e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye : दोस्तों यह समस्या काफी लोग को आ रही है और वह बार बार इन्टरनेट या गूगल पर सर्च कर रहे है कि e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye जाते है , आज की जानकारी में हम अच्छी तरह से समझेंगे . और अगर आपका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है तो उसकी भी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी , जिससे आप नया पैन कार्ड भी बनवा सकते है साथ में उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है और e Pan Card Se Physical Pan Card को भो मंगवा सकते है , सिर्फ आपको इस जानकारी “e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye” को पूरा पढ़कर समझना है उसके बाद आप खुद ही यह काम आसानी से कर सकते है .
e Pan Card और Physical Pan Card क्या होता है?
e Pan Card Se Physical Pan Card : दोस्तों आगे की जानकारी जानने से पहले थोडा e Pan Card और Physical Pan Card क्या होता है उसके बारे में जान लेते है . सबसे पहले बात करते है ई पैन कार्ड की , जब हम ऑनलाइन माध्यम से अपना नया आवेदन करते है पैन कार्ड के लिये इस वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/ से तो यहाँ पर हमारा ई-पैन कार्ड बनता है उसके बाद हमको दुसरे वेबसाइट – https://www.onlineservices.nsdl.com/ पर जाकर Physical Pan Card के लिए ऑनलाइन माध्यम से आर्डर करना होता है जिसमे 50 रुपया का शुल्क लगता है उसके 2 हफ्ते बाद आप Physical Pan Card बनकर घर पे आ जाता है .
ऑनलाइन मोबाइल से e Pan Card कैसे बनाये?
How To Apply For e Pan Card : दोस्तों सबसे पहले जिन भाई – बहन या माता – पिता का अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है वह जल्दी से बनवा ले , यहाँ पर नीचे मैंने बहुत ही आसान से तरीका से बताया जिसको आप फोलो करके घर बैठे अपने मोबाइल से खुदका या अपने परिवार में किसी भी सदस्य का पैन कार्ड बना सकते है .
- सबसे पहले आपको गूगल पर “income tax e filing” लिख कर सर्च करना होगा , नीचे दिए गए सबसे पहले वेबसाइट – “https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/” पर क्लिक कर देना है .
- इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा , उसमे आपको “Quick Link” का सेक्शन मिल जायेगा .
- “Quick Link” के सेक्शन में नीचे में कई सारे आप्शन दिख रहा होगा , लेकिन आपको सिर्फ “Intant E-PAN” पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको थोडा नीचे “Get New e PAN” लिखा मिल जायेगा उस पर क्लिक कर देना है .
- आगे दिए गए बोक्स में अपना 12 अंक का आधार नम्बर डाल देना है , नीचे एक छोटा बॉक्स है उस पर टिक करना होगा उसके बाद “Continue” बटन पर लिक कर देना है .
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर छः नम्बर का OTP आया होगा उसको नीचे दिए गए बॉक्स में भर कर Validate बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपकी सारी जानकारी खुल जाएगी जो आपने आधार में लिखी होगी , आगे Continue बटन पर क्लिक कर देना है . इस तरह से आपका फॉर्म पूरा भर जायेगा .
- नीचे में आपका e pan कार्ड बनकर पीडीएफ में तैयार हो गया है उको आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से डाउनलोड करके रख ले .
- PAN CARD Kaise Banta Hai – मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
ePan Card Se Physical Pan Card कैसे मंगवाए ?
e Pan Card To Physical Pan Card Order : दोस्तों ऊपर में बताये गए तरीको से जिन किसी का पैन नहीं बना है , अपने आप मोबाइल से खुद ही बना सकता है , इसमे आपका एक पैसा नहीं लगेगा और अगर डाक्यूमेंट्स की बात करें तो सिर्फ आपका आधार नम्बर लगेगा , उम्मीद करता हूँ अपने अपना पैन कार्ड बना लिया है आइए आगे जानते है e Pan Card Se Physical Pan Card कैसे मंगवाया जाता है .
- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा e Pan Card बन गया है और वह आपके पास रखा हुआ है .
