UP Gramin Ration Card Kaise Download Kare : दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में जिसमे आज हम सभी जानेंगे अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से कैसे डाउनलोड कर सकते है , और अपने ग्राम के सभी लोगों की पात्रता सूची की लिस्ट भी देख सकते है , अगर आपका राशन कार्ड किसी कारण राशन कैंसिल हो गया है उसका भी पता आप लगा सकते है , और साथ में ये भी जानेंगे किन किन व्यक्तियों को राशन कार्ड के माध्यम से राशन समय समय पर मिल रहा है और कितनी मात्रा में मिल रहा है , दोस्तों अगर अभी तक आपने अपना राशन कार्ड को ऑनलाइन नहीं बनवाया है तो आप मेरे द्वारा बाते गए तरीकों से अपना राशन कार्ड को अप्लाई कर सकते है , और अपने मोबाइल से राशन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है .
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
राशन कार्ड क्या होता है : दोस्तों वैसे तो आप जानते ही होंगे राशन कार्ड क्या होता है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बाते हो सकता है राशन कार्ड से जुडी आप नहीं जानते होंगे , थोडा इसके बारे में जान लेते है ,राशन कार्ड एक सरकार द्वारा अनुमोदित दस्तावेज है जो आपको रियायती दरों पर भोजन, अनाज, मिट्टी का तेल आदि जैसी वस्तुओं को खरीदने में मदद करता है , राशन कार्ड उन लोगों के लिए बेहद मददगार रहा है जो आर्थिक रूप से इतने समृद्ध नहीं हैं या गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) समूह से संबंधित हैं और उन्हें राशन खरीदना मुश्किल होता है , इसके अलावा, राशन कार्ड पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है और इसका उपयोग अधिवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र आदि के लिए आवेदन करने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जाता है .
यूपी ग्रामीण राशन कार्ड कितने प्रकार का बनता है ?
यूपी राशन कार्ड के प्रकार : दोस्तों जैसा की आप जानते है कि हम सभी के हाथों के पांचो उंगलिया एक सामान नहीं होती है , उसी प्रकार से हमारे आस पास के लोग भी एक सामान नहीं है , जिसके कारण हर राज्य की सरकारे सभी गरीब , मजदूर , भूम्हीन लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से उनको राशन उपलब्ध कराती है , आइये जानते है राशन कार्ड कितने प्रकार का बनता है .
- गरीबी रेखा से ऊपर (APL) राशन कार्ड जो “गरीबी रेखा से ऊपर “रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते है।
- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) राशन कार्ड जो “गरीबी रेखा से नीचे “रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते है।
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड जो “गरीब से गरीब” परिवारों को जारी किए जाये है।
- प्राथमिकता घरेलू (PHH) राशन कार्ड – यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जो राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं , प्रत्येक परिवार जिसके पास प्राथमिकता वाला राशन कार्ड है, वह प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न का हकदार है .
मोबाइल से ऑनलाइन यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
FCS वेबसाइट से राशन कार्ड डाउनलोड : दोस्तों ऊपर में हमने आपको बताया राशन कार्ड क्या होता है और साथ में ये भी आपको बताया राशन कार्ड कितने प्रकार से बनता है ,अगर आप अपना राशन कार्ड अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताये गए तरीको को फालो करके आसानी से राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और गूगल सर्च बार में https://fcs.up.gov.in/ को लिख कर सर्च कर लेना है .
- दोस्तों अगर आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ से जाना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके FCS के वेबसाइट पर पहुँच सकते है .
- उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा फोटो में देखें .
- उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के वेबसाइट पर पहुँचने के बाद दाहिने तरफ आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें “ लिखा होगा , आपको इस राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक कर देना है .
- इसके तुरंत बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे , इसमें आपको दो तरह की जानकारी भरने को कह रहा होगा .
- आपको इसमें पहले वाले पर टिक करके अपना राशन कार्ड संख्या और दिया हुआ कोड भर कर “खोजें “पर क्लिक कर देना है , आपका राशन कार्ड खुल जायेगा .
