Chat GPT Se Blog Post Kaise Likhe : दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है जो की अपनी वेबसाइट बनाकर लोगों के लिए पोस्ट डालते है तो आपको बता दें अभी हाल ही में एक नयी टेक्नोलॉजी आयी है जिसका उपयोग करके हम सभी कई सारे काम उससे करवा सकते है , आज के पोस्ट Chat GPT Se Blog Post Kaise Likhe में इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ .

अभी तक क्या था की अगर हमें कोई पोस्ट या आर्टिकल लिखना रहता था तो हम टाइप करते थे लेकिन इस टेक्नोलॉजी से जो की आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स पर आधारित है . अब हम इससे पोस्ट या आर्टिकल लिखवा सकते है , जिससे समय भी बचेगा और एड्सन्स का अप्रूवल भी मिलेगा साथ में गूगल पर भी रैंक करेगा .
CHAT GPT Kya Hai|CHAT GPT Se Blog Post Kaise Likhe?
CHAT GPT क्या है : सबसे पहले इस नयी तकनीकी CHAT GPT के बारे में जान लेते है . चैटजीपीटी जिसका पूरा नाम चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर है जो की एक बड़ा भाषा मॉडल ( एलएलएम ) आधारित चैटबॉट है , जिसे ओपनएआई द्वारा विकसित किया गया है और 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है .
CHAT GPT गूगल सर्च इंजन की भांति कार्य करता है लेकिन यह गूगल सर्च इंजन से बिलकुल अलग है . CHAT GPT से आप किसी भी भाषा में सवाल पूँछ सकते है और वह सेकंडो में आपका उत्तर दे देगा इसका उत्तर एक दम यूनिक होता है किसी का कॉपी नहीं होता है . जो की यही गूगल से अलग करता है .
Chat GPT Se SEO Friendly Article Kaise Likhe?
दोस्तो चैट जीपीटी किसी भी टॉपिक पर बहुत ही कम समय मे एक अच्छा एवं यूनिक SEO Friendly आर्टिकल आसानी से लिख सकता है, हालांकि जो लोग नए नए होंगे उनको समझ मे नहीं आ रहा होगा कि आखिर चेट जीपीटी से आर्टिकल केसे लिखा जाता है .
People also ask : Internet Se Paisa Kaise Kamaye – ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये
तो दोस्तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है हमने इस पॉइंट मे चैटजीपीटी से Article लिखने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझायी है, नीचे सभी स्टेपो को ध्यान पूर्वक पढियेगा और उसको अच्छे से फोलो करके आप अपने बोलग के लिए CHAT GPT के माध्यम से एक अच्छा एवं यूनिक SEO Friendly आर्टिकल आसानी से लिखवा सकते है .
Chat GPT Se Blog Post Kaise Likhe Full Process?
दोस्तो अगर आप चैट जीपीटी के माध्यम से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन आर्टिकल लिखना चाहते है तो नीचे में दिए गये स्टेप्स को फोलो करना होगा जी कि मै पूरी प्रक्रिया बताया हूँ .
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप मे Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है और उसमे अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर लेना है .
- जब आप चैट जीपीटी की Official Website पर सफलता पूर्वक लॉगिन कर लेंगे , तो आप इसके होम पेज पर आ जाओगे जहाँ Chat GPT का Dashboard दिख जायेगा .
- आपको नीचे की तरह Send a Message का टेब मिलेगा , उसमें आपको वह टॉपिक लिखना है जिस पर आप आर्टिकल लिखना चाहते है .
उदाहरण : मान लीजिये हम इस Topic “मेरे नाम पर कितना सिम चल रहा है” पर लेख लिखना चाहते हैं तो हमे इस पुरे टॉपिक को नीचे Send a Message के बॉक्स में लिखकर Enter करना होगा .
- जैसे ही आप Enter बटन पर क्लिक करते हो तो आपकी स्क्रीन पर आर्टिकल लिखना शुरु हो जायेगा .
- उसके बाद आपको इसमें गलती को चेक कर लेना है , फिर अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर चैट जीपीटी की मदद से लिखा आर्टिकल पोस्ट कर सकते है .
