PVC Aadhar Card Online Apply Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे इस वेबसाइट pleaseindia.com पर आज की पोस्ट में हम सभी जानने वाले है पी.वी.सी aadhar card online apply Kaise Kare के बारे में , आप सभी को पता होगा भारत सरकार आधार कार्ड के लिए कितना जोर दे रहा है सरकार द्वारा ऑनलाइन आज कल नए प्रकार का आधार कार्ड बनाया जा रहा है .
जिसे हम लोग pvc आधार कार्ड के नाम से जानते है या आप इसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कह सकते है.यह नया आधार कार्ड आप कैसे घर बैठे बनवा सकते है जब हम online पी.वी.सी aadhar card apply कैसे करे के बारे में जानकारी हासिल करेंगे .।
smart aadhar card online apply कैसे कर सकते है ?
smart aadhar card online apply Kaise Kare : आधार कार्ड आज हर देशवासी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट हो गया है. बिना इसके आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं. ऐसे में इसकी अहमियत रोजाना बढ़ती जा रही है. इसीलिए इससे बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI-Unique Identification Authority of India) ने बड़ा ऐलान किया है.
अब UIDAI ने आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है. इसकी जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट करके दी. आपको बता दें यह कार्ड हूबहू एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. जिससे इसके जल्दी खराब होने की चिंता नहीं होगी.।
plastic पी.वी.सी aadhaar card online आर्डर कैसे करें ?
plastic aadhar card kaise banaye : PVC प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर कराने के लिए 50 रुपये फीस (50 rupees fee) देनी होगी. आपको बता दें पीवीसी (PVC) कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है. इसका अधिकतर प्रयोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किया जाता है.और यह जैसे प्लास्टिक का एटीएम कार्ड या पैन कार्ड होता है .
उसी प्रकार का ये भी प्लास्टिक का आधार कार्ड बनकर आप के घर पर आता है स्पीड पोस्ट के द्वारा आप को बाते दे अगर आप को यह बनवाना है मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को fallow करके आप आसानी से अपना pvc smart आधार कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है तो चलिए जानते है कि plastic aadhaar card online आर्डर कैसे कर सकते है .।
plastic aadhaar card online apply कैसे करें : दोस्तों नीचे हम बताने जा रहे है ऑनलाइन अपने मोबाइल से प्लास्टिक pvc आधार कार्ड कैसे बना सकते है, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे smart आधार कार्ड आर्डर कर सकते है ये सब कैसे करना है आइये जानते है –
- दोस्तों सबसे पहले आप को गूगल में आधार कार्ड / UIDAI लिख कर सर्च करना है.
- आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ दिख जाएगी इस पर एक बार क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करेंगे आप अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे .
- इसके बाद ‘My Aadhaar‘ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.
- इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी कोड या कैप्चा आएगा जिसे आपको भरना होगा.
- जिसे भरते ही Send OTP का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा.वहां आपको Send OTP पर क्लिक करना है, और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा.
- मोबाइल पर आया हुआ otp देख कर ओटीपी वाले सेक्शन में भरना होगा और अब इस फॉर्म को submit पर क्लिक कर देना है अब आप का pvc प्लास्टिक का फॉर्म जमा हो गया है.
- इसके बाद इस फॉर्म का प्रीव्यू दिखायी देगा आप इसे प्रिंट भी कर सकते है अब आप को नीचे पेमेंट का आप्शन मिलेगा जहाँ से आप 50 रुपया का पेमेंट ऑनलाइन करना पड़ेगा .
- 50 रुपया की फीस जमा करने के बाद ही आपकी आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
- पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सौंप देगा. इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा.।
नए आधार कार्ड में क्या है खास-New Smart Aadhar Card
पहले यह एक कागज का कार्ड होता था लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा ,यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा,’आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे ,आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से वाटर प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है।
अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा।
PVC Aadhar Card Reprint Status चेक कैसे करे?
ऑर्डर करने के बाद यदि आपको चेक करना है की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं और बन गया है तो कब तक आपके घर पर आ जायेगा. तो इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
Online Bank Account Opening With Zero Balance – Kotak 811 Bank
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और निचे Get Aadhaar वाले सेक्शन में Check Aadhaar PVC Card Statusक्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपना SRN और आधार नंबर डालना है उसके बाद कैप्चा भर कर Check Status बटन पर क्लिक करना है.
- चेक स्टेटस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Aadhaar Reprint Status खुल कर आ जायेगा. जिसमे दिखायेगा की आपका Payment Successful हुआ है या नहीं?
- अगर पेमेंट successfull बता रहा है तो समझ लीजिये आप का प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर हो गया है .
दोस्तों मेरे द्वारा बताये गये जानकारी को आप अच्छे से समझ गये होंगे और मैं उम्मीद करता हूँ आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से pvc प्लास्टिक आधार कार्ड का आर्डर कर चुके होंगे आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से, अगर इससे से सम्बंधित आप का कोई सवाल जैसे-पी वी सी प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये, PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें , आधार pvc कार्ड कैसे बनता है ,आधार smart कार्ड कहाँ पर बनवाए,आदि है नीचे कमेंट करें हम आप जरूर मदद करेंगे .
pvc aadhar card status,pvc aadhar card order online apply,aadhaar pvc card apply,pvc aadhar card download,pvc aadhar card cash on delivery,my aadhaar pvc card,pvc aadhar card status srn number.
One thought on “PVC Aadhar Card Online Apply Kaise Kare – पीवीसी आधार कार्ड ऐसे करें ऑर्डर”