Mobile Se Resume Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के पोस्ट की जानकारी में अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आप अपनी पढाई पूरी करके किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करना चाहते है या फिर आप एक नौकरी पेशे वाले है तो ये जानकारी आपको अपने सपने पूरे करने में अवश्य मदद करेगा , आज मै आपको आपका रिज्यूम कैसे बनता है उसके बारे में जानकारी ले कर आया हूँ जिससे आपको अपना रिज्यूम बनाने में में हेल्प हो सके , दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे रिज्यूम कई प्रकार से बनता है जिसमे आप बिना कार्य अनुभव के और कार्य अनुभव के साथ एक अच्छा रिज्यूम बना सकते है , रिज्यूम में हर किसी के लिए अलग अलग केटेगरी में रिज्यूम बनता है , आज के इस पोस्ट के जानकारी Mobile Se Resume Kaise Banaye,जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाये,रिज्यूम फॉर्म PDF,ऑनलाइन रिज्यूम कैसे बनाएं,मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं,रिज्यूम फॉर्म Download,रिज्यूम फॉर्म PDF in Hindi,रिज्यूम फॉर्म Hindi में सभी प्रकार के रिज्यूम के बारे में जानकारी हासिल करेंगे .
मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाते है (How To Make Resume) ?
रिज्यूम क्या है : दोस्तों सबसे पहले मै आपको थोडा जानकारी रिज्यूम क्या होता है और इस रिज्यूम की जरूरत क्यों पड़ती है इसके बारे में आपको अवगत करा डेता हूँ फिर आप अच्छे से अपना रिज्यूम बनाने का प्रोसेस जाने , दोस्तों रिज्यूम एक प्रकार का पेज होता है जिसमे आपकी सभी जरूरी जानकारी को लिखा जाता है , जब कभी आप किसी निजी कम्पनी में प्राइवेट नौकरी के लिए जाते है तब इस रिज्यूम की आवश्यकता पड़ती है , इस रिज्यूम में दी गयी जानकारी के आधार पर कम्पनी का HR जो इंटरव्यू लेता है आपके काबिलियत पर अपने कंपनी में नौकरी डेता है , इसलिए आप जब नही अपना रिज्यूम बनाये तो सभी जानकारी को मेंशन करे और एक बेहतर रिज्यूम बनाये .
ऑनलाइन मोबाइल से एक बेहतर रिज्यूम कैसे बनाये ?
रिज्यूम में क्या क्या लिखा जाता है : दोस्तों एक बेहतर रिज्यूम या CV बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा और इसमें जो जरूरी बाते है जो आपके रिज्यूम में लिखा जाना जरूरी है सबसे पहले उसके बारे में जान लेते है . आइये एक एक करके स्टेप बाई स्टेप समझाते है –
Objective/उद्देश्य : दोस्तों सबसे पहले हेडिंग उद्देश्य लिखना है यह बहुत ही जरूरी भाग है रिज्यूम का इसमें आप कम्पनी के प्रति क्या कर सकते है और आगे अपने काम से इस कम्पनी को भविष्य में कितना बेहतर बना सकते है आपको ऐसे अच्छी बाते को रिज्यूम में लिखना है .
Personal Information/व्यक्तिगत विवरण : रिज्यूम के पर्सनल इनफार्मेशन में आपका पूरा नाम , आपका पूरा पता , मोबाइल नम्बर ,इमेल आईडी , लिखना है और चाहे तो अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो भी लगा सकते है .
Education Qualification/शैक्षिक योग्यता : दोस्तों इसमें आपको अपना जो भी योग्यता हो लिखना है जैसे – 10th,12th,Gradution,Post Graduation , Phd आदि जानकारी वर्ष , प्रतिशत के साथ लिख देना है .
Work Experience/कार्य अनुभव : दोस्तों इसमें आपको अपना कार्य अनुभव का विवरण की जानकारी देना है , अगर कोई कार्य अनुभव नहीं है तो आप इसको छोड़ सकते है , दोस्तों आपको याद रहे कार्य अनुभव जिसके पास है उसको ज्यादा बरीयता दी जाती है , इसलिए यह जरूरी है .
Skill/कौशल : दोस्तों यदि आपके पास कोई कौशल या ज्ञान है तो आपको अपने रिज्यूम में लिखना आवश्यक है , क्योंकि जो सामने बैठ कर आपका इंटरव्यू ले रहा होगा उसको आपके ज्ञान के बारे में पता हो जायेगा , इस ज्ञान के आधार पर नौकरी मिल जाएगी .
Reference/सन्दर्भ : दोस्तों कभी कभी क्या होता है कि हमारे दोस्त या कोई जानने वाला किसी भी कम्पनी में पहले से कम कर रहा होता है , और वह कहता होगा जहाँ मै काम करता हूँ आप भी यहाँ पर नौकरी कर ले , यह आपके जॉब पाने में बहुत ही उपयोगी साबित होता है , इसको भी लिखना जरूरी है , दोस्तों Reference किसी का भी हो साथ है .