Chat GPT Se Hindi Blog Post Kaise Likhe?
दोस्तो अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर या हिंदी कंटेंट राइटर हैं तो आपको Hindi Content की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे मे आपको हिंदी आर्टिकल लिखने के लिए कहीं दूसरे जगह जाने की आवश्यकता नहीं है आप इसी Chat GPT की मदद से ही Hindi Blog Post लिख सकते हैं .
People also ask : Blogging Kaise Start Kare – ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए ?
चैट जीपीटी की सहायता से हिंदी में लेख लिखने के लिये आपको Chat GPT के टॉपिक सर्च बॉक्स मे जाना है और वहां पे अपना हिंदी ब्लॉग टॉपिक लिखकर इंटर कर देना है, जिसके बाद चैटजीपीटी आपको हिंदी में आर्टिकल आसानी से लिख कर दे देगा . चैट जीपीटी से हिंदी में आर्टिकल लिखना काफी आसान है , आप को सर्च बॉक्स में अपना हिंदी आर्टिकल का टाइटल लिखकर इंटर कर देना है . Chat GPT हिंदी में आर्टिकल लिखना आरम्भ कर देगा .
Chat GPT Blog Post Me Adsense Approval Kaise Milega?
दोस्तों यह बहुत लोगों की समाश्या है वह दिन रात म्हणत तो करते है लेकिन उनको एड्ससेंस का अप्रोवल नहीं मिल पता है . लेकिन आपको परेशां होनी की आवश्यकता नहीं है आप Chat GPT के मदद से अपना खुद का कंटेंट लिखे किसी का कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट न डाले आपको जरूर से जरूर अप्रूवल मिलेगा .
Chat GPT के मदद से आप काफी सारे Topic पर आर्टिकल लिखवा सकते है , आपको उनको अच्छे से SEO कर देना है जिससे आपका पोस्ट गूगल के सर्च में जाये , ब्लॉग पोस्ट में ट्रैफिक आने पर आपके नए या पुराने वेबसाइट या ब्लॉग पर एड्ससेंस का अप्रूवल मिल जायेगा . जिसके बाद आप पैसा कमाने लगेंगे .
People also ask : Blogger Par Website Kaise Banaye – ब्लॉग कैसे बनाये ?
सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज के पोस्ट की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको आज कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आप नीचे बने कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिस करेंगे .
FAQs - Chat GPT Se Blog Post Kaise Likhe?
Chat GPT से हिंदी आर्टिकल कैसे लिखे?
chat gpt के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप सबसे पहले जीमेल से लॉग इन करने के बाद अपना अकाउंट बनाये उसके बाद आप इस पर किसी भी भाषा में आर्टिकल लिख सकते है .
क्या मैं चैट जीपीटी के साथ ब्लॉग पोस्ट लिख सकता हूं?
हाँ , आप चैट जीपीटी का यूज़ करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग का पोस्ट असानी से लिख सकते है . इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई कॉपी राईट नहीं आने वाला है .
मैं चैट जीपीटी को ब्लॉग को फिर से लिखने के लिए कैसे कहूं?
हाँ , आप चैट जीपीटी पर अनगिनत फ्री में अनगिनत बार अपने बोलग के लिए पोस्ट लिखवा सकते है , चैट जीपीटी की खासियत है आपको हर बार नए – नए आईडिया पर आर्टिकल लिख कर डेटा रहेगा .
क्या मैं अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए चैटगप्ट का उपयोग कर सकता हूं?
हाँ , आप चैट जीपीटी में कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए चैट बोट का हर बार इस्तेमाल करना होगा , क्योंकि जब भी कोई टाइटल लिखेंगे जिसपर आपको आर्टिकल लिखवाना है चैट बोट में ही लिखा जायेगा .
कंटेंट राइटिंग के लिए चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें?
हाँ , आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए या फिर किसी अन्य लोगों के लिए कंटेंट राइटिंग कर रहे है उनके वेबसाइट के लिए बेसक चैट जीपीटी का उपयोग करके नया पोस्ट लिखा सकते है .