UP Scholarship 2024 Payment Status Kaise Check Kare Online : उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे सभी छात्र और छात्रा आप सब का इंतज़ार ख़तम हो गया है क्यंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आप सभी छात्रों का स्कालरशिप 2024 का भुगतान करने की तारिख निर्धारित कर दी है . UP Scholarship 2024 Payment मार्च माह में आना शुरू हो जायेगा .
अभी इस समय आप सब के फॉर्म को समाज कल्याण विभाग ने वेरीफाई कर दिया है अब जल्द ही आप सब के खाते में UP Scholarship 2024 Payment मार्च माह में भेजना आरम्भ कर देगी . ज के हमारे पोस्ट “UP Scholarship 2024 Payment Status Kaise Check Kare Online” के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी आप सभी को मिलने वाली है .
UP Scholarship 2024 Payment Status Kaise Check Kare Online?
छात्रवृत्ति कैसे चेक करें यूपी : यूपी में पढ़ रहे सभी छात्र और छ्त्राएँ को मार्च महीने में उनके खाते में समाज कल्याण विभाग भेजना शुरू करने वाली है अगर अभी तक आप ने अपने स्कालरशिप का स्टेटस नहीं चेक किया है तो आप जल्दी से चेक कर लें वर्ना आपको एक भी पैसा नहीं मिलने वाला है , क्योंकि इस बार काफी जांच के दौरान ही सभी पात्र छात्र व छात्रा को उनकी स्कालरशिप दी जाएगी .
इसे भी पढ़ें : PM Kisan 17th Installment Kab Aayegi 2024-किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी की तारीख, इस दिन खाते में आएगी 17वीं किस्त
अभी आपके पास इस फ़रवरी माह में स्कालरशिप फॉर्म को करेक्शन करने का मौका दे रही है . अगर आपके फॉर्म में कोई दिक्कत है तो समय रहते ठीक करवा कर और जल्द से जल्द अपने विद्यालय में यूपी स्कालरशिप 2024 का फॉर्म जमा कर दें . अन्यथा जो अन्य छात्र/छात्रों के साथ होता है वही आपके साथ में होगा आपकी स्कालरशिप नहीं आएगी .
UP Scholarship 2023 24 Status Kaise Check Kare Online?
रजिस्ट्रेशन नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें : यूपी स्कालरशिप 2024 का स्टेटस का पता करना बहुत ही आसान है , आप इसको घर बैठे ही अपने मोबाइल से चेक कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने यूपी स्कालरशिप 2024 का स्टेटस चेक करवा सकते है .
- सबसे पहले आप को अपने पास यूपी स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड रखना होगा .
- उसके बाद आपको यूपी स्कालरशिप की अधिकारिक वेबसाइट “https://scholarship.up.gov.in/” पर जाना होगा .
- फिर आपको यहाँ पर अपने रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड में माध्यम से लॉग इन कर लेना होगा .
- जिसके उपरान्त यूपी स्कालरशिप का डैशबोर्ड खुल जायेगा .
- नीचे ने स्टेटस बटन पर क्लिक कर देना है .
इस तरह से अआपके सामने आपके यूपी स्कालरशिप 2024 का स्टेटस चेक हो जायेगा , अगर कोई दिक्कत होगा उसका पता लग जायेगा और साथ में किस लेवल तक रिपोर्ट चेक हो गया है उसका भी पता चल जायेगा .
UP Scholarship 2023-2024 Payment Status Kaise Check Kare ?
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें: समाज कल्याण विभाग के द्वारा सभी छात्र और छात्रा का स्टेटस चेक कर लिया गया है , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पैसा भेजना की मंजूरी भी मिल चुकी है , आने वाले मार्च माह के अंत तक सभी पात्र छात्रा और छात्रा के बैंक खाते में आधार के माध्यम से यूपी स्कालरशिप 2024 का भुगतान आना शुरू हो जायेगा .
