बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले-Online Account कैसे खोले

Bank of Baroda में Online Account कैसे खोले

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले :दोस्तों आज के इस नये पोस्ट में हम आप को बातायेंगे की बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन खाता कैसे ओपन करे की जानकारी दे रहे है जैसा की  बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है| जिसके पास बहुत सारी सुबिधाये है जो आज हम इसके बारे में जनेंगे.आवर साथ में ये भी जानेंगे की चाहे offline हो या ऑनलाइन दोनों स्थितीयो में बैंक ऑफ़ बड़ोदा का खाता कैसे खोला जाता है .

bank of baroda me online khata kaise open kare
 Bank of baroda me online khata kaise open kare

दोस्तों  क्या आप को पता है बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पास 12 करोड़ ग्राहक,9500 ब्रांचे,13,400 एटीएम और,85 हजार से अधिक कर्मचारी है,      जिससे यह न्बंक ऑफ़ बड़ोदा भारत का दूसरा  सबसे बड़ा बैंक बन गया है इसी के माध्यम से पुरे भारत में ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा का खाता खोला जा रहा है .

ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खुलवाए

 

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक Bank Of Baroda ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास अकाउंट  लेकर आया है. इस अकाउंट (insta click savings account) को आप बिना किसी की मदद से अपने आप ही 5 मिनट में खोल सकते हैं. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर वीडियो अपलोड करके इस अकाउंट के बारे में बताया है. आइए आपको बताते हैं इस खाते के बारे में बताते हैं-

बैंक ऑफ़ बड़ोदा इंस्टा सेविंग्स अकाउंट

इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट ग्राहक के डिजिटल केवाईसी (KYC) और आधार (Aadhaar) के जरिए ओपन होता है. इसे आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक की वेबसाइट से हैंडिल किया जा सकता है. ग्राहक, बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस एप्लिकेशन (Baroda M Connect Plus application) का उपयोग कर मोबाइल नंबर पर  MPIN के साथ तुरंत लेनदेन शुरू कर सकता है

बड़ौदा इंस्टा क्लिक सेविंग्स अकाउंट

आप इस खाते को सिर्फ 5 मिनट में ओपन कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि आपको इसके लिए किसी भी जरूरत नहीं है. आप इसे बिना किसी मदद के अपने आप खोल सकते हैं-

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी

1. ID Proof (पहचान प्रमाण)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड

2. Address Proof (पत्ते का प्रमाण)

  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • बिजली का बिल आदि|

3. पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो

अकाउंट के फायदे-

  • नो मिनिमम बैलेंस
  • मोबाइल और इंटरनेट बैंकिग
  • डेबिट कार्ड
  • पेमेंट और टिकिट बुकिंग
  • मिनिमम डॉक्युमेंट रिक्वॉयर्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी)
  • SMS अलर्ट की सुविधा

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस पर खाता कैसे खुलवाये

दोस्तों इस बैंक में खाता खुलवाने पर आप वे सभी सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं। जो कि किसी भी बैंक द्वारा एक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने में देती है। इस बैंक में खाता खुलवाने पर आपको एक रूपये डेबिट कार्ड, और पासबुक दी जाएंगी और इंटरनेट बैंकिंग की अगर बात करें तो, इसे आप डेबिट कार्ड के जरिए चालू करवा सकते है। डेबिट कार्ड से इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करते हैं, इसकी जानकारी आपको नीचे बता दी जाएंगी.

