UPTET Notification 2023 Kab Aayega – UPTET 2024 का Notification आ गया है, जल्दी से भरे फॉर्म

UPTET Notification 2023 Kab Aayega : दोस्तों CTET 2023 का रिजल्ट जारी हो चूका है , अगर आप अपना अभी तक CTET 2023 Result नहीं देखें है आप जल्दी से इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है , ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य का अभी तक UPTET Notification 2024 का कोई अता पता नहीं चल रहा है , सभी बीएड और बीटीसी धारक इस UPTET Notification 2024 का बड़ी बेशब्री से इंतज़ार कर रहे है लेकिन अभी तक UPTET Notification 2024 का कोई सरकार की तरफ से या इसके अधिकारिक वेबसाइट पर UPTET Notification 2024 से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई नोटिस नहीं आया है , लोग इन्टरनेट पर UPTET Notification 2024 Kab Aayega को लिख कर सर्च कर रहे है , आइये इस पोस्ट में इस जानकारी को विस्तार से समझते है .

UPTET Notification 2023 Kab Aayega
UPTET Notification 2024 Kab Aayega

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2024 Notification ?

What Is UPTET : सबसे पहले UPTET क्या है उसके बिषय में जान लेते है , यदि आपको उत्तर प्रदेश में अध्यापक बनना हैं तो आपको सबसे पहले UPTET के बारे मेंं जानना अत्यंत ही आवश्यक है, यूपी टीईटी के बारे में साफ शब्दों में कहा जाए तो  आप जब तक यूपी टीईटी की परीक्षा को पास नहीं करते हैं, तब तक आप उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी अध्यापक नहीं बन सकते हैं यानी यह एक प्रकार का टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है जिसको हम सभी UPTET के नाम से जानते है , जिसे उत्तीर्ण करना बेहद ही जरूरी होता है , इस योग्यता परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं . इस UPTET परीक्षा को वही लोग दे सकते है जिनके पास बीएड और बीटीसी आदि की स्नातक डिग्री होगी , UPTET की पात्रता परीक्षा पास करने के बाद आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक और कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के शिक्षक बन सकते है .

UPTET 2024 Notification : कब जारी होगा यहां है पूरी डिटेल ?

UPTET 2024 Notification Sarkari Result : UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है , हाल ही के अपडेट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि  UPTET 2023 की अधिसूचना मार्च 2024 के महीने के अंत तक कभी भी आने की उम्मीद बताई जा रही है , लेकिन अभी इसकी अधिक्लारिक तौर पर कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है , आप मेरे वेबसाइट को रोजाना चेक करते रहिये जैसे ही आएगा तुरंत UPTET 2024 नोटिफिकेशन तिथि, योग्यता , अप्लाई लिंक इत्यादि के बारे में यहाँ पर पता चल जायेगा . बहुत जगह पर इसकी झूठी खबर लोग बता रहे है , ऐसी ख़बरों से आप सावधान रहे .

आधिकारिक वेबसाइट से यूपीटेट नोटिफिकेशन 2024 कैसे देखें ?

ऐसे देखें यूपीटेट नोटिफिकेशन 2024 : दोस्तों जब भी यूपीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा आपको यहाँ तुरंत उसका लिंक मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप अपना आवेदन सबसे पहले जल्द से जल्द कर पाएंगे , नीचे में मैंने कुछ जरूरी स्टेप में यूपीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन कैसे देख सकते है अधिकारिक वेबसाइट से उसके बारे में बताया है , अगर आपको खुद से देखना है आप दिए गए प्रोसेस को फोलो करके चेक कर सकते है .

  • यूपीटीईटी 2023 के उम्मीदवार सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा .
  • अब मेनू बार में “U.P.TEACHER ELIGIBILITY TEST” लिखा मिल जायेगा उस पर क्लिक कर देना है .
  • आगे UPTET या ‘यूपीटीईटी’ पर क्लिक करें .
  • आगे ‘यूपीटीईटी पंजीकरण’ बटन पर क्लिक करें .
  • अब ‘उम्मीदवार पंजीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें .
  • अगला, ‘यहां आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें .
  • पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें .
  • भरे गए पंजीकरण फॉर्म का निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें .
  • अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें और इसका पीडीएफ सेव कर ले या प्रिंटआउट निकल लें .
UPTET 2024 के लिए शैक्षिक अर्हता क्या है ? 

UPTET 2024 Eligibility Criteria : उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) में अगर आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, तथा अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं की गई है, नीचे हमने इसके शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी  दिया हूँ .

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक)

  1. प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और एनसीटीई / भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से 2 साल का डिप्लोमा (डी.एड)। या
  2. स्नातक की डिग्री और 2 साल बीटीसी, CT (नर्सरी) / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) या
  3. विशेष बीटीसी प्रशिक्षण या में स्नातक की डिग्री या
  4. उत्तर प्रदेश में 2 साल और बीसीटी उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री होनी बेहद ही जरुरी है, अन्यथा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं माने जाएंगे .

उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक)

  1. उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बीटीसी या
  2. भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और B.Ed/B.Ed विशेष शिक्षा या
  3. न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और एनसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय बीए/बीएससीईडी/बीएएड या
  4. न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की डिग्री (बी.एल.एड) या
  5. न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड डिग्री होनी बेहद ही जरुरी है.
UPTET 2024 का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा है ?

यूपी टीईटी के परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत आसान है अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है जैसे पिछले वर्ष में जैसा  पेपर हुआ था अबकी बार भी उसी प्रकार से इस यूपीटीईटी परीक्षा 2024 पुराने पैटर्न पर आयोजित की जाएगी .

  1. यूपी टीईटी की परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर निर्धारित होगा .
  2. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगवटिव मार्किंग नहीं होगी .
  3. प्रथम प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं .
  4. द्वितीय प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं .
  5. जो व्यक्ति 1 से 5 और 6 से 8 दोनों के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना पड़ेगा .
  6. दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी तथा प्रश्नो की संख्या 150 होगी .

UPTET Paper – 1 परीक्षा पैटर्न 2024

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास 30 30
भाषा प्रथम- हिंदी 30 30
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्यन 30 30
कुल 150 150

UPTET Paper – 2 परीक्षा पैटर्न 2024

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास 30 30
भाषा प्रथम- हिंदी 30 30
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत 30 30
गणित & विज्ञान & सामाजिक विज्ञान 60 60
कुल 150 150

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “UPTET Notification 2024 Kab Aayega” उम्म्मीद करता हूँ आज आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव देना /पूंछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है , आज हमने “UPTET Notification 2024 Kab Aayega” के बारे में विस्तार से जाना है उम्मीद करता हूँ आपके मन में जो भी सवाल था उसका उत्तर आपको मिल गया होगा . इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ताकि सभी को आज की जानकारी से लाभ मिल सके आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” धन्यवाद .

UPTET FAQs

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!