Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – निःशुल्क गैस कनेक्शन लें पायें चूल्हा सिलेंडर फ्री में

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : दोस्तों जैसा की जानते होंगे हमारें देश में ग्रामीण परिवेश का क्षेत्रफल काफी अधिक है और यहाँ पर ज्यादा तार लोग खेतीबारी करते है ,और यहाँ की मूल जरूरतों को पूरा करना प्रत्येक सरकार का प्रथम लक्ष्य होता है , इसलिए इनके लिए सरकारें आये दिन जनता के पक्ष में हितकारी योजनाओं का संचालन करती रहती है.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

इन्ही हितकारी योजनाओ में से सबसे जरूरी योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana है जो सरकार की तरफ से 01 मै 2016 से प्रारम्भ की गयी थी और इसका दूसरा चरण Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 नए सिरे से चलाया जा रहा है अब तक 10 करोड़ लोगों तक इसका फायदा मिल चूका है .

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Kya Hai

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 : दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ये बताने जा रहे है अगर जिन जिन लोगों ने अभी तक प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ नहीं लिया है और वह पिछले पीएम उज्ज्वला योजना में इसका लाभ नहीं उठा पाया है तो आप इस पोस्ट Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

इसे भी पढ़ें : – Gas Ki Subsidy Online Kaise Dekhe – My LPG.in | Home

के माध्यम से अपना नया आवेदन कर सकता है और फ्री में नया गैस कनेक्शन पा सकता है , Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में जैसे ही आप आवेदन करेंगे आपको फ्री में भरा हुआ गैस सिलिंडर और साथ में इसका गैस चुल्हा भी मिलेगा , गैस सिलिंडर की तीन कम्पनी है आप किसी में भी अपना नया कनेक्शन करवा सकते है .

Ujjwala Yojana Ke Liye Aavedan Kaise Kare

PM Ujjwala Yojna 2.0 New Connection : दोस्तों अगर आप भी चाहते है कि आपके घर में गैस पर खाना बने और अभी तक आपने प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना का लाभ नहीं लिया है तो आज के पोस्ट के जानकारी में मै आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना 2.0 में नया कनेक्शन के आवेदन कैसे करना है उसके बारे में स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया हूँ .

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0
  1. सबसे पहले आपको इस दिए गए वेबसाइट – https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा .
  2. उसके बाद यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा , उसके लिए आपको खुले हुए वेबसाइट के होम पेज पर Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करना होगा .
  3. उसके नाचे यहां क्लिक करें नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए पर क्लिक कर देना है .
  4. अब एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको तीन गैस कंपनी दिखाई दे रहा होगा आपको जिस कंपनी में नया कनेक्शन करवाना है उसके आगे Click Here To apply पर क्लिक कर देना है .
  5. अब आपके चुने गए गैस कंपनी की वेबसाइट खुल जाएगी , उदाहरण के लिए मैंने HP गैस पर क्लिक किया है .
  6. आगे यहाँ आपको Connection Type में Ujjwala Beneficiary Connection पर टिक करके नीचे I accept above declaration चेक बॉक्स पर टिक कर देना है .
  7. आगे नीचे में एक बॉक्स बना हुआ है उसमे अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सर्च करके Next बटन पर क्लिक कर देना है .

दोस्तों ये था रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आगे का प्रोसेस नीचे में दिया गया है जो की सम्पूर्ण आवेदन फॉर्म कैसे भरना है उसके बारे में है आइये जानते है Pradhan Mantri Ujjwala Yojna KYC Application फॉर्म भरने के बारे में .

