Facebook Page Delete Kaise Kare : अगर आप भी अपने फेसबुक पेज को डिलीट करने को सोच रहे है तो , बिलकुल अपने फेसबुक पेज को बहुत ही आसानी से हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है , यह काम आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है चाहे वह एंड्राइड फ़ोन हो या आइफोन हो या फिर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से भी यह काम कर सकते है .
Facebook Page Delete करने का पुराना नियम बदल गया है , अब बदलते समय के अनुसार फेसबुक ने भी अपने फीचर को अपडेट कर दिया है . इसलिए आपको थोडा ध्यान से अपने पेज को डिलीट करना होगा . आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप फेसबुक पेज को हमेशा के लिए रिमूव करना बताया है .
Facebook Page Remove Without Password
इन्टरनेट पर बहुत लोग अपने फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए सर्च कर रहे है , कि क्या फेसबुक पेज को बिना पासवर्ड के डिलीट कर सकते है . आपको बता दें ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है , आपको फेसबुक में कोई भी परिवर्तन करना होगा जैसे – अपना मोबाइल नम्बर जोड़ना , ईमेल आईडी जोड़ना , पेज हटाना आदि के लिए आपको फेसबुक पेज की आवश्यकता पड़ती है .
अगर आप अपना फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते है और अपना पासवर्ड भूल गए है तो आपको चिंता करने को जरूरत नहीं है , आप सबसे पहले अपने पासवर्ड को रिसेट कर लें , ओके बाद नया पासवर्ड बनाकर अपने फेसबुक पेज को कैंसिल या हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है .
How To Remove Facebook Page From Personal Account
Delete Facebook Page 2024 : फेसबुक पेज कोई अलग से नहीं बनता है , आपको अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट से ही फेसबुक बना सकते है और इसको आसानी से डिलीट भी कर सकते है . आइये जानते है कैसे फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है –
पहले चरण : आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर लें , आप इसके लिए फेसबुक मोबाइल एप्प या इसके वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है .
दूसरा चरण : अब आपको अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक या टैप करना होगा , इसमें आपके द्बवारा बनाये गए सभी पेज दिख जायेंगे . या उसके नीचे See All Profile लिखा होगा उसपर क्लिक कर दें .
तीसरा चरण : अब आपको उस फेसबुक पेज पर क्लिक कर देना होगा , जिस पेज को आप डिलीट , कैंसिल या डिसएबल करना चाहते है .
चौथा चरण : अब आपको अपने फेसबुक पेज के फोटो पर क्लिक करना होगा , इससे आपके फेसबुक पेज की प्रोफाइल खुल जाएगी . आपको SETTINGs पर क्लिक कर देना होगा .
पांचवां चरण : अब आपको Your Information के सेक्शन में Access And Control पर क्लिक कर देना होगा , आगे आपको Delete Page को सेक्लेक्ट करके Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा .
छठा चरण : अब आपको अपना पासवर्ड डालना होगा और Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा . ऐसा करते ही आपका फेसबुक पेज डिलीट हो जायेगा .
How To Delete Facebook Page on Phone
फेसबुक पेज जितने आसानी से बन जाता है , उससे भी कम समय में आप अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है , अगर आप अपने फेसबुक पेज को मोबाइल से डिलीट करना चाहते है तो आप इस दिए गए प्रोसेस को फोलो करके डिलीट कर सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में फेसबुक एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है , अगर पहले से फेसबुक एप्प इस्तेमाल कर रहे है तो ठीक है .
- अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन हो जाना होगा . और दाहिने तरफ ऊपर में दिख रहे अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर देना होगा .
- अप यहाँ पर आपको उस पेज को सेलेक्ट करके उस पर क्लिक कर देना होगा .
- आगे आपको बाये तरफ सेटिंगके आप्शन पर क्लिक कर दें और थोडा नीचे Access And Control पर क्लिक कर देना है .
- आगे डिलीट के आप्शन पर टिक करके Continue पर क्लिक कर देना होगा , एक बार फिर Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा .
- पुनः आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड डालना होगा और Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा .
ऐसा करते ही आपका फेसबुक पेज तुरंत डिलीट हो जायेगा , और रीलोड होकर आपके मेन फेसबुक पर पहुँच जायेगा .
Recover Facebook Page From Personal Account
दोस्तों आपको बतादें अगर आपका पेज गलती से या फिर आपने जन भूज कर अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर दिया है तो आपको उसको दुबारा से रिकवर कर सकते है , यानि डिलीट फेसबुक पेज को पुनः ओपन कर सकते है . फेसबुक के रुल के मुताबिक अगर आप अपने फेसबुक के डिलीट कर दिए है .
तो आप 30 दिन के अन्दर आप अपने फेसबुक पेज को पुनः पा सकते है , लेकिन अगर आपने अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर दिया और 30 दिन के अन्दर आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं अपनाया तो आपको कभी भी अपने फेसबुक पेज को दुबारा नहीं पा सकेंगे .
इसे भी जाने :
सारांश : दोस्तों आज के पोस्ट की जानकारी “Facebook Page Delete Kaise Kare” में हमने आपको फेसबुक पेज को कैसे डिलीट करना है उसके साथ साथ कैसे अपने डिलीट किये गए फेसबुक पेज को दुबारा से प्राप्त कर सकते है के बारे में बताया है . अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है .