Google Account Kaise Delete Karen : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी में आज मै आपको आपके गूगल अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करना है उसके बारे में बिस्तार से जानकारी देने वाला हूँ , आपसे से निवेदन है पोस्ट की जानकारी को पूरा पढ़ें , दोस्तों गूगल अकाउंट गूगल का प्रोडक्ट है जो हम लोग अपने काम के लिए गूगल अकाउंट को बनाते है या फिर जब भी हम कोई नया एंड्राइड मोबाइल खरीदते है तो इस मोबाइल के एप्लीकेशन को चलाने के लिए हमारे गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है और किसी दूर बैठे इंसान को अपने गूगल अकाउंट के माध्यम से फोटो ,विडियो ,कोई डाक्यूमेंट्स आदि इन्टरनेट का प्रयोग करके यह सभी जरूरी दस्तावेज उस तक पंहुचा सकते है .
Google Account / Gmail Account Kaise Delete Karen ?
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ जानकारी गूगल के प्रोडक्ट के बारे में दे डेता हूँ , जीमेल अकाउंट को ही गूगल अकाउंट कहते है और जो हम स्मार्ट मोबाइल चलते है उसमे पड़ा सॉफ्टवेर एंड्राइड भी गूगल का प्रोडक्ट है , लगभग पूरी दुनिया गूगल द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है आपको बता दें Youtube , क्रोम ब्राउज़र ,गूगल मैप ,गूगल प्ले स्टोर ,गूगल ड्राइव , गूगल फोटो ,गूगल कैलंडर आदि बहुत सारे अनगिनत सर्विस मुहिया करवाता है लोग अपने काम के मुताबिक गूगल के हर प्रोडक्ट और सर्विस का उपयोग करता है मानो पूरी दुनिया इसपर निर्भर हो गयी है , और ये अच्छा भी है हमें कोई भी जानकारी चाहिए होता है तो हम सीधे गूगल पर सर्च करके जान लेते है .
मोबाइल में Gmail Account Remove Kaise Kare ?
दोस्तों यह काम आप तभी कर सकते है जब आपका कोई नया या पुराना जीमेल अकाउंट बना होगा , उम्मीद करता हूँ आप सबने अपना गूगल अकाउंट बना लिए होंगे आइये जानते है कैसे डिलीट करना है जीमेल अकाउंट को नीचे मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया है आप इसको फालो करके अपना सफलतापूर्वक गूगल अकाउंट हेशा के लिए डिलीट कर सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल डिवाइस में जीमेल अकाउंट हटाने करने के लिए अपने फोन की ‘Settings’ में जाये .
- इसके बाद आपको Accounts And Backup का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है .
- उसके बात ऊपर में Manage Accounts लिखा मिल जायेगा उसपर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद यहाँ दिए गये उस जीमेल अकाउंट पर टिक करना है जिसको अप हटाना या डिलीट करना चाहते है .
- अब यहाँ पर आपको बड़े अक्षर में Remove Account लिखा मिल जायेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है .
- अगर आपने अपने मोबाइल में किसी प्रकार का पैटर्न लॉक लगाया है जल्दी से उस खोल देना है .
- और अंत में फिर से Remove Account वाले पर क्लिक कर देना है , इस तरह आपके मोबाइल से वह गूगल अकाउंट डिलीट हो जायेगा .
मोबाइल में ऑनलाइन Gmail ID कैसे डिलीट करें ?
दोस्तों मोबाइल में जीमेल आईडी डिलीट करना बहुत ही आसान है ऊपर में हमने सिर्फ आपको मोबाइल से गूगल अकाउंट हटाने के बारे में बताया है , यहाँ पर मै आपको जीमेल से आपके गूगल अकाउंट को कैसे डिलीट करना है के बारे में बताऊंगा , नीचे के प्रोसेस से आप यह काम आसानी से कर सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Gmail एप्प को ओपन कर लेना है , जहाँ पर आपका सभी ईमेल आते है .
- आगे इसके बाद आपको खुले हुए जीमेल एप्प के ऊपर दाहिने तरफ आपका प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आपको Manage Your Google Account वाले पर क्लिक कर देना है .
- यहाँ पर आपको उस जीमेल को सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है .
- उसके बाद आपको कई सारे आप्शन दिखाई दे रहे होंगे जैसे – Home | Personal Info | Data And Privacy | Security | People And Sharing | Payments And Subscriptions .
- दोस्तों इसमें से आपको Data And Privacy पर क्लिक कर देना है और सबसे नीचे आ जाना है .
- यहाँ पर आपको Delete Your Google Account का आप्शन मिल जायेगा आपको एक बार उसपर क्लिक कर देना है .
