Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye : दोस्तों अगर आप एक यूटूबर है तो आप बहुत अच्छे से समझ रहे होंगे की आपके चैनल के लिए थम्बनिल कितना जरूरी है क्योंकि जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर कोई विडियो अपलोड करते होंगे तो उसके लिए आपको एक बहुत ही अच्छा यूट्यूब थंबनेल की जरूरत पड़ती होगी .
इस पोस्ट Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye के माध्यम से आज हम आपको बहुत सारे तरीके आपको बताने वाले है जिससे आप सेकंडो में अपने यूट्यूब चैनल का थंबनेल,यूट्यूब चैनल की कवर फोटो ,यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल फोटे और यूट्यूब चैनल का लोगो आप बहुत आसानी से बना सकते है .
Mobile Se YouTube Video Thumbnail Kaise Banaye?
सबसे पहले यूट्यूब थंबनेल क्या होता है उसके बारे में बता डेटा हूँ , क्योंकि बहुत सारे लोग यूट्यूब थंबनेल के बारे में नहीं जानते है . यूट्यूब थंबनेल वह होता है जिसमें यूट्यूबर अपने चैनल पर जब भी कोई नयी विडियो डालता है वह जिस Topic पर विडियो बनाया है उसमे लिखा रहता है .
People also ask : Youtube Par Photo Kaise Upload Kare – यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट
जिससे जब भी विडोओ हम सभी के पास आती है अगर हम सभी को उसकी जानकारी लेनी है तो उस विडियो का थंबनेल देख कर हम लोग यूट्यूब पर वह विडियो देखते है और सीखते है . यह थंबनेल सभी यूट्यूबर के लिए बहुत जरूरी होता है . जिसका जितना अच्छा यूट्यूब थंबनेल उतना उसके विडियो पर व्यूज आता है और साथ में यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ते है .
Mobile Se YouTube Thumbnail Kaise Bana Sakte Hai?
यूट्यूब पर थंबनेल कैसे लगाएं : दोस्तों आपको बता दें अब आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं अब आप अपने यूट्यूब विडियो का थंबनेल अपने मोबाइल से ही बना सकते है . क्योंकि इस समय बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायेंगे जिसका उपयोग करके आप सेकंडो में अपने यूट्यूब विडियो के लिए थंबनेल सेकंडो में बना सकते है .
यूट्यूब विडियो के लिए थंबनेल बनाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन – एंड्राइड यूजर के लिए
- Promeo
- PhotoDirector
- YouCam Perfect
- Thumbnail Maker
- Pixallab
- Pixlr
- Fotor
- Canva
- Adobe Spark
- PicMonkey
ये सभी एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में मिल जायेंगे , और आपको यूट्यूब विडियो का थंबनेल बनाने में समय नहीं लगेगा . यह एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन है .
Mobile Se Attractive Thumbnail Kaise Banaye?
दोस्तों मोबाइल से अपने यूट्यूब विडियो का थंबनेल आकर्षक बनाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर विडियो देख्नना पड़ेगा . क्योंकि लिखित तौर पर लोगो को कम समझ में आता है लेकिन यूट्यूब पर आप विडियो देखेंगे तो इससे आप जल्दी सीख लेंगे एक आकर्षक यूट्यूब थंबनेल बनाना .
People also ask : YouTube Channel Kaise Banaye – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
बाकि बात करे अगर मोबाइल एप्प में Attractive Thumbnail का तो ऊपर के लिस्ट में मैंने सबसे बेहतर दस मोबाइल एप्प का नाम बताया हूँ जिसका प्रयोग करके अपने यूट्यूब विडियो के लिए अच्छा थंबनेल खुद ही बना सकते है , जितना अच्छा थंबनेल होगा उतना ज्यादा आपका विडियो चलेगा और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी .
Mobile App Pixellab Se Thumbnail Kaise Banaye?
Pixellab एक बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्प है जिसका प्रयोग लगभग हर यूट्यूबर अपने विडियो के लिए थंबनेल बनता है , इसमें किसी भी प्रकार का कोई वाटर मार्क भी नहीं आता है , सबसे अच्छी बात इस अगर एप्प की करे तो इस Pixellab एप्प को चलाना बहुत ही आसान है . नीचे में दिए गए स्टेप्स को फोलो करके अपने लिए थंबनेल बना सकते है .
- सबसे पहले आपको इस Pixellab एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा .
- उसके बाद आपको इस Pixellab एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा .
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करना होगा .
- दिए गए लिस्ट में ‘Image Size’ पर क्लिक करना होगा , और ‘यूट्यूब थंबनेल’ को सलेक्ट कर लें और फिर OK पर टैप करें.