बैंक ऑफ बरोड़ा में आप 2-3 तरीके से अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक तो हो गया डायरेक्ट बैंक जाकर और दूसरा हो गया कॉमन सर्विस सेंटर जाकर (जो ऑनलाइन का काम करते हैं) और तीसरा तरीका हो गया अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे BOB की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा। आप इन तीनों तरीके में से कोई भी जो आपको सही लगे, आप उस तरीके से इस बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है| जिसके पास –

  • 12 करोड़ ग्राहक
  • 9500 ब्रांचे
  • 13,400 एटीएम और
  • 85 हजार से अधिक कर्मचारी है|

यह आपको कई तरह के Account Facilities Provide करता है,साथ ही अलग अलग व्यक्तियों की सुविधा के अनुसार कई तरह के प्रदान करता है,बड़ौदा सेविंग अकाउंट खोलने की प्रोसेस बहुत ही Easy & Fast है,नीचे दी गई प्रोसेस को Follow करके आप केवल 10 मिनट में खाता खोल सकते है –

Bank of Baroda Me Online Account Open Karne ka Process

1. सबसे पहले आपको Bank of Baroda की Official Site पर जाना है|

bank of baroda me online khata kaise khole
                                                     Bank of Baroda me Online Khata Kaise Khole

2. उसके बाद आपको Account में >> Saving Account पर क्लिक करना है

घर बैठे ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाए
घर बैठे ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाए

फिर Instant Account पर  Baroda Insta Click Savings Account क्लिक करना होगा कुछ इस तरह से दिखाई देगा स्क्रीन शॉट देखे 

bank of baroda me online khata kaise khole
Bank of Baroda me online khata kaise khole

3. अब नीचे Scroll Down करके Baroda Basic Saving Account पर मौझुद Apply Now के बटन पर क्लिक करना है

4. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुल गया होगा

बैंक ऑफ़ badoda में ऑनलाइन खाता खोले

bank of baroda me online khata kaise khole
bank of baroda me online khata kaise khole

इसमें पहला भाग बेसिक डिटेल्स  भरना है फिर N ext Button पर क्लिक करके आगे का भाग –

Olx Par Purana Saman Kaise Beche-OLX पर कैसे बेंचे सामान

जिसमे आपको कुछ जानकारियां देनी है –

  • अपना नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • राज्य और शहर
  • ब्रांच आदि|

दूसरा  भाग में पैन कार्ड और आधार कार्ड  की सभी जानकारी सावधानी से भरना है

तीसरा  भाग में आप का पूरा पता और आप के नजदीक बैंक ऑफ़ बड़ोदा का ब्रांच सेलेक्ट करना है

चौथे भाग में अपना पर्सनल डिटेल्स ,किसी का नॉमिनेशन अगर करना है वो और इसके अलावा अगर कुछ डिटेल्स भरना तो भर सकते है

5. अब Verification Code भरकर, Box पर टिक करके Submit कर देना है|

6. जिसके बाद आपको एक मैसेज मिलता है|

7. जिसमे लिखा होता है की बड़ौदा बैंक कर्मचारी आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे और आगे की प्रोसेस की जानकारी देंगे|

8. इसके बाद  आप का सफता पुर्बक बैंक ऑफ़ बड़ोदा में आप का Account Open हा जाता है आप को घर बैठे ही आसानी से उपरोक्त process से खाता खुल गया ,अब इसमें तुरंत अपने खाते से किसी को पैसा भेज सकते है या अपने ही खाता में पैसा मगवा सकते है

दोस्तों यदि आपके मन में कोई सवाल हो Bank of Baroda में Online Account कैसे खोले ,बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ,अपने मोबाइल से bob में अकाउंट कैसे खुलवाये ,घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ोदा में कैसे खाता खोला जाता है ,या कुछ भी जो आपको इस पोस्ट में Missing लगे तो Please Comment Box में हमें जरुर बताये – क्योकि हम हर सवाल का जवाब देते है|

Related Posts

13 thoughts on “बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले-Online Account कैसे खोले

    1. hello @Shobha Ji
      बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने के लिए आप ये लिंक है https://www.bankofbaroda.in/ इस पर जाकर – saving account पर क्लिक करे -फिर Accounts for Individuals पर क्लिक करे -फिर आप Apply Now क्लिक करें – अपना सारा डिटेल्स भरें आप का ऑनलाइन खाता खुल जायेगा .
      बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने के लिए आप इसका मोबाइल एप्प डाउनलोड करके आसानी से कर सकती है
      आप का धन्यवाद कमेंट करने के लिए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!