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र या गूगल को ओपन करना होगा .
- e Pan Card Se Physical Pan Card को बनवाने के लिए गूगल में “physical pan card” या “Request for Reprint of PAN Card” लिख कर सर्च करना होगा .
- दिए गए पहली वेबसाइट – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक कर देना है .
- आगे वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको दिए गए जानकारी को भर देना है . जैसे सबसे पहले वाले में पैन कार्ड संख्या उसके बाद आपका आधार नम्बर , जन्मतिथि भर देना है .
- उसके नाचे एक छोटा सा बॉक्स है उसपर टिक करके नीचे एक कैप्चा कोड है उसको भर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको उस आप्शन को सेलेक्ट करना होगा जिस पर आप OTP मंगवाना चाहते है , चाहे आप Both आप्शन को सेलेक्ट करके “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है .
- मोबाइल और ईमेल आईडी पर आया कोई भी एक opt दिए गए बॉक्स में भर देना है और Validate बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको अपने e Pan Card Se Physical Pan Card को बनवाने के लिए केवल 50 रुपया का ऑनलाइन भुगतान करना होगा .
- भुगतान करने के लिए आप कोई भी माध्यम जैसे – इन्टरनेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , UPI , मोबाइल बैंकिंग से कर सकते है .
- जैसे ही आप इसका पेमेंट सफलतापूर्वक कर देते है , उसके तुरन्त बाद ही आपका Physical Pan Card का आर्डर हो जाता है . दो हफ्ते के अन्दर आपका फिजिकल पैन कार्ड आपके घर के पते पर आ जायेगा .
नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र और जन्म तिथि का प्रमाण पत्र जैसे कुछ दस्तावेज जमा करना होता है , दस्तावेजों की आवश्यकता और वैधता अलग-अलग आवेदकों के लिए अलग-अलग हो सकती हैं, साथ ही आवेदन उद्देश्य के हिसाब से भी , आवेदक की आवासीय स्थिति के आधार पर, फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA को भरना होगा और वैध दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है , इस लेख में हम आपको बताएंगें कि आपको किन दस्तावेजों को पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (Documents for Apply PAN Card) के साथ जमा करना होता है .
पहचान पत्र प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज –
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं
- एक बैंक द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र,जिसमें आवेदक का फोटो और बैंक अकाउंट नम्बर मौजूद हो
- आर्म्स लाइसेंस
- केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड
- आवेदक की तस्वीर के साथ पेंशनर कार्ड कॉपी
पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज –
- लैंडलाइन कनेक्शन बिल
- ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बिल
- फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- जीवनसाथी का पासपोर्ट
- बैंक खाते कीजानकारी
- क्रेडिट कार्ड की जानकारी
- पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो
- प्रॉपर्टी टैक्स के नए दस्तावेज
- सरकार द्वारा आवंटित अधिवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र, जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए .
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- हाई स्कूल मार्कसीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र
- पेंशन भुगतान आदेश
- भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र
- मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्मतारीख बताते हुए शपथ पत्र
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
ePan Card को पीडीएफ में कैसे डाउनलोड करें ?
e Pan Card Download pdf : सबसे पहले आपको मै बता दूँ हम सब का पैन कार्ड तीन जगह से बनाया जाता है , चेक करने के लिए आप अपने पैन कार्ड के पीछे देख सकते है कि आपका पैन कार्ड की कंपनी से बनाया गया है , जिस कम्पनी ने बनाया है उसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना e पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है . यहाँ मै नीचे https://www.incometax.gov.in/ के वेबसाइट से जो पैन कार्ड बनाया गया है उसके बारे में बताने वाला हूँ .
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के अधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा .
- उसके बाद आपको नीचे “Quick Link” लिखा मिल जायेगा , उसके नीचे “Instant E-PAN” पर क्लिक कर देना है .
- उसके बाद Check Status/Download PAN वाले पर क्लिक कर देना होगा .
- आगे अपना 12 अंक का आधार नम्बर डाल देना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है .
