Facebook Account Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों पूरी दुनिया में अगर बात करे सोशल मीडिया एप्प की तो सबसे ज्यादा प्रचलित और सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला या ये कहें सबसे ज्यादा लोग फेसबुक पर अकाउंट बनाकर एक दुसरे के साथ जुड़े हुए है , और पूरी दुनिया से जुड़कर हर जगह की न्यूज़ विडियो के माध्यम से , पोस्ट के माध्यम से , पेज ग्रुप बनाकर अलग अलग तरीकों से देश दुनिया को देखते रहते है , लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक पर रील्स बनाकर , अपनी विडियो बनाकर , पोस्ट करके पैसे कमाए जाते है , जी हाँ सही बात जैसे इन्त्ग्राम पर रील्स बनाकर और यूट्यूब चैनल पर विडियो डाल कर पैसे कमाए जाते है ठीक उसी प्रकार से इस समय फेसबुक से पैसे कमाए जा रहे है .
Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?
दोस्तों आप सभी जानते है सोशल मीडिया का कितना प्रचलन इस वर्तमान समय में चल गया है , इस समय दिन 24 घंटो में लगभग हर आदमी 5-6 घंटे किसी न किसी सोशल मीडिया एप्प पर अपना समय बिता रहा है . लेकिन कुछ लोग जो जानकार है इसी समय का प्रयोग करके हर सोशल मीडिया से अच्छा खासा पैसे कमा रहे है , अगर आप मेरी पोस्ट इस समय पढ़ रहे है और और आप फेसबुक चलाते है तो आपको बता दें अगर आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो मै नीचे की जानकारी Facebook Account Se Paise Kaise Kamaye में इसकी पूरी जानकारी विस्तार से आपको बताया है .
फेसबुक पर अपना नया अकाउंट कैसे बनाये ?
How To Create Facebook Account : दोस्तों आगे की जानकारी बताने से पहले यदि अभी तक आपने अपना अकाउंट फेसबुक पर नहीं बनाया है तो आप जल्दी से बना लीजिये क्योंकि बिना फेसबुक अक्क्कौन्त बनाये आप इस सोशल मीडिया एप्प फेसबुक से पैसा नहीं कमा पाएंगे , और यदि आपका पहले से आपका फेसबुक पर अकाउंट है तो नीचे में जो मै तरीका बताया हूँ उसके माध्यम से पैस कम सकते है , फेसबुक पर आपका अकाउंट नया हो या पुराना उससे कोई दिक्कत नहीं है , आपको सिर्फ इसपर आपको क्या आता है लोगों को क्या जानकारी देना चाहते है उसकी विडियो बनाकर या पोस्ट लिखकर अपलोड करना होता है .
फेसबुक पर नया अकाउंट कैसे बनाते है ?
How To Create a New Account On Facebook : दोस्तों आइये आपको सबसे पहले फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है उसको सीख लेते है जिससे अगर जिनका फेसबुक पर अकाउंट नहीं बना है जल्दी से बना लें . कृपया नीचे दिए गये प्रोसेस को फालो करके अपना फेसबुक अकाउंट बना लीजिये .
- सबसे पहले आपको अपने किसी ब्राउज़र में गूगल पर फेसबुक लिखकर सर्च करना होगा .
- दिए गये सबसे पहले लिंक – https://www.facebook.com/ पर क्लिक करना होगा .
- फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचने के बाद आपको Log in का पेज दिखाई देगा उसके नीचे Create New Account पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद Sign Up फॉर्म खुल जायेगा उसमे सभी जानकारी जैसे – नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , जन्मतिथि , पासवर्ड भरकर नीचे में Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे आपको मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को OTP के माध्यम से वेरीफाई कर लेना है .
