PM Kisan 17th Installment Kab Aayegi 2024 : देश में किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है, जिसके तहत सभी पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। इसमें सालाना किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिया जाता है।
किसानों को अब तक 16 किस्त का लाभ मिल चुका है और इस बार 17 वीं किस्त जारी होनी है। वहीं, अब किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है क्योंकि सरकार ने 17वीं किस्त जारी होने की तारीख जारी कर दी है। आज इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan 17th Installment Kab Aayegi 2024 के बारे में विस्तार से जानेंगे .
PM Kisan 16th Installment Date 2024 Kab Aayega?
PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment Date : दोस्तों प्रधान मंत्री सम्मान निधि की आने वाली 16वीं क़िस्त 28 फ़रवरी 2024 को जारी हो जाएगी और यह पैसा सभी पात्र किसानो के खाते में सीधे केंद्र सरकार की तरफ से भेज दिया जायेगा अगर टाइम की बात करें तो दिन में 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधान मंत्री पीएम खुद किसान की 16 वीं क़िस्त जारी करेंगे . अबकी बार हर किसान के खाते में 6000 रुपया एक साथ भेज सकती है .
आपको बता दें बीते दिनों कई किसानो के खाते में एक भी क़िस्त नहीं आयी थी क्योंकि उनके फॉर्म में कई सारी गड़बड़िया हो गयी थी जैसे कई किसान अपने बैंक खाते को आधार से नहीं लिंक किया था , कई किसान अपने जमींन का सीडिंग नहीं करवाया था और सबसे जरूरी ekyc भी नहीं करवाया था जिसके कारण उनको एक भी क़िस्त नहीं मिला था .
PM Kisan 17th Kist Ka Status Kaise Check Karen?
PM kisan 16th Kist Kab Aayega Status : दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हर साल में सभी पात्र किसानो के खाते में आधार के माध्यम से छः हजार रुपया दिये४ जाते है और यह छः हजार रूपये हर चौथे माह में 2-2 हजार करके भेजे जाते है . आपके फॉर्म में सब कुछ सही है या नहीं उसका स्टेटस के बारे में जान लें अन्यथा आने वाली क़िस्त से आप वांछित रह जायेंगे .
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका इस प्रकार है –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल से गूगल क्रोम ब्राउज़र में “PM KISAN” लिख कर सर्च करे .
- दिए गए पहले वेबसाइट के लिंक – https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें .
- अब वेबसाइट के डैशबोर्ड पर “KNOW YOUR STATUS” पर क्लिक करें .
- अब दिए गए बॉक्स में अपना पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करे साथ में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें .
- उसके बाद “Get OTP” के बटन पर क्लिक करें , आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर छः अंक का ओ टी पी आएगा .
- नीचे के बॉक्स में ओ टी पी को भर कर “Get DATA”पर क्लिक कर देना है .
इस तरह से आपका पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस दिख जायेगा , और इसमें अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी उसका भी पता चल जयेगा और आपको कितना क़िस्त मिल चूका है और आगे आने वाले क़िस्त की जानकारी भी मिल जाएगी .
PM Kisan Registration Number Kaise Pata Karen?
पीएम किसान अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर ऐसे पता करें : दोस्तों पहले जब भी हम अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करते थे तो अपने मोबाइल नम्बर या अपने आधार नम्बर से आसानी से चेक कर लेते थे , लेकिन अभी इस समय पीम किसन की वेबसाइट पर बदलाव कर दिया गया है . अब आप बिना पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन नम्बर के बिना पीम किसान का स्टेटस नहीं चेक कर सकते है .
पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नम्बर इस तरह से पता होगा –
- सबसे पहले आपको पीम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ जाना होगा .
- पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर पहुँच कर नीचे FARMERS CORNER सेक्शन पर चले जाना होगा .
- नीचे आपको सिर्फ “Know Your Status” पर क्लिक कर देना होगा .
- आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जायेगा , आपको उसमे “Know Your Registration No” पर क्लिक कर देना होगा .
- अब यहाँ पर आपको अपना पीम किसान में रजिस्टर मोबाइल नम्बर और बगल में दिया गया कोड को दर्ज करना होगा .
