5 WhatsApp New Features Launch : हेल्लो दोस्तों स्वागत करता हूँ आज के नए पोस्ट “5 WhatsApp New Features Launch” की जानकारी में , आज हम लोग पांच ऐसे नए व्हाट्सएप फीचर के बारे ने जानने वाले है जिनकी आप कल्पना नहीं कर सकते है , व्हात्सप्प आये दिन कुछ न कुछ व्हाट्सएप एप्लीकेशन में परिवर्तन करता रहता है , आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन या फिर एप्पल फ़ोन में इस एप्प का प्रयोग जरूर करते होंगे , इस समय व्हाट्सएप अपने एप्प को लेकर काफी चर्चा में है , क्योंकि सभी व्हाट्सएप उपयोग करने वाले कहीं न कहीं अपने चैट , मैसेज , विडियो काल , वोइस कॉल को छुपाना चाहता है , इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर व्हाट्सएप टीम ने अपने यूजर के लिए बहुत ही बढ़िया प्राइवेसी , सिक्यूरिटी को अपडेट किया है , जिससे किसी भी तरीका का यूजर को नुक्सान न हो , आइये जानते है क्या है वह पांच नए व्हाट्सएप फीचर ।
WhatsApp कौन कौन से New Features ला रहा है ?
दोस्तों इस वर्तमान समय में हर किसी के पास मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टाल होगा और अपने मित्र , परिवार , रिश्तेदार , गर्ल फ्रेंड आदि बहुत लोगों से इस व्हात्सप्प एप्प के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज , विडियो कॉल , वोइस कॉल से बात करते होंगे , अभी इस माह में सभी व्हात्सप्प उपयोगकर्ता को पांच नए फीचर देखने को मिल जायेगा , यह फीचर व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स , व्हाट्सएप बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध हैं , आगे भविष्य में सभी व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर यह नया फीचर देखने को मिलेगा . व्हाट्सएप प्रीमियम फीचर पर भी काम कर रहा है , ताकि चुनिंदा प्लान पर प्रीमियम फीचर पेश किया जा सके ।
- व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को एडिट करना .
- व्हाट्सएप ग्रुप में ज्यादा लोगों को जुड़ने की सीमा 1024 तक .
- व्हाट्सएप पर कोई भी डाक्यूमेंट्स भेजने के समय कैप्शन लगाना .
- व्हाट्सएप पर कोई आपके चैट या फोटो का स्क्रीन शॉट न ले ब्लाक फीचर .
- व्हाट्सएप प्रीमियम फीचर .
व्हात्सप्प पर भेजे गए मैसेज को एडिट कैसे करें ?
Edit Messages After Sending : दोस्तों व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स को एक समय सीमा के भीतर संदेश भेजने के बाद उन्हें संपादित या एडिट करने की अनुमति देगा, WabetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp फिलहाल ट्विटर की तरह ही एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स को मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकता है। नई सुविधा के मिताबिक भेजे गए संदेशों के लिए चैट में एक ‘edit level’ भी दिखायी देगा , हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भेजे गए संदेश को दोबारा send किया जा सकता है या नहीं हालाँकि, यह सुविधा अभी विकास के अधीन है और जल्द ही बीटा परीक्षण के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा ।
व्हाट्सएप ग्रुप में ज्यादा लोगों को जुड़ने की सीमा कैसे बढाएं ?
WhatsApp Group Participants Limit Upto 1024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है व्हात्सप्प आये दिन कुछ न कुछ अपने यूजर के लिए नए नए फीचर लता रहता है , WhatsApp फिर से पार्टिसिपेंट्स की लिमिट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। वर्तमान में इसकी सीमा 512 सदस्यों के लिए निर्धारित है , लेकिन जल्द ही मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को एक समूह में 1,024 सदस्यों को जोड़ने की अनुमति मिल जाएगी। यह फीचर इस हफ्ते तक एंड्रॉइड और आईओएस व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा ग्रुप के लिए उपलब्ध होगा , विशेष रूप से, यह फीचर व्हाट्सएप को अपने कॉम्पिटिटर टेलीग्राम को बढ़त देने की अनुमति देगा जो वर्तमान में दो लाख सदस्यों तक ग्रुप चैट की अनुमति देता है।
व्हाट्सएप पर कोई भी डाक्यूमेंट्स भेजने के समय कैप्शन कैसे लगायें ?
Document Sharing With Caption : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में बताया कि व्हात्सप्प आये दिन अपडेट लता रहता है , इसी कड़ी में व्हाट्सएप अपने यूजर्स को कैप्शन के साथ फोटो, वीडियो और जीआईएफ भेजने की अनुमति देता है। लेकिन जल्द ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स प्लेटफॉर्म पर एक नया अपडेट देखने को मिलेगा जिससे यूजर्स कैप्शन के साथ अपने दस्तावेज भेज सकेंगे। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को सर्च विकल्प का उपयोग करके चैट में प्राप्त या भेजे गए किसी भी दस्तावेज़ को खोजने में भी मदद करेगी। यह सुविधा अभी विकास के अधीन है और जल्द ही बीटा परीक्षण के लिए जारी की जाएगी।
व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट ब्लाक फीचर कैसे इनेबल करें ?
Screenshot Blocking Feature On Whatsapp : व्हात्सप्प एप्प में आये दिन अपडेट आता रहता है , इसी कड़ी में WhatsApp आखिरकार यूजर्स के लिए बेहद जरूरी फीचर को लागू कर रहा है। सुरक्षा में सुधार और उपयोगकर्ता की गोपनीयता बढ़ाने के लिए , व्हात्सप्प प्लेटफ़ॉर्म अब उपयोगकर्ताओं को सभी मीडिया “एक बार देखें” फ़ोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट लेने से प्रतिबंधित करेगा। यह सुविधा वर्तमान में कुछ एंड्रॉइड व्हात्सप्प बीटा वर्शन के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी लोगों के लिए इस नए व्हात्सप्प फीचर को इनेबल कर दिया जायेगा ।
मोबाइल में व्हाट्सएप प्रीमियम फीचर कैसे लें ?
WhatsApp Premium Subscription : दोस्तों WhatsApp Messenger और WhatsApp Business उपयोगकर्ता के लिए एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की योजना बना रहा है। इस सुविधा की मदद से, अपने व्यवसाय में नए उपकरणों को लिंक करते समय बेहतर पहुंच और सुधार के लिए उन्नत भुगतान सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। WhatsApp Premium एक वैकल्पिक योजना है जो चुनिंदा व्यावसायिक खातों के लिए उपलब्ध है। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बीटा यूजर्स व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर बिजनेस के लिए व्हाट्सएप प्रीमियम फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “5 WhatsApp New Features Launch” उम्मीद करता हूँ आपको यह अपडेट अच्छा लगा होगा , व्हाट्सएप यूजर के लिए यह अपडेट जल्द आपको देखने को मिल जायेगा , इसके लिए आपको जल्द से अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना है , इस पोस्ट से सम्बंधित अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके पूँछ सकते है आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////