
UP Ganna Ka Bhugtan Kaise Check Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी UP Ganna Ka Bhugtan Kaise Check Kare में आज मै आपको उत्तर प्रदेश में गन्ने का पेमेंट कैसे चेक करना है उसके बारे में बताने वाला हूँ , अगर आपका यूपी गन्ना का भुगतान रुका हुआ है या फिर अभी आपने यूपी गन्ने का तौल करा कर अपने यूपी गन्ना पेमेंट का इंतज़ार कर रहे है तो आपको मै बहुत ही आसान तरीके से उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2023 देखने का पूरा प्रोसेस हिंदी में बताने वाला हूँ , आप से अनुरोध करता हूँ आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आप उत्तर प्रदेश राज्य या और भी राज्यों का Ganna Ka Bhugtan Kaise Check Kare को जान पाएंगे .
Ganna Ka Bhugtan Kaise Check Kare ?
यूपी गन्ना भुगतान 2023 चेक करने के तरीके कौन – कौन से है ?
गन्ने का पेमेंट कब तक : दोस्तों आपको बता दे उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य दुसरे राज्यों का गन्ने का पेमेंट चेक करने के सिर्फ दो तरीके है या तो आप ऑनलाइन चेक कर ले या फिर आप ऑफलाइन चेक कर लें , आप अपने सुबिधानुसार जिस माध्यम से चेक करना चाहते है चेक कर सकते है . आइये जानते है कौन – कौन से तरीकों से चेक कर सकते है .
- यूपी गन्ना का भुगतान चेक करने के लिए ऑफलाइन माध्यम जैसे – अपने बैंक जाकर बैंक खाते का बलेंस चेक करके कर सकते है . UP Ganna Parchi Calender Kaise Dekhe – गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
- यूपी गन्ना का भुगतान चेक करने के लिए ऑफलाइन माध्यम जैसे – अपने चीनी मिल पर जाकर चेक कर सकते है .
- यूपी गन्ना का भुगतान चेक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से चीनी मिल की अधिकारिक वेबसाइट – https://upcane.gov.in/ से चेक कर सकते है .
- यूपी गन्ना का भुगतान चेक करने के लिए ऑनलाइन अपने मोबाइल में गन्ना चीनी मिल का एप्प डाउनलोड करके देख सकते है .
यूपी गन्ना का भुगतान चीनी मिल वेबसाइट से कैसे चेक करें ?
गन्ना का पेमेंट वेबसाइट से कैसे पता करें : दोस्तों जैसा की ऊपर में मैंने कई तरीके के बारे में बताया आप उन सभी तरीकों से अपने किसी भी राज्य खास करके उत्तर प्रदेश राज्य के किसान भाई अपने गन्ने का पेमेंट चेक कर पाएंगे , आइये जानते है गन्ना चीनी मिल के अधिकारिक वेबसाइट से गन्ने का भुगतान कैसे पता करते है .
- उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाई आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा .
- गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र ओपन होने के बाद आपको यूआरएल बार या सर्च बार में “caneup” लिख कर सर्च करना होगा . Ganna Parchi Calendar Kaise Nikale – यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023
- आपके सामने सबसे ऊपर में ये लिंक – https://caneup.in/ मिल जाएगी उस पर क्लिक कर देना है .
- लिंक पर क्लिक करते ही चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार खुलकर आ जाएगी .
- आपको खुली हुई वेबसाइट के थोडा नीचे आ जाना है आपको किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे लिखा मिल जायेगा उसके नीचे आंकड़े देखें पर क्लिक कर देना है .
- अब एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको दिया गया कैप्चा कोड बॉक्स में भर कर “View” बटन पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आगे में आपको कुछ जरूरी जानकारी सेलेक्ट कर लेना है .
- जैसे – District : जिला का नाम , Factory : चीनी मिल का नाम , Village : गाँव का नाम , Grower : किसान का नाम भर देना है किसान की पूरी डिटेल्स आ जाएगी .
- अब आपको नीचे में “गन्ना तौल” लिखा मिल जायेगा उस पर क्लिक करते ही आपके गन्ना भुगतान की जानकारी मिल जाएगी .
- पिछले साल का गाने का भुगतान देखने के लिए “गत वर्ष गन्ना तौल” पर क्लिक करने से पता चल जायेगे .
एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन से गन्ना का भुगतान कैसे देखें ?
मोबाइल एप्प से गन्ना का पेमेंट 2023 : दोस्तों अगर आप घर बैठे उत्तर प्रदेश राज्य का गन्ने का पेमेंट देखना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही बेहतरीन उपाय है , आपको अपने एंड्राइड या आईफोन मोबाइल में “ई – गन्ना एप्प” को इस्तेमाल करना होगा , आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस जिसके माध्यम से यूपी गन्ना का भुगतान 2023 देख सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या आइफोन मोबाइल में “ई – गन्ना एप्प” को डाउनलोड करना होगा .
- दोस्तों “ई – गन्ना एप्प” आपको गूगल प्ले स्टोर या आइओएस स्टोर पर फ्री में मिल जायेगा , वहां से डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा .
- “ई – गन्ना एप्प” इंस्टाल होने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे . और
- आप इस एप्प में कुछ जानकारी भर कर जैसे – जिला , चीनी मिल , ग्राम का नाम , किसान का नाम आदि भर कर अपने गन्ने का भुगतान हुआ है या नहीं आसानी से चेक कर सकते है .
- “ई – गन्ना एप्प” आपको चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग – https://caneup.in/ पर भी मिल जाएगी .
गन्ना किसानों का भुगतान 2023 कब तक होगा ?
गन्ना भुगतान ऐप , बजाज चीनी मिल गन्ना भुगतान , गन्ने का पेमेंट कब तक आ गया , UP गन्ना भुगतान , UP Cane Payment Status , गुलरिया चीनी मिल गन्ना भुगतान , धामपुर शुगर मिल का भुगतान , गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति , up canepayment status , up गन्ना भुगतान , गन्ना भुगतान ऐप , बजाज चीनी मिल गन्ना भुगतान , गन्ना पेमेंट कैसे चेक करें , uttarakhand ganna parchi , गन्ने का पेमेंट कब तक आ गया , गन्ना भुगतान समाचार .