Agneepath Yojna Kya Hai : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी में आज हम सभी लोग समझेंगे कि अग्निवीर योजना के बारे में आज आप इस्पे उठे सवालों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे दोस्तों इस Agneepath Yojna Kya Hai में क्या गलत है क्या सही है और इसमें चार साल के लिए ही क्यों रक्षा मन्त्रालय में यह नयी Agneepath Yojna लेकर आयी है उनसभी सवालों का जबाब इस पोस्ट में आपको मिलेगा , अगर आप इस Agneepath Yojna में आवेदन करना चाहते है तो इसकी कितनी उम्र होनी चाहिए , इसमें आपकी योग्यता कितनी होनी चाहिए ,और यह कितने पद के लिए निकला है . दोस्तों एक एक करके इससे सम्बंधित सारी डिटेल्स हिंदी में समझेंगे .
Agneepath Yojna Kya Hai Full Details ?
Agneepath Yojna Kya Hai : दोस्तों आपको बता दे यह अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई , इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा , अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत हमारे देश कि रक्षा करने बाली सेना को 4 वर्ष की अवधि के लिए रखा जायेगा और जिसके तहत अग्निवीरो को दी जाने बाली तनखाह पहले साल से लेकर चौथे साल के अंत तक अलग अलग होगी और अग्निवीरो को दी जाने बाली तनखाह में से कुछ पैसा अपने पास रखेगी तथा उतना ही पैसा सरकार भी अपने पास से जमा करेगी .
Agneepath Yojna Kya Hai In Hindi Pdf ?
Agneepath Yojna में सैलरी और तैनाती : दोस्तों अग्निपथ योजना योजना के तहत शुरुआती वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा जोकि सर्विस के चौथे साल तक बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक हो जाएगा , सेवा निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के रूप में रख लेगी , साथ ही इसमें वह भी इतना ही योगदान करेगी , चार साल बाद सैनिकों को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे , ये पैसा टैक्स फ्री होगा योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा .
पहले साल – तीस हजार रुपया , इसमें नौ हजार कटेगा इक्कीस हज़ार खाते में आएगा .
दूसरी साल – तैतीस हजार रुपया , इसमें नौ हजार नौ सौ कटेगा तेईस हजार एक सौ खाते में आएगा .
तीसरी साल – छतीस हजार पांच सौ रुपया , इसमें दस हजार नौ सौ पच्चास रुपया कटेगा पच्चीस हजार पांच सौ रुपया आएगा .
चौथे साल – चालीस हजार रुपया , इसमें बारह हजार कटेगा अठ्ठाइस हज़ार खाते में आएगा .
दोस्तों जब आपकी अग्निपथ सेवा समाप्त होगी रिटायर्मेंट के समय आपको ग्यारह लाख इकहत्तर हजार रुपया आपको मिल जायेगा .
अग्निपथ योजना के तहत एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया क्या है ?
Agneepath Yojna में योग्यता : दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही अग्निपथ योजना के लिए भर्ती शुरू की जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया कुछ इस प्रकार है , अग्निपथ के लिए 17.5 साल से 23 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे , आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए , भर्ती होने वाले युवाओं को छह महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद 3.5 साल तक सेना में सर्विस देनी होगी . कुल मिलकर छह महीने की ट्रेनिंग और 3.5 साल तक सेना में सर्विस आपका चार साल हो जायेंगे . इसके बाद पच्चीस प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट कर लिया जायेगा बाकि बचे पचहत्तर प्रतिशत अग्निवीरों को रिटायर्मेंट कर दिया जायेगा .
अग्निपथ योजना के तहत किन किन पदों के लिए भर्ती होगी ?
Agneepath Yojna के लिए पद : दोस्तों अग्निपथ योजना के तहत जितने भी पद के लिए भर्ती करायी जाने वाली है और उन सभी पदों के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और हर पद के लिए आपकी आयु कितना होना चाहिए नीचे मैंने पूरी जानकारी बताई है , आप अपने मन पसंदीदा पोस्ट को चुन कर इसका आवेदन कर सकते है .
अग्निवीर (General Duty) (All Arms)
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
- अग्निवीर द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% Aggregate अंक एवं 33% प्रत्येक बिषय में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए .
- वह Board जो Grading System को Follow करते हैं उनमें अग्निवीर द्वारा प्रत्येक बिषय में न्यूनतम D grade प्राप्त की होनी चाहिए एवं Overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए .
अग्निवीर (Technical All Arms) एवं अग्निवीर (Technical) (Aviation and Ammunition Examiner)
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
- अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा Physics,Chemistry,Maths एवं English से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों बिषय में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए .
- वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं . उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का Required Field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए .
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (Technical All Arms)
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
- अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए प्रत्येक बिषय में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए .
- इस योजना के अंतर्गत Aggregate Marks 60% निर्धारित किए गए हैं .
- अग्निवीर द्वारा Maths/Accounts/Book Keeping में 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है .
अग्निवीर ट्रेड्समैन (All Arms) 10th Pass
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
- अग्निवीर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए .
- आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए .
अग्निवीर ट्रेड्समैन (All Arms) 8th Pass
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
- आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए .
- आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए .
अग्नीपथ योजना के तहत लाभ तथा उनकी विशेषताएं ?
- भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लांच की गई है , इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में भाग लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं .
- इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी .
- यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी , इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी .
- इस योजना को आरंभ करने की घोषणा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है .
- इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा .
- अग्निपथ योजना को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है .
- सरकार द्वारा इस योजना को लांच करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया .
- यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी , इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा .
- सेना के तीनों चीफ के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का प्रोजेक्शन भी प्रदान किया गया था .
- प्रदेश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे , इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी जिसमे हमने Agneepath Yojna Kya Hai , Agneepath Yojana Kya Hai in Hindi pdf , Agneepath Yojana 2022 Kya Hai , Agneepath Yojana Kya Hai Full Details के बारे में जाना , और इससे क्या बदलाव होगा हमारे देशवासियों का इसके बारे में नीचे कमेंट करके बता सकते है , और अगर इस अग्निपथ स्कीम के बारे में कोई चीज समझ में न आया Agneepath Yojna FAQ हो उसको भी आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूँछ सकते है आज हमने अग्निपथ योजना की सभी जानकारी को जाना है आप जल्दी से इस योजना का लाभ उठाये आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////