Voter id Se Mobile Number kaise Link kare – नम्बर कैसे जोड़े वोटर id में

Voter id Se Mobile Number kaise Link kare : दोस्तों स्वागत है आपके अपने प्रिय वेबसाइट Pleaseindia में आज हम लोग जानेगे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करने या मोबाइल नम्बर जोड़ने के बारे में आपसे अनुरोध है आप इस पोस्ट की जानकारी Voter id Se Mobile Number kaise Link kare को शुरू से अंत तक जरूर पड़ेंगे तभी आपको पूरा प्रोसेस Voter id Se Mobile Number kaise Link kare को अच्छे से समझ पाएंगे , और अभी तक आपने अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दे से बनवा ले , अप यह सभी काम घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से खुद ही कर सकते है .

ऑनलाइन वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े
ऑनलाइन वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े

मोबाइल नम्बर कैसे लिंक करे वोटर आईडी कार्ड से ?

Voter id Card me Mobile Number Link Kaise Kare : यदि आप भी चाहते है  अपने Voter id Card मे मोबाईल नम्बर को लिंक करना बहुत ही आसान है , और यदि आपको नही पता है कि वोटर आईडी को मोबाइल नम्बर से कैसे कर सकते है तो आज का हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम आपको पूरे विस्तार से voter id card me mobile number link kaise kare की जानकारी प्रदान करेगे , आपको बता दे यह प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से होता है और साथ में इसका मोबाइल एप्प भी है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा , जिसके माध्यम से वोटर आईडी को मोबाइल नम्बर से कैसे कर सकते है .

Voter Helpline App क्या है और इसका काम क्या है ?

Voter Helpline App : दोस्तों आपको बता दे यह Voter Helpline App भारत सरकार द्वारा चलाया गया है जिससे सभी वोटर धारक को अपने वोटर आईडी कार्ड में आधार ,मोबाइल नम्बर ,पता ,नाम ,पिता का नाम,फोटो आदि सभी जानकारी को सही कर सके और अपना वोटर कार्ड अच्छे से डाउनलोड भी कर सके , यह Voter Helpline App भारत के निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा चलाया जाता है , इसका उपयोग सभी लोग कर सकते है और यह बिलकुल फ्री सेवा है , इसके माध्यम से आप घर बैठे ही नया वोटर आईडी कार्ड बना सकते है किसी भी व्यक्ति का और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का , आइये जानते है Voter Helpline App की मदद से मोबाइल नम्बर लिंक करना .

मोबाइल एप्प से कैसे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करते है ?

आइए जानते है कि आप अपने आप Voter Helpline App की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाईल नम्बर को लिंक कैसे कर सकते है , पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • voter id card me mobile number link करने के लिए सबसे पहले आपको Play store से Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा ।
  • इस प्रकार आप के सामने कुछ इस प्रकार का होम -पेज खुलेगा जिसमे आप से एक मोबाईल नंबर मांगा जाएगा आपको वही मोबाईल नंंबर देना होगा जिसे आप लिंक करना चाहते है ।
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
  • इस के बाद आपको अपना voter id card नंबर को ध्यान से सही -सही भऱना होगा । 
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
  • आप सभी का voter id Card Details दिखेगा आपके इस के ध्यान से चेक करना होगा और Next पर क्लिक करना होगा ।
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा ।
  • इस प्रकार आपके सामने लिस्ट मे बहुत सारे विक्लप मिलेगा लेकिन आपको मोबाईल नंबर को अपडे़ट करना है तो आपको दुसरे विक्लप पर ही क्लिक करना होगा ।
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
  • और अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा और आपको अपना मोबाईल नंबर भऱना होगा वही किसे आप पहले ही इस ऐप मे दिेय है।
  • अंत में अब आपको Done पर क्लिक करना होगा और इसका एक प्रिंट आउट कर लेना होगा ।
  • इस प्रकार आपका वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर लिंक हो जायेगा .
  • और आप सभी का voter id Card अपडे़ट होने मे 12-15 दिन लग सकता है ।
ऑनलाइन वेबसाइट से वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े ?