कंप्यूटर में रिज्यूम कैसे बनाये How To Make Resume In MS Word ?
MS Word में Resume कैसे बनाये : दोस्तों रिज्यूम को आप किसी भी भाषा में बना सकते है लेकिन यदि आपको एक प्रोफेशनल रिज्यूम बनाना है तो आप अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करें , दोस्तों ऊपर में मैंने महत्वपूर्ण बाते बताया हूँ जो एक प्रोफेशनल रिज्यूम में लिखा जाता है आप अपने कंप्यूटर के MS Word में जाकर अपने से खुद बना सकते है , या आप गूगल में रिज्यूम फॉर्मेट को सर्च करके बहुत सारे रिज्यूम का फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते है और अपने नजदीकी किसी कंप्यूटर वाले दुकान पर जाकर अपना रिज्यूम बनवा सकते है . दोस्तों अगर आप ये सब नहीं कर पा रहे है तो आप नीचे के प्रोसेस को देखना है और मै जिस मोबाइल एप्प से रिज्यूम बनाना बताया हूँ आप अपने मोबाइल से दो मिनट में बना सकते है .
मोबाइल एप्प से Resume कैसे बनाया जाता है ?
एप्प से कैसे बनाये दो मिनट में रिज्यूम : दोस्तों अभी तक आपने जाना कि रिज्यूम में क्या क्या अनिवार्य रूप से होना चाहिए और आप इसमें क्या क्या लिख सकते हैं , अब हम जानेंगे मोबाइल से एक अच्छा और सही रिज्यूम कैसे बनाया जा सकता हैं , इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए हर चरण का क्रमानुसार पालन करना होगा तभी आप एक बेहतर रिज्यूम बना पाएंगे आइए जाने मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाते हैं .
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वहां जाकर “Resume Maker App” या “रिज्यूम मेकर एप्प” सर्च कीजिए .
- जैसे ही आप रिज्यूम मेकर एप्प प्ले स्टोर पर लिखेंगे तो आपके पास रिज्यूम बनाने की बहुत सी एप्प आ जाएँगी, इनमे से कुछ प्रमुख रिज्यूम बनाने की एप्प हैं जैसे – रिज्यूम बिल्डर और सीवी मेकर , Resume Builder App CV Maker , Resume PDF Maker / CV Builder , Resume Builder आदि .
- दोस्तों इन सभी में से आपको सिर्फ Resume Builder को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल करना है , इस ऐप का साइज़ 10 MB हैं , और Resume Builder को ओपन करना है .
- ओपन करते ही आपके सामने Enter Resume Name करके आएगा अर्थात आपको अपने रिज्यूम का एक नाम देना हैं , इसमें आप अपना नाम भी दे सकते हैं , इसके बाद Create New बटन पर क्लिक करें .
- से ही आप Create New पर क्लिक करेंगे तो आपको अगले पेज पर ले जाया जाएगा जहाँ आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे – नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , और आपका पूरा पता को भर देना है और उसके बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको सबसे नीचे देखना हैं , यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई दें रहे होंगे Contact Information वाला पेज वही पेज हैं , जो आपने अभी भरा हैं , इसलिए इसके अगले पेज पर क्लिक करें .
- अब आगे आपको Academic वाले विकल्प पर क्लिक करना है और नीचे प्लस + वाले बटन पर क्लिक कर देना है , इसमें आपको सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन फिर ग्रेजुएशन, फिर बारहवीं व अंत में दसवीं कक्षा की जानकारी को भर देना है .
- Work Experience में प्लस + बटन पर क्लिक करने के बाद यदि आपके पास कोई अनुभव है तो इसमें इसकी जानकारी देना है . अगर नहीं है तो खाली छोड़ देना है .
- आगे Projects में आपको उन प्रोजेक्ट्स के बारे में लिखना हैं , जिनमें आप अपने कॉलेज, स्कूल या कंपनी में काम किया हैं यह इंटरव्यू लेने वाले को आपको बेहतर तरीके से समझने में सहायता करेगा .
- आगे आपको Field of Interest : इसमें अओको उन चीज़ों के बारे में लिखना हैं जिनमे आपकी रुचि हैं Skills : यह एक महत्वपूर्ण कॉलम हैं, और इसमें आपको अपनी स्किल्स के बारे में मेंशन करना हैं Strength : आप किस चीज़ में मजबूत हैं या किस किस चीज़ को सही से हैं कर सकते हैं , उसके बारे में लिखें Hobbies : आप अपने खाली समय में जो काम करना पसंद करते हैं उसके बारे में मेंशन करे .
- आपको Reference के सेक्शन में आप अपने किसी सहकर्मी, बॉस या ऐसे किसी व्यक्ति का रेफेरेंस दे सकते हैं , जो उस कंपनी पहले से काम करता हैं या आपकी पिछली कंपनी में काम करता हो .
