Pariksha Pe Charcha 2023 Kya Hai : हेल्लो दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही लाभ प्रद साबित होने वाली है क्योंकि आज हम एक अहम् जानकारी Pariksha Pe Charcha 2023 के बारे में हिंदी में समझने वाले है और यह जानकारी Pariksha Pe Charcha 2023 Kya Hai इसके बारे में बिस्तारपूर्वक समझेंगे , इसके उद्देश्य और इसके फायदे के बारे में पूरी तरह से चर्चा करेंगे , इसके लिए आपको पूरा पोस्ट Pariksha Pe Charcha 2023 Kya Hai को अच्छी तरह से पढना पड़ेगा तभी आप इसके बारीकियों को समझ पाएंगे . खासकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसके बिषय में क्या सोचते है सभी देश वाशियों के लिए और यह कितना महत्वपूर्ण है हम सभी के लिए सबकुछ जानेंगे .
Pariksha Pe Charcha 2023 Kya Hai (परीक्षा पर चर्चा 2023) ?
Pariksha Pe Charcha 2023 : दोस्तों आप सभी जानते है अपने भारत में एक सरकारी नौकरी के लिए कितना सारा मेहनत करना पड़ता है तब भी सभी लोगों को सरकारी कर्मचारी बनाने का मौका नहीं मिल पता है , इस बढ़ती जनसँख्या में सभी को सरकारी नौकरी पाना थोडा मुस्किल है , और जो कुछ नौकरी निकली जाती है उसमे आवेदन करोड़ों में भरे जाते है जिनका सिलेक्शन हो जाता है उनके लिए बहुत अच्छा हो जाता है लेकिन जिनका नहीं हो पाता है उनके लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है , इस Pariksha Pe Charcha 2023 में प्रधानमंत्री ने देश के सभी बिधार्थियों के लिए क्या सोचते है उनके विचार में सभी देश वाशियों के लिए कितना अहम् है उसके बारे में बताया है .
Pariksha Pe Charcha 2023 के लिए PM ने क्या कहा ?
Pariksha Pe Charcha 2023 : इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है और प्रधानमंत्री जी इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए है उन्होंने छात्रों से संवाद भी किया , पीएम मोदी ने छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए खास मंत्र भी दिया . पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के विद्यार्थी मेरी भी परीक्षा ले रहे है और उन्होंने ने कहाँ परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है , सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए . केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए .
पीएम मोदी ने छात्रों को सफलता के दिए ये 10 मंत्र ?
PPC 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 जनवरी 2023 को आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए , उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उनके लिए दस बड़ी बातें हमेशा याद रखने को कहा है , ये दस बाते छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में बहुत ही काम आयेंगे .
- परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो सकता है .
- सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए .
- काम करने सेब कभी भी थकान नहीं होता , काम करने से संतोष होता है काम ना करने से थकान होती है .
- विधार्थी केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए .
- विद्यार्थियों को ऐसा स्लैब बनाना चाहिए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए , उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है .
- भारत में लोग औसतन 6 घंटे रोजाना मोबाइल पर बिताते हैं , यही सबसे ज्यादा चिंता का बात है .
- प्रधानमंत्री ने कहा जब ईश्वर ने हमें एक स्वतंत्र अस्तित्व और असीम क्षमता वाला व्यक्तित्व दिया है तो गैजेट के गुलाम क्यों बनें हम सब .
- प्रधानमंत्री ने कहा अगर कुछ अचीब करना है तो सबसे पहले चीजों को समझना फिर उसपर मन से कार्य करना सफलता की ओर ले जाता है .
- किसी का परिणाम तभी मिलेगा जब आप स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करके काम करेंगे .
- प्रधान मंत्री ने कहाँ हमेशा ‘स्मार्टली हार्डवर्क’ करना चाहिए .
PM Modi PPC 2023 क्यों खास है ?
pariksha pe charcha 2023 : दोस्तों शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार तकरीबन 40 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है , इनमें 31 लाख 24 हजार छात्र, 5 लाख 60 हजार शिक्षक और 1 लाख 95 हजार अभिभावक शामिल है , पिछली बार साल 2022 की तुलना में आंकडा 15.7 लाख ज्यादा है .पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2023 का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लाइव हो गया है , इसके बाद छात्र, टीचर और अभिभावक यह प्रोग्राम टेलीवीजन और YouTube पर देख सकेंगे कार्यक्रम का आयोजन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है . इस वर्ष २०२३ में पीपीसी यानी परीक्षा पे चर्चा 2023 के छठे संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 30 दिसंबर, 2022 तक चली थी .
Pariksha Pe Charcha Registration 2023 प्रोसेस ?
Pariksha Pe Charcha Registration 2023 : दोस्तों अगर आपको कभी भी इस कार्यकर्म में भाग लेना है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है , फिल हाल इस वर्ष 2022 का परीक्षा पे चर्चा 2023 का कार्यकर्म आज के दिन था बाकि आने वाले समय में जब भी आप इसका आवेदन या रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप कर सकते है और PPC 2023 में सामिल हो सकते है .
Pariksha Pe Charcha Registration 2023 हेतु सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा .
- होम – पेज पर आने के बाद आपको उपरोक्त बैनर पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुल जायेगा .
- इस पेज पर आने के बाद आपको Participate Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपको यहां पर आपको अपने वर्ग के अनुसार, किसी एक विकल्प का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा औऱ
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रैशन नंबर प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा .
दोस्तों उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी विद्यार्थी व अभिभावक आसानी से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अपना नामांकन/रजिस्ट्रेशन /आवेदन कर सकते है
pariksha pe charcha 2023 download , pariksha pe charcha 2023 download certificate , pariksha pe charcha 2023 registration ,pariksha pe charcha 2023 in hindi , pariksha pe charcha 2023 in english ,pariksha pe charcha 2023 banner download , pariksha pe charcha 2023 registration in english , pariksha pe charcha 2023 themes , pariksha pe charcha 2023 ,pariksha pe charcha 2023 certificate download pdf ,ppc 2023 registration ,pariksha pe charcha 2023 timing .pariksha pe charcha 2023