नोट : कृपया जितनी जल्दी हो सके अपना ईमेल या मोबाइल नंबर कन्फ़र्म करें. जब तक आप अपना ईमेल या मोबाइल नंबर कन्फ़र्म नहीं करते, तब तक शायद आप अपने अकाउंट का उपयोग नहीं कर पाएँगे. अगर आप अपने अकाउंट को कन्फ़र्म नहीं करते हैं, तो इसे एक साल की निष्क्रियता के बाद डिलीट किया जा सकता है.
फेसबुक अकाउंट में नया पेज कैसे बनाये ?
How To Create Facebook Page : दोस्तों फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद फेसबुक अकाउंट में एक पेज बनाना होगा , आप अपने नाम से , अपने किसी संस्था के नाम से ,अपनी कंपनी के नाम से , अपने किसी प्रोडक्ट के नाम से आदि के नाम से पेज बना सकते है . फेसबुक पर पेज बनाना जरूरी होता है . आइये जानते है कैसे बना सकते है पूरा प्रोसेस .
- फेसबुक पेज बनाने के लिए आपको अपने फेसबुकअकाउंट में लॉग इन करना होगा .
- फेसबुक बुक अकाउंट लॉग इन होने के बाद आपको नीचे “Page” लिखा मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर दें .
- उसके बाद बाए तरफ + Create New Page लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
- या आप फेसबुक बनाने के लिए इस लिंक – https://hi-in.facebook.com/pages/create/ पर क्लिक करके पेज बना सकते है .
- लिंक ओपन होते ही यहाँ पर आपको अपने बिज़नेस या ब्रांड और कम्युनिटी या सार्वजनिक हस्ती का नाम Page Name (Required) वाले बॉक्स में भर देना है .
- उसके नीचे वाले बॉक्स में अपने बिज़नेस या ब्रांड और कम्युनिटी या सार्वजनिक हस्ती की केटेगरी भर देना है .
- उसके नीचे वाले बॉक्स में बिज़नेस या ब्रांड और कम्युनिटी या सार्वजनिक हस्ती के बारे में थोडा लिख सकते है .
- अंत में नीचे Create Page पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक पेज बन जायेगा .
- अगर आप अपना पेज कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, तो आप अपने पेज की जानकारी, प्रोफ़ाइल फ़ोटो और कवर फ़ोटो जोड़ सकते हैं.
फेसबुक पेज बिज़नेस, ब्रांड, संगठन और सार्वजनिक हस्तियों के लिए होते हैं, ताकि वे अपनी स्टोरीज़ शेयर कर सकें और लोगों से कनेक्ट हो सकें. प्रोफ़ाइल की तरह ही पेज भी स्टोरीज़, ईवेंट और बाकी चीज़ों से कस्टमाइज़ हैं. किसी पेज को पसंद या फ़ॉलो करने वाले लोग फ़ीड में अपडेट पा सकते हैं.
फेसबुक हम सब को पैसे कैसे देता है ?
How To Earm Money From Facebook : दोस्तों फेसबुक पैसे देता कैसे है इसको अच्छे से समझते है , जैसा की हमने बताया की फेसबुक पेज बनाना जरूरी है , अगर आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर है मतलब आप कोई फेमस आदमी है या एक यूट्यूबर है , या आप टिक टोकर है या आप इन्त्ग्राम ग्राम पर फेमस है तो इसका मतलब आपसे लाखों करोडो लोग जुड़े है आप जो भी करते है आपके फैन आपको फेसबुक पर देखते है . जितना विडियो पर व्यूज आता है या पोस्ट को ज्यादा शेयर और पढ़ा जाता है तो बीच में ऐड आते रहते है तो फेसबुक उसी ads का पैसा हम सभी लोग कमाते है . जितना जिसके फालोवर्स उतनी उसकी कमाई होती है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की नयी पोस्ट की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल हो या फिर कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है , उसमे कमेंट करके पूंछ सकते है . आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचना आपकी जिम्मेदारी है ताकि और लोग भी फेसबुक से पैसे कम सके .