- या फिर आप दुसरे वाले पर टिक करके सभी जानकारी को भर कर और नीचे दिया हुआ कोड भर कर “खोजें”वाले बटन पर क्लिक कर देना है आपका राशन कार्ड खुल जायेगा .
- उम्मीद करता हूँ आपका राशन कार्ड खुल गया होगा इसको आप अपने मोबाइल में पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते है या फिर आप इसका प्रिंटआउट निकल कर अपने पास रख सकते है .
- राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए खुले हुए राशन कार्ड में ऊपर में दाहिने तरफ Print लिखा होगा , इसपर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है .
यूपी ग्रामीण राशन कार्ड की पात्रता सूची में नाम कैसे देखें ?
राशन कार्ड की पात्रता सूची में अपना नाम देखें : दोस्तों ऊपर में मैंने आपको आपका राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करना है उसके बारे में बताया , अब अगर आप किसी का भी ऑनलाइन माध्यम से अपने ग्राम वासी या अपना नाम राशन कार्ड के पात्रता सूची में देखना चाहते है तो नीचे मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया है आप कैसे राशन कार्ड की पात्रता सूची में नाम देख्नेगे आइये जानते है .
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और गूगल सर्च बार में https://fcs.up.gov.in/ को लिख कर सर्च कर लेना है .
- दोस्तों अगर आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ से जाना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके FCS के वेबसाइट पर पहुँच सकते है .
- उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के वेबसाइट पर पहुँचने के बाद दाहिने तरफ आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची” लिखा होगा , आपको इस राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने नया पेज खुल गया होगा , जिसमे सभी जिला का नाम दिख रहा होगा आपको अपने जिला को सेलेक्ट कर लेना है .
- जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नगरीय क्षेत्र में टाउन और ग्रामीण क्षेत्र में अपना ब्लाक को सेलेक्ट कर लेना है . PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status – पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- नगरीय क्षेत्र में टाउन पर सेलेक्ट करने पर आगे दूकान दार का नाम आ जायेगा , इसमें आप आगे जो नम्बर 138 और 120 लिखा दिख रहा है इसपर क्लिक कर देना है , सभी की लिस्ट खुल जाएगी .
- ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक सेलेक्ट करने के बाद आगे आपको अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर लेना है .
- अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके ग्राम के कोटेदार का नाम आ जायेगा , उसके आगे पात्र गृहस्थी या फिर अन्त्योदय के नीचे कुछ नम्बर 138 और 120 लिखा दिख रहा है इसपर क्लिक कर देना है .
- नीले रंग में जो नम्बर लिखा जिसके नीचे लाइन खिची हुई है पर क्लिक करते ही आपके सभी ग्राम वासी का नाम आ जायेगा , आप अपना या किसी का भी नाम इस राशन कार्ड के पात्रता सूची में देखे सकते है .
नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
राशन कार्ड के अप्लाई कैसे करें : दोस्तों आपको बता दे जिसका राशन कार्ड बना हुआ है उसके लिए कोई दिक्कत की बात नहीं है , अगर अभी तक आपने अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो देर न करें , नया राशन कार्ड कैसे बनता है और नया राशन बनवाने में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगता है और कितने दिन में नया राशन कार्ड बन जाता है आइये जान लेते है .
यूपी राशन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट –
- आधार कार्ड .
- पैन कार्ड .
- पासपोर्ट साइज 4 फोटो .
- मोबाइल नंबर .
- आय प्रमाण पत्र .
- बैंक पासबुक .
- बिजली बिल .
- गैस कनेक्शन बिल .
दोस्तों UP नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है CSC (Common Service Centre) सेंटर जिसको हम लोग जन सेवा केंद्र के नाम से जानते है , यहाँ से नए राशन कार्ड का आवेदन आप आसानी से करा सकते है और आपका राशन कार्ड एक माह के अन्दर ही बन जायेगा .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी UP Gramin Ration Card Kaise Download Kare आज हमने नए राशन को कैसे बनवा सकते है इसके बारे में जाना और अपने रेश्यो कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है इअके बबरे में जान साथ में राशन कार्ड की पात्रता सूची में नाम कैसे देख सकते है के बारे में जाना उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गए जानकारी पसंद आयी होगी अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सावल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///////