आपने यूपी स्कालरशिप 2024 का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करें –
- सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले आपका कौन सा खाता आधार से लिंक है . क्योंकि आधार लिंक बैंक खाते में ही यूपी स्कालरशिप का भुगतान किया जायेगा .
- उसके बाद आपको यूपी स्कालरशिप के वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर आ जाना होगा .
- नीचे में आपको वेबसाइट पर “अपनी भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक करें” लिखा होगा , उस पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आप दुसरे वेबसाइट पर चले जायेंगे जिसको हम सभी PFMS नाम से जानते है .
- दिए गए बॉक्स में अपना बैंक का नाम और बैंक खाता के साथ दिया गया कोड भरकर “Send OTP On Register No” पर क्लिक कर देना होगा .
- बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर पर छः अंको का OTP आ जायेगा .
- उसको आपको जल्दी से दिए गए बॉक्स में भर देना है और Get Details पर क्लिक कर देना है .
इस तरह से आपे यूपी स्कालरशिप 2024 का पेमेंट स्टेटस चेक हो जायेगा , अगर कुछ नहीं बता रहा है मतलब अभी आपका पेमेंट नहीं दिया गया है आपको कुछ समय का इंतज़ार करना होगा , पुनः एक सप्ताह के अन्दर इसी प्रोसेस को अपना कर अपने यूपी स्कालरशिप का भुगतान स्टेटस चेक कर सकते है .
UP Scholarship 2023 Application Status Kaise Check Kare?
आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें : यूपी स्कालरशिप 2023 का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना बेहद आसान है आप चाहे तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर से यूपी स्कालरशिप का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है या फिर आप किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर चेक करवा सकते है . उसके लिए यूपी स्कालरशिप 2023 का रजिस्ट्रेशन नम्बर , मोबाइल नम्बर , जन्मतिथि और पासवर्ड होना आवश्यक है .
आप इसके वेबसाइट पर जाकर समस्त जानकारी को भरकर लॉग इन कर सकते है , जिसके उपरांत आप यूपी स्कालरशिप वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे और नीचे में दिए गए स्टेटस/Status बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है .
Old Scholarship 2022-23 Application Status Kaise Check Kare?
मोबाइल से छात्रवृत्ति कैसे चेक : अगर आप अपने पुराने वर्ष का स्कालरशिप स्टेटस जानना चाहते है तो आप उसका भी पता बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है , सिर्फ आपके पास पुराना रजिस्ट्रेशन नम्बर होना चाहिए .
आपको इसके लिए यूपी स्कालरशिप की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , वेबसाइट पर पहुचने के बाद आप मीनू बार में Status के टैब पर क्लिक करना होगा , अगले पेज पर आप अपने पुरानी स्कालरशिप वर्ष 2022 का रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि की जानकारी भरकर साथ में कोड भर कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा .
इसे भी पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye Bina Investment Ke – घर बैठे पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका
इस तरह से आपका पुराना पेमेंट कितना और किस बैंक खाते में भेजा गया है उसकी जानकारी मिल जाएगी , ऊपर में मैंने आप सब के लिए यूपी स्कालरशिप से सम्बंधित सब कुछ बता दिया है अगर आपके मन इस पोस्ट UP Scholarship 2024 Payment Status Kaise Check Kare Online से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है आज की जानकारी आपको अच्छा लगा होगा ऐसा मुझे पूर्ण आशा है .
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें,छात्रवृत्ति कैसे चेक करें mp,रजिस्ट्रेशन नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें,आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें,Up scholarship 2023 24 status kaise check kare online,Up scholarship 2023 24 status kaise check kare link,Up scholarship 2023 24 status kaise check kare last date,Up scholarship 2023 24 status kaise check kare login,Up scholarship 2024 payment status kaise check kare online,Up scholarship 2024 payment status kaise check kare login,Up scholarship 2024 payment status kaise check kare link,Up scholarship 2024 payment status kaise check kare date,