Ek Whatsapp Se Multiple Account Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी Ek Whatsapp Se Multiple Account Kaise Banaye में , आज हम इसके बारे में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस जानने वाले है और साथ में ये भी जानेंगे कि Whatsapp Par Multiple Account Kaise Banaye , Ek Whatsapp Par Do Account Kaise Banaye.
Ek Whatsapp Me Multiple Account Kaise Banate Hai,Multiple Account Kaise Banaye Whatsapp Par आदि सभी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है , आपको सिर्फ इस पोस्ट की जानकारी Whatsapp Multiple Account Kaise Banaye को शूरू से अंत तक पढना होगा .
Whatsapp Par Multiple Account Kaise Banaye?
दोस्तों अभी हाल ही में व्हात्सप्प की तरफ से एक अपडेट आया है जिसके मध्यम से सभी व्हात्सप्प यूजर एक ही व्हात्सप्प में दो अलग अलग नम्बर से अपना एक से अधिक अकाउंट बना सकते है . अब आपको व्हात्सप्प का दो अकाउंट बनाने के लिए अलग अलग व्हात्सप्प डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है .
यह अपडेट जब से आया है तब से सभी व्हात्सप्प यूजर बहुत ही ज्यादा खुस है . आपको को बाते दें बिजनेस चलाने वाले और खुद का पर्सनल व्हात्सप्प चलाने वाले ये दोनों चीज एक ही व्हात्सप्प में मैनेज कर सकते है .
Ek Whatsapp Par Do Account Kaise Banaye?
दोस्तों ये बात बिलकुल सही है अब आप केवल एक व्हात्सप्प के माध्यम से दो अलग अलग मोबाइल से व्हात्सप्प में दो अलग अलग यानि मल्टीप्ल अकाउंट बना सकते है , यह अपडेट ऑफ़िशियल WhatsApp की तरफ से 19 October 2023 को सभी के लिए लांच कर दिया है .
यह अपडेट एक व्हात्सप्प पर दो अकाउंट कैसे बनाना है सभी एंड्राइड यूजर और सभी आई फ़ोन यूजर के लिए लांच कर दिया है इसके लिए आपके पास साधारण सिम कार्ड हो या फिर इ-सिम कार्ड धारक हो हर प्रकार के सिम कार्ड से इस Whatsapp Multiple Account का फायदा ले सकता है .
Multiple Account Kaise Banaye Whatsapp Par?
दोस्तों अगर आपको एक ही व्हात्सप्प में दो अकाउंट बनाना है इसके लिए आपके पास दो सिम कार्ड वाला मोबाइल फ़ोन होना चाहिए या आपके पास दूसरा फ़ोन नंबर और उसका SIM कार्ड होना चाहिए या फिर ऐसा फ़ोन होना चाहिए जो एक से ज़्यादा SIM या eSIM को सपोर्ट करता हो .
- सबसे पहले अपने पुराने इंस्टाल व्हात्सप्प को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लें .
- उसके बाद अपने व्हात्सप एप्प को ओपन करें .
- अब अपने व्हात्सप्प एप्प के सेटिंग्स में जाएँ
- आपके नाम के पास बने तीर के निशान पर क्लिक करें .
- आगे “अकाउंट जोड़ें” पर क्लिक करें .
- मोबाइल नम्बर डालें और OTP के माध्यम से वेरीफाई करें .
- आगे अपना नाम आदि लिखें , प्रोफाइल पिक्चर लगाये आदि .
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye?
दोस्तों आजकल अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट से लैस हैं यानी आपको एक ही मोबाइल में दो अलग-अलग नंबरों का उपयोग करने की सुविधा मिलती है। अगर आप अपने एक ही फोन में दोनों अलग-अलग नंबर के लिए दो व्हाट्सएप (WhatsApp) इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही आसान है .
आपको बता दें कि शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, हुवावे, हॉनर जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन ‘Dual Apps’ या ‘Dual Mode’ फीचर (ब्रांड के हिसाब से नाम अलग हो सकता है) के साथ आते हैं , इस फीचर की मदद से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं .
Ek Phone Se 3 Whatsapp Kaise Chalaye?
मौजूदा समय में इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है , जाहिर है कि एक स्मार्टफोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चलाया जा सकता है . अब अगर आप ड्यूल सिम वाला स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और दोनों नंबर्स पर अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो क्या आपको इसका तरीका पता है .
अगर नहीं, तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं जिसके जरिए आप एंड्रॉयड फोन में 1 नहीं, 2 नहीं ब्लकि 3 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं , इसके लिए हमने आपके लिए कुछ आसान सा ट्रिक्स बताया हैं , जो नीचे के स्टेप्स में बताया है आप इस ट्रिक का यूज़ करके एक फ़ोन में तीन व्हात्सप्प अकाउंट चला सकते है .
Ek Phone Me 3 Whatsapp Account Kaise Chalaye?
1 फ़ोन से 3 व्हात्सप्प अकाउंट कैसे चलायें : दोस्तों एक फ़ोन में तीन व्हात्सप्प अकाउंट चलाना बहुत आसान है आप नीचे में दिए गए तरीकों को फोलो करके एक फ़ोन में तीन व्हात्सप्प अकाउंट बना सकते है . इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है .
पहला अकाउंट : पहले व्हात्सप्प अकाउंट के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Massanger एप्प को डाउनलोड करके अपना पहले मोबाइल नम्बर से पहला WhatsApp Account बना सकते है .
दुसरा अकाउंट : दुसरे व्हात्सप्प अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Business एप्प डाउनलोड करके दुसरे मोबाइल नम्बर से दूसरा WhatsApp Account बना सकते है .
तीसरा अकाउंट : तीसरे व्हात्सप्प अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम की मदद से WhatsApp GB को डाउनलोड करना होगा यह एक थर्ड पार्टी एप्प है आप अपने तीसरे मोबाइल नम्बर का यूज़ करके तीसरा WhatsApp Account बना सकते है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Ek Whatsapp Se Multiple Account Kaise Banaye” उम्मीद करता हूँ आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा , इस पोस्ट “Ek Whatsapp Me Multiple Account Kaise Banate Hai,Multiple Account Kaise Banaye Whatsapp Par,Whatsapp Par Multiple Account Kaise Banaye , Ek Whatsapp Par Do Account Kaise Banaye,1 फ़ोन से 3 व्हात्सप्प अकाउंट कैसे चलायें” से सम्बंधित अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे , और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें .