नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें (Nagaland Bijli Bill Kaise Dekhe)
(Nagaland Bijli Bill Kaise Dekhe)नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें के बारे में , देश के अन्य राज्यों की तरह नागालैंड भी आधुनिक कार्यप्रणाली को लगातार अपना रहा है। यहां सरकारी सेवाओं को तेजी से Online Mode में Convert किया जा रहा है।आज हम पूर्वी भारत के राज्य Nagaland Bijli Bill Kaise Dekhe करने का पूरा Process हिंदी में बताने जा रहे हैं, कृपया आप लोग इस पोस्ट नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें को अंत तक जरूर पढ़ें ।
ग्रामीण नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें
ग्रामीण नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें : दोस्तों अब भारत सरकार सभी राज्यों का ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की प्रकिरिया चालू कर दिया है इस्सी कड़ी में नागालैंड के दूसरे विभागों की तरह यहां का Electricity Department अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अपनी Services को ऑनलाइन प्रदान कर रहा है। इसी में से एक सेवा Nagaland Bijli Bill Online Jama Kare से संबंधित है।इस सेवा का उपयोग करते हुये कोई भी व्यक्ति घर बैठे बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप की सहायता से अपना Nagaland Bijli Bill देख सकता है व उसे चेक भी कर सकता है।
नागालैंड बिजली बिल कैसे चेक करें
ऑनलाइन नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें : दोस्तों आप भारत के किसी भी जगह या राज्य का ऑनलाइन अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है , आप को अपने पास कुछ जरूरी बिजली बिल से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अपने पास रखना पड़ेगा जैसे आप नीचे देख सकते है –
- Consumer ID (ये नम्बर आप के बिजली बिल में लिखा है)
- आधार कार्ड
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करते समय या ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते समय हमें अपने बिल की Consumer Id अनिवार्य रूप से Fill करनी होती है।नागालैंड में यह 8-16 डिजिट की एक संख्या होती है। यह राज्य के किसी भी बिजली उपभोक्ता की पहचान संख्या होती है। आप इस उपभोक्ता संख्या को डाले बिना आप अपना ग्रामीण नागालैंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते हैं .
नागालैंड बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल जमा करना
Department of Power Nagaland Bijli Bill कैसे देखें : सबसे पहले हम आपको नागालैंड राज्य के बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dopn.gov.in पर जाकर Nagaland Electricity Bill Check करने का Process बताने जा रहे हैं। कृप्या इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- दोस्तों सबसे पहले आपको नागालैंड राज्य के बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dopn.gov.in पर जाना होगा.
- चाहे तो आप यहाँ से Direct नागालैंड विद्धुत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंचने के लिए आप को यहाँ क्लिक करना होगा ।
- यहां आपको Menu Bar में View & Pay Bill का एक Option नजर आता है। आप इस पर Click करके View Bill को Select & Click करें।
- इतना करते ही एक नया पेज ओपन होता है।
- Pay Bill का एक Option नजर आता है। आप इस पर Click करके Pay Bill को Select & Click करें।
- इस पेज पर आपको सबसे पहले Consumer ID डालनी है।
- फिर अंत में Nagaland View Bill पर Click करना है।यहाँ से अपना बिल देख सकते है .
- फिर अंत में Nagaland Pay Bill पर Click करना है।यहं से आप अपना बिल जमा कर सकते है.
- आपके द्धारा इतना करते ही आपके बिजली बिल की पूरी Detail खुल कर सामने आ जाती .
घर बैठे Online Nagaland Electricity Bill कैसे देखें
Google Pay से नागालैंड बिजली बिल जमा करें : दोस्तों आज हम आपको एक नए तरीका से नागालैंड राज्य का ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने का पूरा प्रोसेस आपको एक दम आसन भाषा में नीचे बताएँगे , देर न करते हुए चलिए जानते है गूगल पे से Nagaland Bijli Bill चेक करने का तरीका इस नए तरीको को पूरा पढ़ें –
- नागालैंड में आप मोबाइल के जरिये ही घर बैठे Online Electricity Bill Check कर सकते हैं। इसके लिये आप Google Pay का इस्तेमाल करें। गूगल Pay एक ऐसा यूपीआई ऐप है, जो आजकल अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन में होता है।
- मोबाइल में Google Pay App नहीं है, तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप Download व Install करें।
- इसके बाद आप अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्टर्ड करें।
- Google Pay Mobile Application को Open करें।
- यहां आपको Bills का एक विकल्प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
- हम यहां Department of Power Nagaland का चयन कर रहे हैं।
- इसके बाद गूगल पे आपसे अपना Account Linked करने को कहेगा।
- आप यहां अपना बिजली उपभोक्ता खाता लिंक करें।
- बिजली उपभोक्ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer ID डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल शो होने लगेगा।
Phone Pe से Nagaland Bijli Bill कैसे जमा करें
Nagaland Bijli Bill कैसे जमा करें: आज हम आपको एक नए तरीका से नागालैंड राज्य का ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने का पूरा प्रोसेस आपको एक दम आसन भाषा में नीचे बताएँगे , देर न करते हुए चलिए जानते है Nagaland Bijli Bill कैसे जमा करें का पूरा प्रोसेस नीचे दिए गए स्टेप को fallow करें –
- PhonePe App से Nagaland Bijli Bill चेक करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Phone Pe App को Open करें।
- यदि आपके मोबाइल में PhonePe App नहीं है तो आप इसे Play Store के माध्यम से Download कर सकते हैं।
- Phone Pe App मोबाइल में Open करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills के विकल्प में Electricity का विकल्प दिखाई देगा।
- अब आपको Electricity पर क्लिक करना होगा।
- Click करते ही आप Next Pageपर पहुंच जाएंगे।
- अगले पेज पर आपको देश की सभी बिजली सप्लाई कंपनियों के नाम Show होंगें।
- आप अपनी कंपनी का नाम Department Of Power, Nagaland को सर्च करें व उस पर Click करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा।
- अब आपको यहां अपनी Consumer ID डाल कर CONFIRM बटन पर क्लिक करना है।
- CONFIRM बटन पर Click करते ही आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा।
दोस्तों ये थी हमारी आज की नए जानकारी नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें , kaise Check kare Nagaland Electricity Bill , Nagaland Electricity Bill Online kaise dekhe उम्मीद करता हूँ आप लोगों को अच्छे से समझ में आया होगा अगर आप का कोई सवाल या कोई सुझाव है तो नीचे हमें जरूर कमेंट करे हम आप के सवाल का जरूर उत्तर देंगे आप का आपना साथी www.pleaseindia.com
Thank you!!1