- अगले विकल्प के रूप में आपसे आपकी फोटो व सिग्नेचर मांगे जाएंगे आप अपना फोटो व सिग्नेचर इसमें अपलोड कर देना है .
- और में Objective : आप उस कंपनी को क्यों ज्वाइन करना चाहते हैं या फिर आप बाकियों से बेहतर क्या दे सकते हैं , Date : आपने किस तारीख को यह रिज्यूम बनाया या फिर जिस दिन आप वह रिज्यूम लेकर जाएंगे उस दिन की तारीख लिखें , Place : आप अभी कहां रह रहे हैं। उस शहर या गाँव के बारे में लिखें .
- Declaration : आप यह डिक्लेअर करे कि अभी तक आपने जो भी जानकारी दी हैं वह संपूर्ण रूप से सत्य हैं और कुछ भी एक्स्ट्रा नही जोड़ा गया हैं .
- अंत में दोस्तों उसे generate कर दे और अंतिम विकल्प View पर क्लिक करें यहाँ आपके द्वारा बनाया गया रिज्यूम दिखाई देगा अब आप इस रिज्यूम का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं . और किसी को मेल भी कर सकते है .
इंटरव्यू देने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
Interview Tips : दोस्तों ऊपर में हमने आपको पूरा तरीका जो होता है एक अच्छे और प्रोफेशनल रिज्यूम की उसके बारे में हमने जाना अब बारी है कुछ जरूरी बातों का कि इंटरव्यू लेने वाले से हमें किस तरह पेश आना है और किस तरह से बलना है जिससे हमारा इंटरव्यू बेहतर हो सके –
- जब आप कभी भी इंटरव्यू देने जाए आप हमेशा फार्मल कपडे में जाए जैसे प्राइवेट बैंक वाले कपडे पहनते है , आपके पास फार्मल जूता , फार्मल पैंट शर्ट , क्लीन सेव ,हो सके तो टाई , बेल्ट होना चाहिए .
- आपके पास अपनी खुद का रिज्यूम , पेन ,वाच ,चेहरे पे स्माइल , अच्छा परफ्यूम होना चाहिए .और समय से पहले इंटरव्यू की जगह पर पहुंचे .
- जब आप इंटरव्यू लेने वाले के कमरे में जाए सबसे पहले आपको अंग्रेजी में May I Coming Sir , समय के साथ Good Mirning , जब बैठने को कहा जाये तब आप वहाँ उनके सामने आंख से आंख मिलकर बैठे , और हेल्लो सर बोले .
- आगे आपसे जो सवाल जबाब हो उसमे आप बिना डरे उनका उत्तर दे , जिस सवाल का उत्तर न आये साफ़ मन कर दे किसी भी सवाल में अटके न मारे .
- कमरे से बाहर निकलते समय जब आप इंटरव्यू ख़तम हो जाये आप Nice To Meet You Sir , Have a Nice Day Sir जरूर कहें इससे सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा .
- ऊपर में बताये गए स्टेप को जरूर फालो करे आपको जरूर सफलता मिलेगी .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Mobile Se Resume Kaise Banaye उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आयी होगी , इस पोस्ट की जानकारी एप्प से कैसे बनाये दो मिनट में रिज्यूम,मोबाइल एप्प से Resume कैसे बनाया जाता है,Mobile se resume pdf downloadMobile se resume pdf,Mobile se resume format,Mobile se resume for freshers,Mobile se resume download,resume kaise banaye mobile se,resume kaise banaye online से सम्बंधित आप का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है , अगर कोई सुझाव भी देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से हम तह पहुंचा सकते है हमें आपके सवालों का इंतज़ार रहेगा आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////
रिज्यूम कैसे बनाते हैं? FAQs
मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाते हैं?
resume builder app को डाउनलोड करने के बाद आप अपना अच्छा सा रिज्यूम बना सकते है .
रिज्यूम में क्या क्या लिखा जाता है?
रिज्यूम में अपना नाम , मोबाइल नम्बर , पता , आपने क्या पढाई किया है उसको , यदि कहीं काम किया है , आदि की जानकारी दे सकते है .
मैं ऑनलाइन फ्री रिज्यूमे कैसे बना सकता हूं?
ऑनलाइन रिज्यूम बनाने की बहुत सारी वेबसाइट और मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करके एक अच्छा रिज्यूम बनाने में कर सकते है .
मैं अपने फोन पर अपना रिज्यूमे कैसे कर सकता हूं?
आप अपने रिज्यूम को बनाकर उसको पीडीएफ और वर्ड फाइल में रख सकते है .
रिज्यूमे पर कितनी जानकारी होनी चाहिए?
आप अपने रिज्यूम में अपना नाम , मोबाइल नम्बर , पता , आपने क्या पढाई किया है उसको , यदि कहीं काम किया है , आदि की जानकारी दे सकते है .
ऑनलाइन रिज्यूम कैसे बनाते हैं?
Online Resume Maker टूल के माध्यम से आप अपना एक प्रोफेशनल Resume बना सकते हैं।