- आगे आपसे उस जीमेल का पासवर्ड मांगेगा उसको डाल देना है और अगर आप अपने जीमेल आईडी का बैकअप लेना चाहते है तो कोई दुसरा जीमेल आईडी डाल कर Download Data पर क्लिक कर देना है .
- अगर कोई बैकप नहीं लेना है तो बस आपको Delete Gmail पर क्लिक कर देना है आपका तुरंत हमेशा के लिए जीमेल अकाउंट डिलीट हो जायेगा .
कंप्यूटर या लैपटॉप में जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें ?
दोस्तों ऊपर में हमने आपको मोबाइल में जीमेल को डिलीट करने का प्रोसेस बताया , आगे के नए जानकारी में मै आपको लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे जीमेल अकाउंट डिलीट करना है उसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ सारे प्रोसेस को फालो करके आप आसानी से अपने जीमेल आईडी को परमानेंटली डिलीट कर सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल ओपन कर लेना है और दाहिने तरफ सबसे ऊपर में Gmail लिखा होगा उसपर क्लिक कर देना है .
- या फिर आप अपने किसी वेब ब्राउज़र में accounts.google.com लिख कर सर्च कर सकते है , दिए गये पहले लिंक पर क्लिक करके Gmail लॉग इन पेज पर पहुँच सकते है .
- इसके बाद लॉग इन पेज में आपको अपने जीमेल / ईमेल आईडी को डालना है और दिए गए Next बटन पर क्लिक करना है .
- इसके बाद आगे आपको जीमेल / ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल देना है और Next बटन पर क्लिक करना है इस तरह से आप अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन हो जायेंगे .
- इसके बाद आपको बाये तरफ एक लिस्ट मिल जायेगा जिसमे – Home , Personal Info , Data And Privacy , Security , People And Sharing , Payments And Subscriptions लिखा होगा .
- आपको Data And Privacy पर क्लिक कर देना है और सबसे नीचे आ जाना है .
- यहाँ आपको ‘More Options’ के नाम से एक सेक्शन मिलेगा, जिसके ठीक नीचे आपको दो ऑप्शन दिए गए है उनमें से दुसरे ‘Delete Your Google Account’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपसे आपके अकाउंट में ‘Sign In’ करने के लिए कहा जाएगा, तो इसमें अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से साइन इन कर लेना है .
- यदि आपके जीमेल अकाउंट में कोई महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे आप नहीं हटाना चाहते है तो उसके लिए ‘Download Data’ ऑप्शन पर क्लिक करें या Gmail के आगे दिए गए ‘Trash’ के आइकन पर क्लिक कर दें .
- अब ‘Delete Gmail’ पर क्लिक करके ‘Done’ पर क्लिक कर दीजिये , जैसे ही आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे, आपका Gmail Account Permanently Delete हो जायेगा .
दुबारा नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ?
दोस्तों अब तक तो आपको गूगल Account के विषय में सभी जानकारी मिल गयी होगी लेकिन चलिए अब जानते हैं की आखिर अपने लिए नया अकाउंट कैसे बना सकते है .
- दोस्तों जीमेल आईडी या जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल ओपन करना होगा .
- गूगल ओपन होने के बाद ऊपर में दिए गये Sign बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको नीचे Create Account लिखा मिल जायेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है .
- यहाँ पर आपको तीन आप्शन दिखाई देगा जैसे – For Myself , For Mychild और To Manage My Busuness मे से कोई एक आप्शन पर क्लिक कर देना है .
- उदाहरण के लिए मैं For Myself पर क्लिक कर डेता हूँ आगे खुले हुए पेज में अपना नाम , जिस नाम से जीमेल आईडी बनाना है उसको ,नया पासवर्ड डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है .
- आगे की जानकारी में अपना मोबाइल नम्बर , जन्मतिथि ,जेन्डर भर कर Next पर क्लिक कर देना है .
- आपको तुरंत अपने मोबाइल नम्बर को गूगल से वेरीफाई कर लेना है , next पर क्लिक करते ही आपके नम्बर पर OTP आ जायेगा .
- आगे आपको सभी जगह Skip बटन पर क्लिक करते जाना है , इस तरफ से आपका जीमेल अकाउंट आसानी से बन जायेगा .
- बाद में अपने जीमेल आईडी और नए पासवर्ड से लॉग इन करके अपनी पूरी जानकारी आराम से भर सकते है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Google Account Kaise Delete Karen” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी अगर आपके मन ,में कोई सवाल या फिर कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करें , आज हमने जाना ,Gmail Account Kaise Delete Kare,नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाये,कंप्यूटर या लैपटॉप में जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें,मोबाइल में ऑनलाइन Gmail ID कैसे डिलीट करें,मोबाइल में Gmail Account Remove Kaise Kare आपका अपना साथी www.pleaseindia.com||धन्यवाद||