- उसके बाद आपको “Get Mobile OTP” पर क्लिक कर देना होगा , आपके मोबाइल पर छः अंको वाला OTP आ जायेगा .
- अंत में OTP भर कर “Get DATA”पर क्लिक कर देना होगा .
इस तरह से आपको पीएम किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन दिख जायेगा , आपको इसको नोट कर लेना है जिससे आगे आपको पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने में कोई भी असुबिधा न हो .
PM Kisan eKyc Kaha Aur Kaise Karen?
PM Kisan ekyc Kaise Kare : दोस्तों प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा बिना रुके आपके खाते में पहुँचता रहे उसके लिए आपको अपने पीएम किसान सम्मान निधि में आपको ekyc करवाना पड़ेगा , ऐसा इस लिए करना पड़ रहा क्योंकि आये दिन काफी फर्जी हो रहा था बहुत सारे इसका पात्र नहीं थे तब भी इसका लाभ ले रहे थे .
इसे भी पढ़ें : Free Rooftop Solar Panel Kaise Lagwaye – फ्री छत के ऊपर सोलर पैनल कैसे लगवाएं?
वास्तव में जो पीएम किसान का पात्र किसान थे उसको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था , इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है . आपका अभी तक ekyc नहीं हुआ है तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आसानी से अपना ekyc करवा सकते है . साथ में अपना आधार कार्ड ले जाना न भूलें .
PM Kisan Land Seeding Kaise Karen?
पीएम किसान लैंड सीडिंग yes कैसे करें : दोस्तों जब भी हम अपना पीएम किसान का स्टेटस चेक करते है तो पहला तो ekyc की दिक्कत और दूसरा लैंड सीडिंग की दिक्कत आ जाती है जिसके कारण हमारे आने वाले पीएम किसान की क़िस्ते हमारे खाते में नहीं आ पाती है और हम इधर उधर घुमते रहते है . अगर आपके स्टेटस में Land Seeding No बता रहा है तो आपको इसको जल्दी से ठीक करा लेना होगा .
इसे भी पढ़ें : Online Naya Voter ID Card Kaise Banwaye – वोटर आईडी कैसे बनाएं
Land Seeding No को Yes करने के लिये आपको अपने लेखपाल से मिलना होगा और उनसे अपने खतौनी की रिपोर्ट लगवानी होगी , रिपोर्ट लगवाने के दो दिन बाद आपका लैंड सीडिंग की समस्या ठीक हो जाएगी , आगे जब भी पीम किसान की किस्तें जारी होंगी साथ में आपका भी पैस आपके खाते में भेज दिया जायेगा .
PM Kisan Aadhar Bank Account Seeding Kaise Karen?
पीएम किसान आधार बैंक खाता की सीडिंग कैसे करें : दोस्तों अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको इसको जल्द से जल्द ठीक करवा लेना होगा अन्यथा आने वाले पीम किसान की 16 वीं और 17 वीं क़िस्त रुक जाएगी . जिस प्रकार से सभी किसानो को ekyc और लैंड सीडिंग करवाना जरूरी था उस प्रकार से आपको जल्द से जल्द अपने खाते को आधार से लिंक करवाना बहुत ही जरूरी है .
ऐसा इस लिए करना पड़ता है क्योंकि सरकार जब भी कोई योजना के माध्यम से पैसा भेजती है तो वह आधार के माध्यम से सभी पात्र व्यक्ति के खाते में आती है . जिसका बैंकखाता आधार से लिंक होगा उसको कोई दिक्कत नहीं होगी . आधार सीडिंग करवाने के लिए आपको आधार की कॉपी लेकर अपने बैंक की शाखा में जाना होगा .
बैंक में आधार सीडिंग का फॉर्म भर कर जमा करना होगा , एक हफ्ते के दौरान यह आपका खाता आधार से लिंक हो जायेगा , जिसके फलस्वरुप आने वाली अगली क़िस्त का लाभ आपको भी मिल जायेगा . आज हमने PM Kisan 17th Installment Kab Aayegi 2024 में इसके बारे में पूरी जानकारी जनि आपकी क्या राय है या कोई सवाल नीचे कमेन्ट करके पूँछ सकते है .