते ज़माने के साथ हमारी सभी चीजें बदल गई है , उसी में यह 5G है , पहले 1G/2G/3G/4G और अब 5G आ गया है , इससे काफी तेज़ी के साथ इन्टरनेट का स्पीड चलेगा , जिससे कभी भी कोई काम सेकंडो में हो जाएगा .
5G तकनीकी कितने प्रकार की होती है ?
दोस्तों आइये थोडा 5G के तकनीकी के बारे में जान लेते है , बदलते समय के अनुसार हर कोई चाहता है की उसका कम समय खर्च हो और जो भी काम हो जल्द से जल्द हो जाये , दोस्तों 5g के आ जाने से हर काम बेहद आसान हो गया है , हालाकि अभी बहुत से ऐसे कई जगह है जहाँ पर इस 5G सर्विस का शुभारम्भ नहीं हुआ है .
- Non-Standalone 5G (NSA-5G)
- Standalone 5G (SA-5G)
- Sub-6G GHz
- mm Wave
यह किसी भी रीजन में इन चार तकनीकी के माध्यम से 5g नेटवर्क को यूजर्स के डिवाइस तक पहुचाया जायेगा .
स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क कैसे एक्टिव करें ?
दोस्तों अगर आपका फ़ोन 5G है और आपका सिम कार्ड भी 5G है लेकिन आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है या फिर आपके 5G स्मार्ट फ़ोन में 5G का नेटवर्क नहीं दिखा रहा है तो नीचे में मैंने स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया है जिसके फलस्वरूप अपने फ़ोन में 5G का नेटवर्क सेट कर पायेंगे .अगर
- दोस्तों अपने स्मारटफोन पर 5G नेटवर्क एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग मेन्यू में जाना होगा .
- इसके बाद यहां कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद नेटवर्क मोड पर टैप करें और यहाँ पर दिख रहे नेटवर्क 5G/4G/3G/2G में से 5G विकल्प को सेलेक्ट करना है .
- आगे आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन के ऊपर में दाएं कोने पर 5G नेटवर्क मोड दिख जायेगा .
- अब आपको अपने मोबाइल में इन्टरनेट को चालू कर लेना है .
- इस तरह से आपका 5G नेटवर्क चल जायेगा .
4G मोबाइल में 5G कैसे चलायें ?
दोस्तों अगर आपके पास पुराना मोबाइल फ़ोन है जो कि एक 4G सिम और नेटवर्क सपोर्ट करता है , तो अगर आपके मन यह सवाल आ रहा है कि इस 4G मोबाइल में 5G चलाने के लिए तो , आपको बता दें आप कभी भी 4G मोबाइल में 5G नहीं चला सकते है , अगर आपको 5G चलाना है तो आपको सबसे पहले एक दूसरा सिम खरीदना होगा जो की 5G हो और दूसरा आपको नई तकनीकी पे आधारित 5G मोबाइल खरीदना पड़ेगा , और दूसरा कोई तरीका नहीं है जिसके जरिये आप 4G मोबाइल में 5G चला सकते है . क्योंकि हर जनरेसन के फ़ोन में अलग अलग तकनिकी का इस्तेमाल होता है .
4G सिम कार्ड में 5G कैसे चलायें ?
दोस्तों अगर आप भी मूवी स्ट्रीम करने या गेम खेलने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके पास 5G-एनेबल हैंडसेट होना चाहिए , अगर आपके पास एक 5जी एनेबल फोन है, तो आपको नए सिम की आवश्यकता नहीं है. यूजर्स मौजूदा सिम कार्ड पर 5G सर्विस एक्टिव कर सकते हैं. साथ ही 5G नेटवर्क का उपयोग केवल तभी किया जा सकता है जब आप किसी 5G सपोर्टेड लोकेशन पर हो . और अगर आपके पास 4G मोबाइल है तब आप इस 5G सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे
5 WhatsApp New Features Launch – क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से 5G सर्विस के बारे में समझ गये होंगे , अगर आपके मन में इस पोस्ट में कोई सवाल या सुझाव देना या पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है , हम आपके सवालो का जबाब तुरंत देंगें , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///