- आपके आधार से लिंक मोबाइल पर छः अंक का otp आयेगा , दिए गए बॉक्स में भर देना होगा और Continue बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे यहाँ पर पैन कार्ड देखने View e-PAN और पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download e-PAN लिखा मिल जायगा .
- आपको Download e-PAN पर क्लिक कर देना है , तुरंत कुछ ही सेकंड में e pan पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , अगर इस जानकारी ePan Card Se Physical Pan Card कैसे मंगवाए ? ,ऑनलाइन मोबाइल से e Pan Card कैसे बनाये? से सम्बंधित कोई भी सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है , आप बिना संकोच किये हमसे पूँछ सकते है , हम आप का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगें .
ePan Card Se Physical Pan Card सम्बंधित FAQs
घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए पहले आप सरकार की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Enstant E-Pan के विकल्प को चुनकर आगे की प्रकिरिया फोलो करे .
मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
आप तीन जगह से अपना फ्री में पैन कार्ड बनवा सकते है , जैसे – income tax,Utiitsl,Nsdl की वेबसाइट से
इ पैन कार्ड कैसे बनाएं?
income tax e filing की वेबिते पर जाकर आप अपना ई पैन बनवा सकते है .
पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?
पैन कार्ड बनवाने की तीन वेबसाइट है – पहला – income tax ,दूसरा – Nsdl , तीसरा – Utiitsl
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पैन कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
पैन कार्ड के लिए जब भी हम ऑनलाइन आवेदन करते है उसके अगले 24 घंटों या कभी – कभी एक सप्ताह का समय लग जाता है .
क्या मुझे एक दिन में पैन कार्ड मिल सकता है?
ऑनलाइन आवेदन करने के अगले 24 घंटों या कभी – कभी एक सप्ताह का समय लग जाता है . या तुरंत एक दिन में भी मिल सकता है .
पैन कार्ड कितनी बार बन सकता है?
पैन कार्ड एक आदमी का सिर्फ एक बार पैन कार्ड बन सकता है , अगर गलती से एक अधिक पैन रखने वाले को दस हजार का आर्थिक जुरमाना और एक साल की जेल भी हो सकती है .
पैन कार्ड बनवाने में कितने पैसे लगते हैं?
पैन कार्ड बनवाने में 105 रुपया लगता है , पैन खो जाने की स्तिथि में दुबारा अप्लाई करने पर 50 रुपया शुल्क देना पड़ता है .
दो पैन कार्ड रखने पर क्या होता है?
एक अधिक पैन रखने वाले को दस हजार का आर्थिक जुरमाना और एक साल की जेल भी हो सकती है .
पैन कार्ड कितनी उम्र तक का बनता है?
नाबालिग भी पैन कार्ड (PAN Card for Minors) के लिए आवेदन कर सकते हैं , बाकी 18 वर्ष से अधिक का पैन बनवा सकते है . इसमे आयु की कोई सीमा नहीं है .
बिना पैन कार्ड के बैंक से कितने पैसे निकाल सकते हैं?
हाँ , लेकिन कभी – कभी आप ज्यादा पैसा निकालने के लिए जाते है बैंक में तब आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है .
मैं अपने ई पैन कार्ड को भौतिक पैन कार्ड में कैसे बदल सकता हूं?
ई पैन कार्ड को भौतिक पैन कार्ड में बदलने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आर्डर करना होगा , उसमे आपका केवल 50 रुपया का शुल्क लगेगा .
मैं पैन कार्ड की भौतिक प्रति कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
पैन कार्ड की भौतिक प्रति जिसको हम लोग फिजिकल पैन कार्ड नाम से जानते है उसको प्राप्त करने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आर्डर करना होगा .
फिजिकल पैन कार्ड कैसे बनाएं?
फिजिकल पैन कार्ड बनवाने के लिए आप अपने मोबाइल से पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Request for Reprint of PAN Card” आवेदन करना होगा .
ई पैन कार्ड और फिजिकल पैन कार्ड में क्या अंतर है?
ई पैन कार्ड आपको तुरंत पीडीएफ में पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने क दौरान मिल जाता है , और फिजिकल पैन कार्ड 15 दिन के अन्दर आपके घर पे आता है .