UP Scholarship 2023 Payment Kaise Dekhe : उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे सभी छात्र और छात्रा आप सबने अपने अपने UP Scholarship 2023 के लिए आवेदन कर चुके होंगे , आप सबका स्कालरशिप की स्तिथि की जांच हो रही है और आप सभी लोग यूपी स्कालरशिप 2023 में पेमेंट का इंतज़ार कर रहे होंगे , आप सभी उत्तर प्रदेश में अध्यनरत छात्र / छात्रा का UP Scholarship 2023 का पेमेंट इस जनवरी माह में आना शुरू हो जायेगा और यह भुगतान जनवरी से लेकर अप्रैल तक आता है , आपको अपने यूपी स्कालरशिप 2023 आवेदान फॉर्म की स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए और अपने UP Scholarship 2023 Payment की स्थिति की भी जाँच जल्दी से कर लेनी चाहिए .
UP Scholarship 2023 Ka Payment Kaise Dekhe ?
उत्तर प्रदेश राज्य में जितने भी छात्र और छात्रा अध्यन कर रहे है उन सभी का यूपी स्कालरशिप 2023 का भुगतान जल्द से जल्द होने वाला है , आप सभी छात्र और छात्रा को सबसे पहले अपने आवेदन की स्थिति की जांच के बाद अगर कोई गलती होती है तो अपने विद्यालय , महाविद्यालय में संपर्क करके गलती को सुधार करवा लेना है अन्यथा की स्थिति में छात्र या छात्रा उसके जम्मेदार होंगे , यूपी स्कालरशिप 2023 में इस वर्तमान समय में कुल छात्र या छात्रा 7438416 है जिनको अबकी बार UP Scholarship 2023 में भुगतान किया जाएगा . इसमें 9-10 , 11-12 , ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र / छात्रा सामिल है .
UP Scholarship 2023 आवेदन का स्टेटस कैसे देखें ?
आप सभी छात्र और छात्रा को सबसे पहले आवेदन भरने की लास्ट डेट के बाद अपने अपने UP Scholarship 2023 के आवेदन फॉर्म को जल्दी से चेक करना चाहिए , नीचे में आसान से स्टेप्स में मेरे द्वारा बताये गए तरीको से आप अपने UP Scholarship 2023 आवेदन फार्म की स्थिति की जांच कर सकते है .
- सबसे पहले UP स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- अब होमपेज पर Menu में “Status” लिखा मिल जायेगा उसपर क्लिक कर देना है .
- दिए गए लिस्ट में जिस वर्ष की स्कालरशिप की स्थिति चेक करना चाहते है उस वर्ष पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको आवेदक का “Registration Number” और “Date of Birth” दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक कर देना है .
- आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status 2023 आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी .
- इस तरह से आप अपने यूपी स्कालरशिप आवेदन फॉर्म की स्थिति 2023 आसानी से चेक कर पाएंगे .
यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस 2023 कैसे देखें ?
आप सभी छात्र और छात्रा जो उत्तर प्रदेश में अध्यन कर रहे है और अपना उत्तर प्रदेश स्कालरशिप आवेदन फॉर्म 2023 का स्स्टेटस देख चुके है . और उनके यूपी स्कालरशिप 2023 के आवेदन फॉर्म में कोई गड़बड़ी नहीं दिखा रहा है , आपका फॉर्म यदि आपके विद्यालय से , आपके बैंक से और डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिसर (DWO) से वेरीफाई हो गया है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं आपको पक्का यूपी स्कालरशिप 2023 का पेमेंट मिल जायेगा .
- सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट-https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा .
- यहाँ पर आपको दाहिने तरफ बीच में “Dashboard” लिखा होगा उसके नीचे “अपने भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक करें ” दिख रहा होगा .
- आपको “अपने भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक करें” इस पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने PFMS की वेबसाइट ओपन हो जाएगी . जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जा रही होगी .
- आपको यहाँ पर सबसे पहले अपने बैंक का नाम डालना है जिस बैंक में आपका खाता है और UP Scholarship 2023 में आवेदन करते समय भरे थे .
- उसके नीचे “Enter Account Number” में अपना बैंक अकाउंट नम्बर भरना है .
- उसके नीचे “Enter Confirm Account Number” पुनः अपना बैंक अकाउंट नम्बर डाल देना है .
- उसके नीच एक कोड दिख रहा होगा आपको “Word Verification” वाले बॉक्स में भर देना है .
- अंत में वाले पर क्लिक कर देना है .
- आपके बैंक खाते ने रजिस्टर नम्बर पर एक OTP आएगा नीचे के बॉक्स में भर देना है .
- इस तरह से आपका पैसा अगर भेजा गया होगा तुरंत यहाँ पर दिख जायेगा , और अगर नहीं दिख रहा है तो आपको दो तीन दिन बाद पुनः इसी प्रोसेस को फालो करके चेक कर लेना है .
UP Scholarship 2023 में आधार सीडिंग का क्या महत्वपूर्ण भूमिका है ?
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार की यह अहम् और बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है , इसमें सभी UP Scholarship 2023 के पात्र छात्र / छात्रा को सहूलियत मिलेगी मतलब ,पिछले बीते कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश राज्य में छात्रवृत्ति के नाम पर हर विद्यालय , स्कूल , ,महा विद्यालय में लोग फर्जीवाडा कर रहे थे और जिन छात्र और छात्र को उत्तर प्रदेश में अध्यन कर रहे है उनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था . इसलिए यूपी सरकार ने हर छात्र / छात्रा को उनके बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करने को या आधार सीडिंग के लिए कहा है , क्योंकि इसी आधार सीडिंग के माध्यम से हर पात्र छात्र / छात्रा को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे भेजे जायेंगे .
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली हेल्पलाइन नम्बर ?
दोस्तों हर छात्र / छात्रा को एक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी अध्यनरत विद्यार्थियों को सहूलियत दिया गया है , अगर आपको किसी भी प्रकार की स्कालरशिप सम्बंधित होती है तो आप हेड ऑफिस के आला अधिकारी के पास फ़ोन करके अपनी समास्या का समाधान कर सकते है , यह नम्बर टोल फ्री होता है आप यहाँ पर छुट्टी के दिनों को छोड़ कर कल कर सकते है .
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नम्बर –
- अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (Gen) – 9621650064
- अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागउत्तर उ0प्र0 – Toll Free No. 18001805131
- अल्प संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 – Toll Free No. 18001805229 .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , अगर इस पोस्ट के मुताबिक आपका कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करें हम और हमारी टीम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे , आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकते है ताकि किसी भी छात्र /छात्रा को कोई परेशानी न उठानी पड़े .