वोटर पोर्टल से मोबाइल लिंक करना : दोस्तों ऊपर की जानकारी में हमने आपको बताया की Voter Helpline App की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाईल नम्बर को लिंक कैसे कर सकते है , आइये जानते है – voterportal.eci.gov.in से कैसे वोटर कार्ड में अपना मोबाइल नम्बर जोड़ सकते है स्टेप बाई स्टेप –

  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट – https://voterportal.eci.gov.in/ पर आ जाना है .
  • चाहे तो आप यहीं पर क्लिक करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है .
ऑनलाइन वेबसाइट से वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े
ऑनलाइन वेबसाइट से वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े
  • इसके बाद आपको इस पर अपना एक अकाउंट या खाता बनाना होगा जो की एक दम सरल और फ्री है .
  • अगर आपका इसपर पहले से अकाउंट बना है तो आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन हो जाना है .
  • इसके बाद नीचे में आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे , लेकिन आपको सिर्फ Correction in Voter ID वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको नीचे में Let’s Start लिखा मिल जायेगा आपको इसपर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको दुसरे वाले आप्शन “YES I Have Voter ID Number” वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • नीचे दिए गया बॉक्स में अपना वोटर आईडी या EPIC NO. डाल देना है और Fetch Details पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपकी डिटेल्स सर्च करेगा और नीचे में प्रोसीड / PROCEED बटन लिखा मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपकी साड़ी जानकारी खुल कर आ जायेगी आपको Save & Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपके सामने चार विकल्प दिखाई दे रहा होगा आपको दुसरे नम्बर पर टिक कर देना है , और Save & Continue पर क्लिक कर देना है .
एप्प से कैसे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करते है
एप्प से कैसे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करते है
  • दुबारा आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई दे रहा होगा लेकिन आपको सबसे नीचे Mobile NO Correction वाले पर क्लिक कर देना है . और Save & Continue पर क्लिक कर देना है .
मोबाइल एप्प से कैसे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
मोबाइल एप्प से कैसे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक
  • आगे अगर आपके पास आधार है तो पहले पर टिक करके आधार नबर डाल सकता है अन्यथा आपको नीचे में Save & Continue पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको Place के आगे अपने ग्राम का नाम और Name Of The Applicant के आगे आपका नाम बार कर Save & Continue पर क्लिक कर देना है .
  • आगे अंतमें एक फॉर्म 8 खुल कर आएगा आपको इसमें कुछ नहीं करना है सबसे नीचे में submit वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन भर जायेगा .
  • आपके मोबाइल नम्बर पर एक massage आया होगा उसमे एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर लिखा होगा उसको आप अपने पास रख्र है क्योंकि इसका उपयोग एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के काम में आता है .
  • इस तरह से आप जान गये होंगे की वेबसाइट के माध्यम से कैसे वोटर आईडी में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है .
वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर लिंक का स्टेटस कैसे देखें ?

दोस्तों ऊपर में हमने आपको दो तरीके से मोबाइल नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करने का तरिका बताया है उम्मीद करता हूँ आपने अच्छे से सिख लिया होगा , आइये अब जानते है की वोटर आइडी को मोबाइल नम्बर लिंक स्टेटस चेक करने का की लिंक हुआ है या नहीं या फिर हमारा फॉर्म किस लेवल पर पहुंचा है .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको रास्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल या NVSP पर जाना होगा , या आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके सीधे NVSP पर पहुँच सकते है .
  • रास्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल या NVSP पर पहुंचे के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा .
  • आपके सामने इसके डैशबोर्ड पर बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे , आपको सबसे नीचे Track Application Status लिखा मिल जायेगा .
  • आपको Track Application Status वाले बटन पर क्लिक कर देना है . आगे आपको अपना राज्य का नाम और रेफरेंस नम्बर भर देंना है .
ऑनलाइन वेबसाइट से वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े
ऑनलाइन वेबसाइट से वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े
  • राज्य का नाम और रेफरेंस नम्बर भरने के बाद आपको Track Status वाले बटन पर क्लिक कर देना है आपका स्टेटस पता चल जायेगा .
  • इस तरह से आप अपने वोटर आइडी को मोबाइल नम्बर लिंक स्टेटस का पता बड़े आसानी से लगा सकते है .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , अगर इस पोस्ट में कोई चीज समझी में न आया हो या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है हम जल्दे से आपके सवालो का उत्तर देना का प्रयास करेंगे . आज हमने जाना Voter id Se Mobile Number kaise Link kare,वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर लिंक का स्टेटस कैसे देखें,ऑनलाइन वेबसाइट से वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े,मोबाइल एप्प से कैसे वोटर आईडी में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करते है,मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े वोटर आईडी से .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!