E Shram Card List Kaise Dekhe : दोस्तों इ-श्रम कार्ड जिन जिन लोगों ने बनवाया है उन सभी लोगों की लिस्ट जारी हो चुकी है , और बहुत से लोगों की पहली क़िस्त भी आ चुकी है , उत्तर प्रदेश राज्य के साथ साथ एनी सभी राज्यों की सरकारें उन सभी ई-श्रम कार्ड धारकों का पैसा उनके बैंक खाते में धीरे धीरे उनके बैंक खाते में भेजना आरम्भ कर चुकी है , आपका अगर नाम ई-श्रम कार्ड की जारी हुई लिस्ट में नाम होगा तभी आपको ई-श्रम कार्ड का पैसा मिलेगा , नीचे में बताये गये प्रोक्स को फोलो करके आप अपना नाम चेक कर सकते है .आज के इ पोस्ट की जानकारी E Shram Card List Kaise Dekhe का पूरा प्रोसेस बताने वाले है .
E Shram Card Ki List Me Apna Naam Kaise Dekhe?
E Shram Card List Kaise Dekhe : सभी ई-श्रम कार्ड धारक आपका पेमेंट आना शुरू हो चूका है , अगर आप अपने ई-श्रम कार्ड के पेमेन्ट की स्तिथि जानना चाहत है तो आप तीन तरीकों से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है , जिसमे आप ई-श्रम कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट , PFMS या फिर आप ई-श्रम कार्ड के ऑफिस जाकर इसके भुगतान सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है , या फिर आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ई-श्रम कार्ड की जारी हुई लिस्ट म नाम है या नहीं उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है . और अगर कोई भी क़िस्त आया हुआ है या पेमेंट कहाँ पर अटका हुआ है उसकी भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी .
E-Shram Card Ki List Kaise Check Kare?
E Shram Card List Kaise Dekhe : ई-श्रम कार्ड में नाम है या नहीं उसके बारे में जानने के लिए नीचे में मै आप सबके लिए नया तरीका बताने वाला हूँ , इसमे आपका सिर्फ मोबाइल नंबर लगेगा , जिसके माध्यम से आप अपना नाम ई-श्रम कार्ड की नयी जारी लिस्ट में नाम देख सकते है . आपको सिर्फ नीचे में बताये गए स्टेप्स को फोलो करना होगा .
- सबसे पहले आप यह निश्चित कर ले कि आपने ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है नहीं .
- उसके बाद आप जल्दी से अपने मोबाइल से किसी ब्राउज़र में “” लिख कर सर्च कर लेना है .
- दिए गए पहले वेबसाइट – https://upssb.in/ पर जल्दी से क्लिक कर देना होगा , आप इसके होम-पेज पर पहुँच जायेंगे .
- नीचे में आपको दाहिने तरफ “भरण पोषण भत्ता योजना” लिखा मिल जायगा , उस पर आपको एक बार क्लिक कर देना होगा .
- अब आप नए पेज पर चले जायेंगे , इसमें आपसे आपका मोबाइल नम्बर पूंछ रहा है उसको डाल देना होगा .
- मोबाइल नम्बर डालने के बाद नीचे लिखे “SEARCH” बटन पर क्लिक कर देना है .
- उसके कुछ सेकंड बाद आपकी जानकारी खुल जाएगी .
- अगर आपका “No Record Found” दिखा रहा है , इसका मतलब आपका पैसा अभी नहीं आया है .
E-Shram Card Ka Paisa Kaise Dekhe?
E Shram Card Ka Payment Kaise Dekhe : दोस्तों आप मे से बहुत सारे श्रमिकों का पैसा बैंक खाते में पहुच गया होगा , और जिन लोगों का पैसा अभी अटका हुआ है उन सभी श्रमिको का पैसा सरकार जल्द ही DBT के माध्यम से उनका पेमेंट खाते में भेजना आरम्भ कर चुकी है , आपको जल्द से अपने ई-श्रम की स्थिति की जाचं कर लेनी चाहिए . आपके ई-श्रम का पैसा आया है या नहीं उसके बारे में नीचे में पूरा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया हूँ .