- इसके बाद टॉप लेफ्ट में + आइकन पर टैप करें और यहां से ‘from gallery’ को सलेक्ट कर लें .
- इसके बाद आप फोन की गैलरी से उस फोटो को सलेक्ट कर सकते हैं, जिसे आप थंबनेल बनाना चाह रहे हैं .
- अब आपको (√) आइकन पर टैप करना होगा , फोटो को ड्रैग पर उसे सेट कर लें.
- इसके बाद टूल की मदद से बेहतरीन थंबनेल बना सकते हैं , आप चाहें तो थंबनेल के साथ टेक्स्ट, इफेक्ट्स, कलर्स, बैकग्राउंड आदि जोड़ सकते हैं .
- जब थंबनेल तैयार कर लेते हैं, तो फिर टॉप पर फोटो आइकन पर टैप करें , फिर ‘Save As Image’ सलेक्ट करने के बाद ‘Save To Gallery’ पर टैप करें .
इतना करते ही आपका थंबनेल आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा , अब आप अपनी विडियो को यूट्यूब पर अपलोड करें और तुरंत अपना बनाया हुआ थंबनेल अपलोड कर दें .
HD Thumbnail Kaise Banaye Mobile Se ?
दोस्तों यूट्यूब थंबनेल बनाने के साथ – साथ आपको अपने थंबनेल की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि अगर आपका थंबनेल HD क्वालिटी में बना होगा तो काफी अच्छा रहता है , ज्यादा लोड HD क्वालिटी में बने थंबनेल को अपने विडियो में उपयोग करते है . इस लिए उनकी विडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल होती है .
यूट्यूब वीडियो के लिए मोबाइल से HD Thumbnail बनाने के लिए आप Canva , Picsay Pro , Picsart , Thumbnail Maker और Pixallab मोबाइल एप्लीकेशन यूज़ कर सकते है . जितना अच्छा आपका यूट्यूब थंबनेल बनेगा उतना ही अधिक चांस यूट्यूब पर ग्रो करना का रहता है .
People also ask : Youtube Video Kaise Download Karen – यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें
सारांश :- दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye” उम्मीद करता हूँ आप लोगों को इस पोस्ट से आज कुछ नया सिखाने को मिला होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye,आकर्षक थंबनेल कैसे बनाएं,एचडी थंबनेल कैसे बनाएं,यूट्यूब वीडियो थंबनेल कैसे बनाएं,व्लॉग थंबनेल कैसे बनाएं, थंबनेल कैसे बनाएं,पिक्सेललैब से थंबनेल कैसे बनाएं,यूट्यूब पर थंबनेल कैसे लगाएं, से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे बने कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे .
FAQs - Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye
मैं अपना थंबनेल एचडी कैसे बनाऊं?
दोस्तों HD थंबनेल बनाने के लिए आपको जल्दी से Pixallab गूगल पली स्टोर से इंस्टाल कर लेना है , उसके बाद आप आसानी से अपने चैनल के लिए थंबनेल बना सकते है .
अट्रैक्टिव थंबनेल कैसे बनाएं?
अट्रैक्टिव थंबनेल आप Canva मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके बना सकते है , उसके अलावा आप यूट्यूब पर विडोओ देख कर अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना सिख सकते है .
मेरा यूट्यूब थंबनेल धुंधला क्यों है?
आप जब भी कोई थंबनेल बनाये तो आप इसकी सही इमेज HD क्वालिटी की और साथ में 16:9 Or 1280×720 में बननी चाहिए . तब जाके आपकी यूट्यूब थंबनेल धुंधला नहीं होगा .
मोबाइल से थंबनेल कैसे बनाएं?
मोबाइल से थंबनेल बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप बहुत सारे मोबाइल एप्प का उपयोग कर सकते है जैसे – Pixallab , Pixlr , Fotor , Canva , Adobe Spark , PicMonkey .
गैलरी से थंबनेल कैसे अपलोड करें?
दोस्तों ऊपर में मैंने गैलरी से थंबनेल कैसे अपलोड करते है उसका पूरा प्रोसेस आपको बताया है , आप वहां से मोबाइल से थंबनेल कैसे बना सकते है उसके बारे में सीख सकते है .
फोटो से थंबनेल कैसे बनाएं?
किसी भी फोटो की थंबनेल आप Pixallab एप्प में आसानी से बना सकते है .
मोबाइल में थंबनेल क्या है?
एक यूट्यूबर के लिए थंबनेल बहुत जरूरी होता है , क्योंकि जब हमारी कोई यूट्यूब की विडियो देखि जाती है उसके थंबनेल की वजह से , इसलिए यह बहुत मायने रखता है .