Online Loan Kaise Le : दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक अपना खुद का अच्छा घर , गाड़ी , बैंक बैलेंस , और जीवन में सुख और शांति हर कोई चाहता है , लेकिन हर किसी के पास ये सब संभव नहीं हो सकता है , आज की पोस्ट Online Loan Kaise Le के मुताबिक आप यह सब चीजों का सपना पूरा कर सकते है , दोस्तों मै कोई लोटरी के बारे में नहीं बता रहा हूँ और ना ही किसी गलत काम के बारे में , अगर आप खुद पर विश्वाश और कठिन परिश्रम करते है तो आपके पास वो सब हासिल कर सकते है जो आप सोचते है , कुछ सपना आप Online Loan लेकर पूरा कर सकते है और बाद में लोन का पैसा धीरे धीरे चूका सकते है .
लोन क्या है और Online Loan Kaise Le ?
लोन क्या है : दोस्तों लोन कोई नयी जानकारी नहीं है जिसके बारे में आपको विस्तार से बताने की आवश्यकता है लेकिन हां आपको मै आज के पोस्ट में बहुत से ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप घी बैठे ही आपको लोन मिल जायेगा , आपको किसी भी बैंक में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी , आज का समय डिजिटल है आप सब जानते ही होंगे सब के पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन तो होगा ही और आप बहुत से काम अपने स्मार्ट एंड्राइड , आई फ़ोन से करते भी होंगे जैसे – किसी को पैसा भेजना , मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल का भुगतान , और भी बहुत सारे काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से करते ही होंगे , इसी प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम से लोन भी ले सकते है .
ऑनलाइन लोन कितने प्रकार के दिए जाते हैं ?
दोस्तों अगर बात करे भारत में लोन कितने प्रकार के दिए जाते हैं तो आप यह जान कर खुस हो जायेंगे की हमारे पास सरकार या बैंक के द्वारा सभी भारतीय नागरिको के लिए कितना सारा आप्शन है जिसको जिस प्रकार का लोन चाहिए वह ले सकता है और अपनी जरूरत को पूरा कर सकता है , आइये जानते है ऑनलाइन लोन कितने प्रकार से मिलता है .
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan Against Securities)
- प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
- होम लोन (Home Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan)
- वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)
- कॉर्पोरेट लोन (कॉर्पोरेट Loan)
लोन देने वाले मोबाइल एप्प कौन कौन से है ?
Loan Dene Wale App Kaun Kaun se Hain : दोस्तों अगर बात करें लोन देने वाले एप्प की तो आपको बहुत सरे मोबाइल एप्प मिल जायेंगे जो की लों देने का दावा करते है लेकिन वो आपको लोन दे नहीं पाते है , अगर देंगे भी तो आपके जरूरत के हिसाब से जितना चाहिए उतना लोन नहीं मिल पता है , मै आपको बहुत ही बेहतरीन एप्प के बारे में नीचे लिस्ट में बताया हूँ जो आपको तुरंत मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई करके केवल 500 से 50,000 तक तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं .
- IndusInd Bank
- PaySense
- Money Tap
- Dhani
- Nira
- CASHe
- Home Credit
- PayMe India
- India Lends
- Navi
मनीटैप क्रेडिट लाइन ऐप से लोन कैसे मिलता है पूरा प्रोसेस ?
Moneytap Se Loan Kaise Le : दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा लोगों को ऑनलाइन माध्यम से या अपने मनीटैप क्रेडिट लाइन एप्प से लोन देने वाला बन गया है , इस्नका दावा है कि आप मनीटैप से एक बार में पांच लाख तक का लोन ले सकते है , आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से मनीटैप क्रेडिट लाइन ऐप डाउनलोड करना होगा .
- मनीटैप क्रेडिट लाइन ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा .
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना पैन कार्ड , उम्र , व्यावसाय , कितना कमाते है , शहर का नाम आदि का विवरण भर देना है .
- आपके भरे गए जानकारी के मुताबिक सारे पेपर चेक होगा उसके बाद KYC के लिए आपसे भरे गए डाक्यूमेंट्स को माँगा जायेगा .
- एक बार जब आपको अंतिम स्वीकृति मिल जाती है तो आपको कैश या कार्ड के माध्यम से पैसा मिल जाता है .
- एक टैप के साथ एप्लिकेशन से 2-36 महीने की फ्लेक्सिबल ईएमआई में अपनी उधार ली गई राशि को चुका सकते है .
- अपने मनीटैप खाते के माध्यम से अपने सभी लेन-देन और विवरण, ईएमआई और उपलब्ध क्रेडिट सीमा का ट्रैक कर सकते है .
इस तरह से आपको करना है अगर ऐसे करते है तो आपको लोन पक्का मिल जायेगा , किसी भी प्रकार की जानकारी किसी और के साथ साझा न करे , इसका दुरूपयोग हो सकता है .
उत्कर्ष बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?
दोस्तों यह अभी नया नया बैंक है जिसके माध्यम से काफी सारे लोग लोन ले रहे है , अब तो लोग गाँव गाँव में जाकर लोन उत्कर्ष बैंक से सभी को पर्सनल लोन मुहिया करा रहे है , इसमें सिर्फ दो प्रतिशत का व्याज देना होता है , और बहुत है जल्दी लोन मिल जाता है , इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लोन ले सकते है .
ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके लोन प्राप्त करना :-
- आवेदक को उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
- आवेदक को पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर सभी जानकारी पढ़कर फिर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है .
- आवेदक को पूछी गई जानकारी उपलब्ध करवानी है और सबमिट कर देना है .
- इसके अलावा आवेदक बैंक को मेल भी कर सकता है .
- आवेदक को बैंक प्रतिनिधि के द्वारा संपर्क किया जायेगा एवं आवेदक की जरुरत एवं प्रोफाइल को समझकर लोन स्वीकृत किया जायेगा .
- किसी भी जानकारी के लिए आप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर – 1800 3010 0111 (टोल-फ्री) पर पता कर सकते है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , इस जानकारी से सम्बंधित अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , हम और हमारी टीम आपके सवालों के जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए आप इसे व्हात्सप्प ,टेलीग्राम पर साझा कर सकते है .