- ई-श्रम कार्ड धारकों का भुगतान हुआ है या नहीं के बारे में जानने के लिए आपको गूगल पर या किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा .
- वेब ब्राउज़र में आपको “PFMS” लिख कर सर्च करना होगा .
- दिए गए पहले लिंक पर जल्द से क्लिक कर देना होगा , आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट – https://pfms.nic.in/ पर पहुँच जायेंगे .
- अब आपको यहाँ पर “Know Your Payments” वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है .
- इसमे आपको एक-एक करके अपने बैंक का नाम , बैंक खाता संख्या और नीचे दिए कैप्चा कोड को भर देना होगा .
- उसके बाद नीचे में लिखे “Send OTP On Regitered Mobile No” पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल पर आया OTP को नीचे में दिए बोक्स में भर देना है .
- अंत में “Submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा , आपका पैसा आया है या नही उसकी जानकारी मिल जाएगी .
E-Shram Card Ka Payment Bank Se Kaise Pata Kare?
E Shram Card List Name Check : दोस्तों अगर आप ऊपर में बताये गए तरीको से नहीं जान पा रह है कि ई-श्रम का पैसा आया है या नहीं तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है , आपको जल्द से जल्द अपने नजदीकी बैंक शाखा जिसमे आपका बैंक अकाउंट खुला हुआ है , उसमे अपने बैंक पासबुक के साथ चले जाना है , ओर वहाँ पर बैंक कर्मचारी के पास जो बैंक में पैसा निकलता या जमा करता है उससे अपने खाते की स्टेटमेंट चेक करवा लेना है . इस तरह से अगर आपका ई-श्रम का पैसा आया है या नहीं की जानकारी प्राप्त हो जाएगी . और अगर आया होगा तो उसकी जानकारी उसमे दिन , माह और कितना रुपया मिला है लिखा मिल जाएगी .
Jan Seva Kendra Se E-Shram Ka Bhugtan Kaise Dekhen?
CSC Se E-Shram Card Ka Payment : दोस्तों ऊपर में मैंने बहुत ही आसान-आसान तरीका बताया हूँ , जिसके माध्यम से आप ई-श्रम कार्ड का पेमेंट्स सम्बन्धी जानकारी और ई-श्रम कार्ड की लिस्ट जो अभी हाल में सभी राज्यों में जारी हुआ उसके विषय में अच्छे से दिया हूँ , की जानकारी ऊपर में दिए गए स्टेप्स को फोलो करके चेक कर सकते है , अगर फिर भी आप असमर्थ है अपने ई-श्रम की लिस्ट या ई-श्रम का पैसा देखने में तो आप जन सेवा केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है , आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर और अपना बैंक पासबुक लेकर जन सेवा केंद्र पर चले जाना है वह तुरंत आपकी ई-श्रम सम्बन्धी जानकारी दे देगा .
E Shram Card List Name Check FAQs?
How do I check my Shram card list?
ई-श्रम कार्ड धारक https://eshram.gov.in/ की वेबसाइट पर जाकर अपना ई-श्रम कार्ड देख सकते है .
मैं अपना श्रम कार्ड लिस्ट कैसे चेक करूं?
आप किसी भी राज्य के हो अगर अपना श्रम कार्ड की लिस्ट देखना चाहते है तो आप https://upssb.in/ की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है .
How can I check my name in e Shram card list?
अपना श्रम कार्ड की लिस्ट देखने के लिए आपको https://upssb.in/ की अधिकारिक वेबसाइट पर हर राज्य की इ-श्रम की लिस्ट मिल जाएगी .
How do I check my name on Eshram?
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से https://upssb.in/ पर जाये और अपने मोबाइल नम्बर डाल कर अपना नाम इ-श्रम कार्ड की लिस्ट में देख सकते है .
सारांश : ये थी हमारी आजकी जानकारी “E Shram Card List Kaise Dekhe” उम्मीद करता हूँ आप सबको अच्छे से समझ में आया होगा , इस पोस्ट “E Shram Card Ki List Me Apna Naam Kaise Dekhe?,E-Shram Card Ka Paisa Kaise Dekhe?” से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है आप हमसे पूंछ सकते है , हम और हमारी टीम आपके सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे .