RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024 : सिर्फ 12 पास पर रेलवे दे रही है सरकारी नौकरी , आज ही फॉर्म को यहाँ से भरे दें

RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024 :  क्या आप रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते है , अगर हा तो इस पोस्ट की जानकारी को शुरू से अंत तक जरूर पढियेगा . क्योंकि रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए ज्यादा पढाई करने की जरूरत नहीं है . अगर आप सिर्फ 12 पास है तो आप रेलवे में सरकारी नौकरी पा सकते है . आप को बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से इस समय 12 पास के लिए नौकरी निकाली गयी है .

RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024
RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024

सभी इच्छुक उम्मीदवार इसमें चार पदों के लिए फॉर्म को भर सकते है . 12 पास करके आप रेलवे में Commercial Cum Ticker Clerk , Train Clerk , Accounts Clerk Cum Typist और Junior Clerk Cum Typist बन सकते है . और अगर कुल रेलवे पद की बात करे जी इस समय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निकाली गयी है उनकी संख्या 3445 है . इन सभी पदों की सैलरी कितनी है , कैसे फॉर्म भरना है , कहाँ पर जॉब मिलेगा आदि की समस्त जानकारी आगे आपको मिल जाएगी .

RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से अभी हाल में 21/09/2024 को इसका विज्ञापन जारी किया गया है . जिसमे सिर्फ 12 पास उम्मीदवार के लिए 3445 पदों पर भर्ती निकाली गयी है . अगर आप 18 वर्ष के हो गए है और आप 12 वी पास कर चुके है तो आप रेलवे में निकली भर्ती के समस्त पदों पर अपने फॉर्म को अप्लाई कर सकते है .

इसे भी जाने : UP Teacher Vacancy 2024 : यूपी शिक्षक भर्ती के 27000 पदों पर विज्ञप्ति, जानें आवेदन की तारीखें

रेलवे में कुल 21 जोन है जिन पर 3445 पदों पर भर्ती पूरी की जानी है . अगर आप इसके मुख्य चार पदों जैसे – Commercial Cum Ticker Clerk , Train Clerk , Accounts Clerk Cum Typist और Junior Clerk Cum Typist पर अपना फॉर्म भरना चाहते है तो आज से आप ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है .

RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024 : Overview

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे RRB NTPC में नॉन ग्रेजुएट स्तर या 12 पास पर भर्ती की विस्तृत जानकारी टेबल के माध्यम से यहं पर देख सकते है . जिसका मैंने विस्तारपूर्वक वर्णन किया है .

पदों का नाम  7 वां वेतन स्तर  वेतन रूपये में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
 1 – Junior Clerk Cum Typist  लेवल – 02  19900  990
 2 – Accounts Clerk Cum Typist  लेवल – 02  19900  361
 3 – Train Clerk  लेवल – 02  19900  7 2
 4 – Commercial Cum Ticker Clerk
 लेवल – 03  21700  2022
कुल पद – 3445

Railway RRB NTPC 10+2 Level Eligibility 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जो भर्ती निकली है उसका फॉर्म कौन कौन भर सकता है , उसकी जानकारी आप यहाँ पर नीचे देख सकते है . क्योंकि कुछ पद ऐसे है जिनमे आपको टाइपिंग आना आवश्यक है . आइये जानते है किस पोस्ट में टाइपिंग लगेगा और किस पोस्ट में टाइपिंग नहीं लगेगा .

  • Commercial Cum Ticker Clerk
  • Train Clerk
  • 10+2 Intermediate Exam From Any Recognized Board in India.
  • General / OBC / EWS : 50% Marks.
  • SC / ST / PH : Pass Only.
  • Accounts Clerk Cum Typist
  • Junior Clerk Cum Typist
  • 10+2 Intermediate Exam From Any Recognized Board in India.
  • General / OBC / EWS : 50% Marks.
  • SC / ST / PH : Pass Only.
  • Computer Typing English 30 WPM or Hindi 25 WPM
RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024 Form Apply

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से निकली बैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से आप अपने फॉर्म को कैसे भर सकते है उसकी जानकारी नीचे में दिया गया है . अगर आप अपने फॉर्म को आसानी से भरना चाहते है तो आप दिए गए स्टेप्स को फोलो करके भर सकते है .

  • सबसे पहले आपको रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
  • रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट : https://www.rrbapply.gov.in/ ये है , आप यहाँ से क्लिक करके अपना फॉर्म भर सकते है .
  • यहाँ पर अपने के बाद आपको Apply बटन पर क्लिक करना होगा .
  • अगर आप पहले कोई रेलवे का फॉर्म भरे है तो आपको Already Have An Account पर क्लिक करना होगा .
  • और अगर आप पहली बार रेलवे का फॉर्म भर रहे है तो आपको Create An Account पर क्लिक कर देना है .
  • अब आगे अपने समस्त जानकारी को सही सही भर देना होगा , और अपने फॉर्म का फीस जमा कर देना होगा .
  • अंत में अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है .
Railway RRB NTPC 10+2 Level All Railway Zone

अगर आप रेलवे अंडर ग्रेजुएट लेवल (10+2) का फॉर्म भर रहे है तो आपको सभी रेलवे जोन को जानना चाहिए . जिससे आप वैकेंसी किस जोन में ज्यादा या कम निकली है वहां पर उस जोन के अंतर्गत अपने फॉर्म को भर सके. आपको बता दें आप 21 रेलवे ज़ोन में से सिर्फ किसी एक ज़ोन में हो फॉर्म भर सकते है .

RRB Zone Name Number Of Post
RRB Ahmedabad 210
RRB Ajmer 71
RRB Bengaluru 60
RRB Bhopal 58
RRB Bhubaneswar 56
RRB Bilaspur 152
RRB Chandigarh 247
RRB Chennai 194
RRB Gorakhpur 120
RRB Guwahati 175
RRB Jammu-Srinagar 147
RRB Kolkata 452
RRB Malda 12
RRB Mumbai 699
RRB Muzaffarpur 68
RRB Prayagraj 389
RRB Patna 16
RRB Ranchi 76
RRB Secunderabad 89
RRB Siliguri 42
RRB  Thiruvananthapuram 112
Total Post 3445

इसे भी पढ़ें : Assistant Loco Pilot Exam Dates 2024 : असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा 5 अक्टूबर से शुरू , यहाँ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

सारांश : दोस्तों ऊपर में मैंने आप सबको बहुत ही आसान तरीके से आसान भाषा में रेलवे में निकली भर्ती की जानकारी दिया हूँ . उम्मीद करता हूँ आप सब को बहुत अच्छा लगा होगा . सभी 12 पास उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर दें अन्यथा वेबसाइट के सर्वर का दिक्कत हो जाता है . अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है ….धन्यवाद .

RRB NTPC 10+2 Level Important Link

Railway Recruitment 2024 Official Website 

Railway Recruitment 2024 Apply Online Last Date

RRB NTPC Notification 2024 PDF download

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!