Shorts Monetization Kaise Kare – यूट्यूब शॉर्ट्स

 यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कैसे करें?
यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कैसे करें?

Shorts Monetization Kaise Kare : हेल्लो दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने पे बिश्वास करते है और अगर आप ऑनलाइन खूब सारा पैसा कमाना चाहते है तो आप के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका Youtube पर एक शोर्ट चैनल बनाकर उसपर रोजना तीन या चार विडिओ डाल कर यह काम कर सकते है और Youtube की नयी पालिसी 2023 के मुताबिक एक हजार Subscriber और दस मिलियन व्यूज 90 दिन के अन्दर पूरा करना होता है , अगर आप ऐसा करते है तो आप की कमाई शुरू हो जाती है इसी को Youtube की भाषा में Shorts Monetization कहते है , आइये जानते है इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से .

Youtube Shorts Channel Kaise Banaye ?

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कैसे करें की जानकारी थोडा आगे के स्टेप्स में देने वाला हूँ , सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब पर एक चैनल बना लेना है , यूट्यूब पर दो तरह के चैनल बना सकते है , एक तो जो लोग यूट्यूब चैनल पर लम्बे समय की विडियो डालते है उनके लिए और दूसरा उनके लिए जो लोग कम समय जैसे – 15 Seconds – 59 Seconds की विडिओ अपने चैनल पर अपलोड करते है , दोस्तों मेरा मानना है आप दुसरे वाला चैनल जिसको यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल कहते है उसको बना लेना है . यूट्यूब पर शॉर्ट्स चैनल और लॉन्ग चैनल बनाने का एक ही तरीका है जो हम नीचे के स्टेप्स में जानेंगे .

Shorts Channel बनाने का पूरा प्रोसेस क्या है ?

दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है आप यह काम अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कर सकते है , यूट्यूब चैनल बनाने में आपको पांच मिनट का समय लगेगा , दोस्तों इसमें सिर्फ और सिर्फ आपकी एक जीमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी , आइये जानते है यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल कैसे बनाते है .

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब एप्प को ओपन करना है , जिसपर आप रोजाना विडियो देखते हो .
  2. यूट्यूब एप्प को open होते ही ऊपर में दाहिने साइड पर Sign in लिखा होगा ,उस आइकॉन पर आपको क्लिक कर देना है .
  3. आगे के पेज में आपसे आपका जीमेल आईडी भर देना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है .
  4. इसके आगे तुरंत बाद वाले बॉक्स में जो जीमेल आईडी डाले है उसका पासवर्ड डाल कर Next के बटन पर क्लिक कर देना है .
  5. अब यहाँ पर आपका यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बन गया है .
  6. आगे यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल में कुछ सेटिंग करने के लिए ऊपर में दाहिने साइड पर जहाँ Sign in लिखा था वहां पर अब आपके जीमेल आईडी का नाम या उसपर लग कोई फोटो दिखा रहा होगा ,उसपर  क्लिक कर देना है .
  7. आगे के स्टेप्स में आपको सिर्फ Your Channel वाले पर क्लिक कर देना है , और
  8. आगे के स्टेप्स में दाहिने तरफ आपको सिर्फ Customize Channel वाले पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है .
  9. इस जगह पर आप अपने चैनल का नाम , चैनल का लोगो , चैनल के बारे लिखना , चैनल का वॉटरमार्क , चैनल का बैनर आदि की सेटिंग्स यहाँ से कर लेना है .
  10. इस तरह से आपका चैनल 100% बनकर तैयार हो जाता है , इसके बाद अब आपको विडियो बनाकर डालना है .

यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर विडियो कैसे बनाये ?

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर विडियो बनाने के लिए आपको अपने यूट्यूब एप्प को ओपन कर लेना है और सबसे पहले आपको आपसे यह सवाल करना है की मुझे कौन से विडियो डालनी चाहिये की लोग ज्यादा से ज्यादा देखें , उसके बाद आपको यूट्यूब एप्प में नीचे प्लस + का आइकॉन बना होगा उसपर क्लिक कर देना है और अपनी विडियो को यहाँ पर अपलोड कर देना है , यह काम आपको लगन से और थोडा धैर्य रख कर काम करना होगा , आप बहुत जल्दी यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल  पर फेमस हो जायेंगे और धीरे धीरे आपके Subscriber और व्यूज भी बढ़ने लगेंगे . और चाहे तो आप किसी भी पहले से बनी विडियो पर विडियो बना सकते है .

Youtube Shorts Monetization Kaise Kare ?

Shorts Monetization Kaise Kare : दोस्तों ऊपर में हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाने से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल परविडियो कैसे बनाना है सब कुछ बता दिया है और जो महत्वपूर्ण बाद है इससे सम्बंधित उसको आपको अपने चैनल के लिए करना होगा जैसे – Youtube Shorts को मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शॉर्ट्स चैनल पर 1k Subscriber को पूरा करना होगा और इसी के साथ अपको 90 दिन के अंदर 10M Views का टारगेट पूरा करना होगा तभी आप अपने शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज कर पाओगे और लाखो में कमाई कर पाओगे . दोस्तों आपको बता दे शॉर्ट्स चैनल पर आप की विडियो बहुत तेज़ी के साथ वायरल होती है आपको 90 दिन से परेशान नहीं होना है हो सकता है आप 30 ही दिन में 1k Subscriber और 10M Views का टारगेट पूरा कर लें .

शॉर्ट्स चैनल से खाते में पैसा कैसे आएगा ?

दोस्तों जैसे आप अपने चैनल पर 1k Subscriber और 10M Views पूरा कर लेंगे तुरंत ही आपके जीमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाता है जिसमे आपसे कहा जाता है की आप एक Adsense पर खाता ओपन कर लीजिये , दोस्तों Adsense गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसपर अकाउंट बनाना बहुत आसान है , इस पर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होती है , और जब आपका 100 डोलर पूरा हो जाता है तो हर माह के 21 तारिख को आपका पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है , पैसा आने में 1 सप्ताह का समय लगता है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Shorts Monetization Kaise Kare उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी आप सभी को बेहद अच्छी लगी होगी , इस जानकारी से सम्बंधित आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है उसमे आप हमसे सवाल पूँछ सकते है , हम और हमारी टीम जल्द ही आपके सवालों का जबाब दे देगी आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / जानकारी और लोगों तक पंहुचा सकते है जिसे और लोग भी यह काम कर सके धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!