New PM Kisan E Kyc Kaise Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज हम सभी प्रधान मंत्री सम्मान निधि में ई-केवाईसी करने के बारे में जानेंगे , दोस्तों आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पीएम किसान की ई केवाईसी कर सकते है , नीचे मैंने अपने इस पोस्ट New PM Kisan E Kyc Kaise Kare में आपको अच्छे से समझाया है , आप इसको पढ़ कर आसानी से घर बैठे कर सकते है , दोस्तों अगर आप अभी तक Pm Kisan E Kyc नहीं किया है तो आप जल्दी से कर लीजिये अन्यथा आपको अगली क़िस्त आने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है , PM Kisan E Kyc की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 हो गयी है .
कैसे करें PM Kisan Samman Nidhi की ई-केवाईसी ?
पीएम किसान ई-केवाईसी क्या है : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले थोड़ी जानकारी इसके बारे में जान लेते है , हमारी सरकार इसको करवाने के लिए इतना जोर क्यूँ दे रही है , ये सारी बाते हम सभी के लिए जानना बहुत जरूरी है . बात करते है “पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी” की तो यह करवाना इसलिए जरूरी है क्योंकि आये दिन लोग फर्जी तरीकों से पीम किसान की दो हज़ार की क़िस्त ले रहे थे , लेकिन जब से यह आधार कार्ड से पीएम किसानो का बायोमेट्रिक किया जा रहा है तो सही किसान भाई को जिसका हक़ है सिर्फ उसको ही इसका लाभ मिल पा रहा है , इसलिए यह फर्जी वडा को रोकने और सभी किसान भाइयों को जो इसके असली हक़दार है जिसको मिलना चाहिए उसको सरकार लाभ दे सके .
पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी के तरीके ?
कैसे करें अपना ई-केवाईसी : दोस्तों सभी किसान भाई मको बता दे आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ई-केवाईसी दो तरीकों से करवा सकते है , पहले आप खुद ही PM KISAN की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं आधार OTP के माध्यम से सफलता पूर्वक अपनी पीएम किसान की ई-केवाईसी कर सकते है और यह बिलकुल फ्री है . और दूसरा तरीका यह है अगर आप स्वयं नहीं कर पा रहे है तो आप अपने नजदीकी या किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर आधार OTP , फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन या बायोमेट्रिक से आसानी से करवा सकते है , यहाँ पर आपको इसका 50 रुपया से 100 रुपया का शुल्क देना पड़ सकता है .
PM Kisan सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे 1 दिसम्बर 2018 से लागू है और यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक हर चार महीने के अंतराल में पात्र किसान को तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है . इस योजना को हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर दामोदर दास मोदी जी ने शुरू की है , प्रधानमंत्री ने फर्जीवाडा रोकने के लिए सभी किसानो को पीएम किसान ई-केवाईसी करने का आदेश दिया है , इससे उन सभी गरीब किसानो को लाभ मिल सकेगा जो इसके असली हक़दार है .
पीएम किसान E-KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
PM Kisan E Kyc के लिए डाक्यूमेंट्स : दोस्तों पीएम किसान में ई-केवाईसी/ekyc करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है , जिसमे आपका आधार कार्ड के अलावा और भी आवश्यक दस्तावेज है जो मैंने नीचे एक लिस्ट में आपको बाते है , आप नीचे की लिस्ट में देख कर जनसेवा केंद्र पर जाकर या फिर आप स्वयं अपने मोबाइल से अपना पीएम किसान की ekyc करवा सकते है –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- खेत का कागज
- बैंक पास बुक
- फोटो 04 रंगीन
- पहचान पत्र
ऑनलाइन पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से ?
New PM Kisan E Kyc Kaise Kare : दोस्तों ऊपर में हमने पीम किसान ई केवाईसी से सम्बंधित सारी जानकारी बता दिया है , आप ऊपर में सब कुछ पढ़ कर जान सकते है , अब मै आपको पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ की आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन से PM Kisan की ekyc कर सकते है , कृपया नीचे के प्रोसेस को पूरा देखें –
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल खोल लीजिये और उसमे “PM Kisan/पीएम किसान” लिख कर सर्च कर लेना है .
- गूगल वेबसाइट पर सबसे पहले नम्बर पर आपको https://pmkisan.gov.in/ का लिंक दिख रहा होगा , आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है .
- PM Kisan के लिंक पर क्लिक करते ही पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी .
- पीएम किसान के होम पेज पर नीचे में आपको Farmers Corner सेक्शन में ekyc दिख रहा होगा , उस पर क्लिक, कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको अपना आधार संख्या भर देना है , और Search/सर्च पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ नीचे में आधार से लिंक मोबाइल नम्बर को भर देना है , और बगल में लिखा Get Mobile Otp पर क्लिक कर देना है .
- आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर आया हुआ चार अंक के कोड को नीचे बॉक्स में भर देना है , और Submit Otp पर क्लिक कर देना है .
- एकबार पुनः Get Aadhar Otp पर क्लिक कर देना है , आधार से लिंक मोबाइल पर छः अंक का कोड आया होगा .
- नीचे बॉक्स में छः अंक का आया हुआ कोड भर देना है और Submit For Auth पर क्लिक कर देना है .
- इस प्रकार से आपका ekyc सफलतापूर्वक हो जाएगी , और आपकी अगली दो हज़ार की क़िस्त आपके खाते में आ जायेगा .
दोस्तों ये थी हमारी की जानकारी New PM Kisan E Kyc Kaise Kare उम्मीद करता हूँ आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , आज हमने जाना ऑनलाइन पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से, pm kisan e kyc kaise kare mobile se, pm kisan e kyc kaise kare online,pm kisan me e kyc kaise kare,pm kisan ka e kyc kaise kare आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////