Duplicate Driving Licence Kaise Banwaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग पोस्ट की जानकारी में , आजकी जानकारी बहुत ही खास है , अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कही खो गया है या इसकी डेट ख़तम हो गया है और आप अपना दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे है तो आप हमारे आज के पोस्ट Duplicate Driving Licence Kaise Banwaye की जानकारी की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाना है उसके बारे में बिस्तारपूर्वक बताऊंगा , आपसे निवेदन है आप इस दी गयी जानकारी को पूरा जरूर पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे और आप घर बैठे अपने ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर पाएंगे .
Duplicate Driving Licence Kaise Banega ?
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनेगा : दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है , तो आप सड़कों पर वाहन नहीं चला सकते , अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं , तो आपको भारी जुर्माना का भुगतान करना पड़ सकता है , कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग गलती से अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो देते हैं , जिसके बाद उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है , ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आप कैसे इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं , आइए जानते हैं कैसे हम दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं .
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
दोस्तों जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नया आवेदन करेंगे तब आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा , नीचे में मैंने वह जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट आप सब के लिए उपलब्ध कराया है .
- आपके ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी होनी चाहिए , जो कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है .
- ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने या फिर चोरी होने पर पुलिस द्वारा जारी FIR की कॉपी .
- आपके सरपंच या MLA द्वारा लिखित पत्र जिसमे साफ़-साफ़ लिखा हो की आप का लाइसेंस खो गया है .
- पता प्रमाण के लिए – आधार कार्ड , बिजली बिल , निवास प्रमाण पत्र .
- LLD एप्लीकेशन फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी .
ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें ?
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन : दोस्तों अगर आपका ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, तो आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नया आवेदन करना होगा अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खराब हो गया है, ऐसी स्थिति में भी आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं .
- दोस्तों सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट – “https://parivahan.gov.in/parivahan//en” पर जाना होगा , चाहे तो आप यहाँ से सीधे क्लिक करके परिवहन की वेबसाइट पर जा सकते है .
- परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँचने के बाद इसके होम पेज के ऊपर मेनू में “ऑनलाइन सेवाएं/Online Services” लिखा दिख जायेगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है .
- ऑनलाइन सेवाएं/Online Services के सेक्शन में आपको दुसरे नम्बर पर “ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सेवाएं/Driving Licence Releted Services” लिखा होगा इस पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको आप जिस राज्य के निवासी है उसको दिए गए लिस्ट में से अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है .
- आपके सामने नया पेज खुल गया होगा , नीचे में से आपको “Apply For Duplicate DL” ले आइकॉन पर क्लिक कर देना है .
- Continue पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आप को अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करनी होगीं .
- इसके बाद नीचे में “Get DL Details” पर क्लिक कर देना है , अब आप के सामने आप के ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी खुल कर आ जाएगी .
- Confirmed that the above Driving Licence details are mine :- इसमें आप “YES” सेलेक्ट करें .
- Category of the Driving Licence Holder:- अगर आप के लाइसेंस की कोई अन्य श्रेणी है तो आप उसे सेलेक्ट करें, अन्यथा “General” सेलेक्ट कर सकते हैं .
- RTO :- इसमें आप अपने क्षेत्र के RTO office का नाम सेलेक्ट करें , और अपनी जानकारी को चेक करके “Proceed” पर क्लिक कर देना हैं .
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस डाक के द्वारा आप तक पहुँचाया जा सके इसके लिए आपको एक बार वेरीफाई कर लेना है , और अपने Permanent Address और Present Address एक ही है तो “Same as Permanent Address” पर क्लिक कर देना हैं .
- Continue पर क्लिक करने के बाद “Select the Required DL Services” का पेज ओपन हो जायेगा , इसमें आपको Replacement of DL को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक कर देना है .
- आपके सामने “Services” का नया पेज ओपन हुआ होगा इसमें आप पहले आइकॉन पर क्लिक करके दिया गया कैप्चा दर्ज करें और Submit पर क्लिक देना है .
- अब आप “Print Acknowledgement” पर क्लिक करें और “Save” पर क्लिक करके PDF फाइल में डाउनलोड कर लीजिये , और Next पर क्लिक कर दें .
- आगे आप अपना डाक्यूमेंट्स – आधार कार्ड/LLD/FIR कॉपी को अपलोड कर देंना है .
- अंत में आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फीस जमा करना होगा , इस तरह से आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बन जायेगा और पंद्रह से पच्चीस दिन में आपके घर पर आ जायेगा .
RTO ऑफिस से ड्राइविंग लाइसेंस बनवायें : दोस्तों डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस या नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाना होगा , जहां से आपका ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया था . इसके बाद वहां RTO ऑफिस में LLD फॉर्म भरकर जमा करना होगा , पते के लिए आधार कार्ड देना होगा , इसके बाद आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा , ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक स्लिप मिल जायेगी उसको आपको अपने पास रख लेना है , अब आपको तीस दिनो तक इसका इंतज़ार करना होगा , स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पर आ जायेगा .
डुप्लीकेट DL के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस ?
दोस्तों ऊपर में हमने आपको अच्छे से बता दिया चाहे वह ऑनलाइन प्रोसेस हो या RTO ऑफिस में जाकर ऑफलाइन ता तरीका हमने दोनों तरीका बता दिया है और साथ में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में क्या क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है उसको भी हमने बताया है , दोस्तो अगर आपका DL खो गया है , चोरी हो गया है , DL की डेट ख़तम हो चुकी है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है , आपका पुराने जैसा ड्राइविंग लाइसेंस पुनः बनकर तैयार हो जायेगा , आपको नीचे में बताये पूरा प्रोसेस को फालो करके अपना DL बनवा सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने स्टेट/राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट/परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा .
- परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सेवाएं पर क्लिक करना होगा .
- यहाँ पर आप अपने पुराने खोये हुए DL का नम्बर और जन्मतिथि को भर कर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा .
- यहां पर आपको अपनी जानकारी देने पड़ेगी इसके बाद आपको LLD फॉर्म भरना पड़ेगा .
- इस फॉर्म को भरने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर प्राप्त करें , बाद में फार्म का स्टेटस देखने का काम करेगा .
- अब आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे जिन्हें आपको अपलोड करना पड़ेगा .
- आप इन डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने RTO ऑफिस में जमा कर सकते हैं .
- सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको पोस्ट के जरिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर के पते पर भेज दिया जायेगा .
- जब तक आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त ना हो जाए तब तक आप फार्म के सिलिप को संभाल कर जरूर रखें .
- अंत में ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी फीस का भगतान करना पड़ेगा .
- अब आपको पच्चीस से तीस दिन का इंतज़ार करना होगा , आपका DL घर पर पहुँच जायेगा .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Duplicate Driving Licence Kaise Banwaye उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आया होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके हमसे कोई भी सवाल पूँछ सकते है हम और हमारी टीम आपके सवाल का जबाब दे देंगा , आज हमने जाना RTO ऑफिस से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवायें,डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें,डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///||धन्यवाद||