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna KYC Application Form

दोस्तों Pradhan Mantri Ujjwala Yojna KYC Application फॉर्म को भरने के लिए आपको कई सारे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी उसको आप अपने साथ में रखकर इस फॉर्म को पूरा सही सही बिना गलती के भरना होगा , आइये जानते है पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप –

  • सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का आधार नम्बर भरना है जिसके नाम से नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है .
  • उसके बाद आपको अपना नाम , जन्मतिथि और अपनी जाति को सेलेक्ट कर लेना होगा .
  • उसके नाचे अपने राशन कार्ड की सभी पूँछी गयी जानकारी जैसे – राशन कार्ड नम्बर , राशन कार्ड जारी तारीख को भर देना है .
  • उसके नीचे आपको अपना पूरा पता भर देना होगा , पते में ईमेल आईडी , मोबाइल नम्बर , माकन संख्या आदि का जानकारी .
  • उसके नाचे आपको अपनी बैंक पासबुक की जानकारी देनी है , जिसमे बैंक खाता का नम्बर , IFSC CODE , बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए .
  • उसके बाद आपको कितने किलो का गैस सिलिंडर चाहिए उसकी जानकारी देनी है , साथ में एड्रेस प्रूफ में क्या डाक्यूमेंट्स दे रहे है नीचे दिए गए लिस्ट में से किसी एक पर क्लिक कर देना होगा .
  • उसके बाद आपको चार डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करना होगा , जिसमे आपका आधार कार्ड , पते का प्रूफ , अपनी फोटो और राशन कार्ड .
  • उसके नीचे आपके परिवार में कितने लोग है राशन कार्ड की जानकारी के अनुसार बॉक्स में भर देना है .
  • अंत में I accept above declaration चेक बॉक्स पर टिचक करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है .

इस तरह से आपका फॉर्म सफलता पूर्वक भर जायेगा , इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकल लेना है , 15 दिन के अन्दर आपका गैस कनेक्शन हो जायेगा .

Documents Required For Pradhan Mantri Ujjwala Yojna

दोस्तों नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स/आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए तभी आप इसका आवेदन कर सकते है , नीचे में मै आपके लिए लिस्ट के माध्यम से बताया हूं –

  1. अपने ग्राहक को जानिए (ई-केवाईसी) – उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं) .
  2. आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं) .
  3. जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज/अनुबंध I के अनुसार स्व-घोषणा (प्रवासी आवेदकों के लिए) .
  4. क्र.सं. 3 में दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार .
  5. बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड .
  6. परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी .
Eligibility Criteria For Pradhan Mantri Ujjwala Yojna

दोस्तों नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए कुछ जरूरी पात्रता मानदंड सरकार की तरफ से तय किया गया है , अगर आप इस पात्रता मानदंड के अन्दर आते है तो आप नए उज्जवला 2.0 का कनेक्शन निःशुल्क करवा सकते है आपको फ्री में सिलिंडर , फ्री में चूल्हा सब कुछ मिल जायेगा और आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा .

इसे भी पढ़ें : – Gas Booking Whatsapp Se Kaise Karte Hai-Gas Cylinder Booking Whatsapp

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए (केवल महिला) .
  2. एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए .
  3. निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं .

Ujjwala Yojna | Ujjwala Yojna 2.0 FAQs

  1. क्या बिना राशन कार्ड के इस योजना में अप्लाई कर सकते है?
  2. नए कनेक्शन के साथ कौन से चीजें मिलती है?
  3. उज्ज्वला योजना के लिए कौन पात्र हो सकता है?
  4. अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी का नाम कैसे पता करें?
  5. उज्ज्वला लाभार्थी कौन हैं?
  6. उज्जवला 2.0 नया कनेक्शन क्या है?
  7. उज्ज्वला योजना के लिए कौन पात्र हैं?
  8. उज्जवला योजना कैसे प्राप्त करें?
  9. उज्जवला योजना कब तक चलेगी?
  10. उज्जवला गैस कनेक्शन में अपना नाम कैसे देखें?

ujjwala yojana registration,ujjwala yojana list name check,pm ujjwala yojana free gas,उज्जवला योजना गैस online apply,ujjwala yojana check status aadhar card,ujjwala yojana benefits,प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई,ujjwala yojana 2.0 launch date,ujjwala yojana,pradhan mantri ujjwala yojana,pm ujjwala yojana,pradhanmantri ujjwala yojana,ujjwala yojana 2.0,my lpg ujjwala yojana list,pradhan mantri ujjwala yojana 2.0

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!