Kya Hai UP Digital Media Policy 2024 : दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया जैसे – फेसबुक , इन्स्टा ग्राम , ट्विटर या ऐक्स , यूटयुब पर काम करते है . तो आपको यह आवश्यक है जानना कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा एक नयी पालिसी या निति लागू किया है और इसमें कौन कौन सी बाते लाभ दायक और हानिकारक है .
आपको बता दें अगर आपके सोशल मीडिया पे ज्यादा सब्सक्राइबर या फोलोवर्स है तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपको 8 लाख तक हर महीने दिए जायेंगे . इसके लिए आपको पहले UP Digital Media Policy को ध्यान से समझना पड़ेगा जो की बहुत ही आसान है .
U.P. Digital Media Policy 2024 Overview?(यूपी डिजिटल मीडिया नीति का वर्णन)
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है , जिसमे बताया गया है कि सरकार के द्वारा समस्त योजनाओं और उपलब्धियों को विज्ञापन के माध्यम से जिसमे सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का सहारा लेकर लोगों तक पहुचाने का काम करेगी .
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैसे – फेसबुक , इन्स्टा ग्राम , ट्विटर या ऐक्स , यूटयुब पर जो काम करता है उससे विज्ञापन करवाया जायेगा , जिसका उन सभी कंटेंट क्रिअटर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को इस काम के लिए अच्छा खासा पैसा सरकार के द्वारा मुहैया करवाया जायेगा .
Benefits Of U.P. Digital Media Policy? (यूपी डिजिटल मीडिया नीति के फायदे)
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा UP Digital Media Policy की अगर फायेदे की बात करें तो , बहुत से फायदे है . अगर आप एक अच्छे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है तो आप उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पहलुओं , उपलब्धियों , योजनाओं पर जो कंटेंट बनाएगा उसको हर महीने विज्ञापन करने का पैसा दिया जायेगा .
सोशल मीडिया के चार प्रमुख वर्ग में लोग ज्यादा काम करते है और यह सब्सक्राइबर और फोलोवेर्स पर निर्भर करता है , जिसमे फेसबुक , इन्स्टा ग्राम , ट्विटर या ऐक्स पर कंटेंट बनाने वाले को 5 लाख से 2 लाख तक दिया जाएगा . और यूटयुब लॉन्ग विडियो और यूटयुब शॉर्ट्स , पॉडकास्ट पर कंटेंट बनाने वाले को 8 लाख , 7 लाख , 6 लाख और 4 लाख तक भुगतान किया जायेगा .
Loss Of UP Digital Media Policy (यूपी डिजिटल मीडिया नीति के नुक्सान)
यूपी सरकार द्वारा बनाये गए “यूपी डिजिटल मीडिया नीति” के तहत सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अब काफी सावधानियां वर्तनी होगी . फेसबुक , इन्स्टाग्राम , ट्विटर या ऐक्स , यूटयुब पर विडियो बनाते समय या पोस्ट डालते समय आप किसी भी प्रकार की जैसे – कोई राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक या अपमानजनक का प्रयोग नहीं करेंगे .
अगर आप अपने विडियो या पोस्ट में कोई राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक या अपमानजनक सामग्री का प्रयोग करते है तो आपको यूपी डिजिटल मीडिया नीति” के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी .
Social Media Influencer के द्वारा इस “यूपी डिजिटल मीडिया नीति” पर विरोध
आपको बता दें , जो – जो सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर काम कर रहा है वह इस बात को समझ सकता है और इस नए नीति का विरोध भी कर सकता है . पहले सब लोग अपने विडियो या पोस्ट के माध्यम से इन्टरनेट पर कुछ भी डाल देते थे , जिसमें राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक या अपमानजनक बाते रहती थी . जो की यह गलत भी था .
लेकिन बहुत से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसका विरोध कर रहे है . कि उनके बोलने की आज़ादी छीनी जा रही है और सरकार अपना काम जबरदस्ती करवा रही है आदि तमाम प्रकार की बाते कंटेंट बनाने वाले कर रहे है . अभी यह सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य में लागू है .
विपक्ष के नेताओं द्वारा इस “यूपी डिजिटल मीडिया नीति” पर विरोध
आपको जानते ही होंगे हर सरकार की यही कहानी होती है , वर्तमान सरकार जो काम करती है चाहे वह अच्छा हो या बेकार विपक्ष के नेता अपना विरोध जरूर करते है . आइसे अभी के सरकार के साथ हो रहा है योगी सरकार “यूपी डिजिटल मीडिया नीति” लागू किया है और इसमें हर विपक्ष की पार्टिया अपना – अपना विरोध जाता रही है .
इसमें विपक्ष के नेता के द्वारा बहुत सी बाते जैसे – सरकार अपने मन मुताबिक काम करवा रही है , सरकार ने सोशल मीडिया पर काम कर रहे लोगों की आज़ादी छीन रही है और सरकार अपने काम को सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी तारीफ करवाना चाहती है . इस प्रकार से इस नीति का विरोध हो रहा है .
इसे भी जाने : – Apna Petrol Pump Kaise Khole | पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 में | Petrol Pump Dealarship
सारांश : – आपके मन में इस नीति से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हमें दे सकते है या पूँछ सकते है , इसके लिए आपको नीचे कमेंट करना होगा , इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको विस्तार से “यूपी डिजिटल मीडिया नीति” के बारे बताया है और साथ में इससे क्या लाभ और क्या नुकसान है उसके बारे में भी बताया है .. धन्यवाद ?