PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe – पीएम किसान की 15वीं क़िस्त 2023

PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास है आज की जानकारी में हम लोग जानेंगे PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe और हम आप सब को यह भी बताएँगे की PM Kisan May Ka Payment कितना आएगा तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आपको सारी जानकारी मिल जाएगी,और साथ में पीएम किसान की आठवी क़िस्त का स्टेटस कैसे पता करेंगे उसको भी नीचे इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे .

पीएम किसान बैलेंस चेक ऑनलाइन 2021
पीएम किसान बैलेंस चेक ऑनलाइन 2021

PM Kisan Samman Nidhi Ka Payment Kaise Dekhe 2023 ?

PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं क़िस्त 14 मई 2023 को खाते में आने वाली है. ऐसे में यदि आप भी पीएम किसान बैलेंस चेक करना चाहते है की पैसा आपके खाते में आया है नहीं?तो इसके लिए आपको PM Kisan Payment Status Check करना होगा, क्योंकि तभी आपको पता चलेगा की आपके खाते में 14वीं क़िस्त आई है या नहीं और नहीं आई है तो कब तक आएगी?

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale – बिजली बिल अपने नाम से देखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार सभी किसानो को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देती है.यदि आपने भे PM किसान योजना के लिए आवेदन किया है और आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है तो आपको जरुर चेक करना चाहिए की पैसा क्यों नहीं आ रहा है?

PM Kisan Samman Nidhi Ka ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें ?

PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe : किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक स्टेटस जानने का Quick Steps इस प्रकार दिया गया है जो लोग पहले से अपना पहले की किस्तों की जाँच कर चुके है उनके लिए नीचे का प्रोसेस सबसे आसन है इसके माध्यम से आप सेकंडो में अपना पीएम किसान की भुगतान की जानकारी पा सकते है आइये जानते है .

  • स्टेप-1 PM किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  • स्टेप-2 Farmer Corner के निचे मेनू में Beneficiary Status पर क्लिक कीजिये.
  • स्टेप-3 अपना आधार या मोबाइल नंबर डालकर Get Data पर क्लिक कीजिये.
  • स्टेप-4 PM किसान पेमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.

यदि अभी भी आपसे PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक नहीं हो पा रहा है तो निचे मैंने स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया है और डायरेक्ट लिंक भी दिया है, PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए.

पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे ?

PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe : पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? मैंने नीचे अच्छे से स्टेप बाई स्टेप बताया है , अगर ऊपर दिए गए तरीको से नहीं जान पा रहे है तो यहाँ आप अपना पीम किसान की 8वीं installment की जानकारी पा सकते है .

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. कृपया यहाँ दिए गए लिक पर क्लीक करें – PM Kisan Official Link

स्टेप #2. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmers Corner सेक्शन में बने Beneficiary Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Beneficiary Status का पेज खुल कर आ जायेगा.यहाँ आप अपने आधार नंबर, खाता नंबर, और मोबाइल नंबर तीनो में से किसी एक के जरिए अपना PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.

पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस

स्टेप #4. अब आपको Mobile Number पर टिक (◉) करके निचे बॉक्स में अपना Mobile Number डालकर Get Data पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस

स्टेप #5. Get Data बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका सारा डिटेल्स खुलकर आ जायेगा.

जैसे: Name, Mobile number, Aadhar number, Account number, Address, Registration Date और PFMS / Bank Status इत्यादि सब कुछ.निचे स्क्रोल करने पर आपको PM किसान पेमेंट स्टेटस भी देखने को मिल जायेगा, की आपके खाते में कितनी किश्त आई है, और कौन क़िस्त आने वाली है. जैसा निचे फोटो में है.

पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि आठवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से PM Kisan Payment Status Check कर सकते है.

PM किसान सम्मान निधि योजना 2023 की 14वीं क़िस्त कब आएगी ?

PM Kisan May Ka Payment Kaise Dekhe : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है इस साल का पैसा काफी देरी से आ रहा है इसका कारण यह वर्तमान में चल रही महामारी है और कुछ नहीं लेकिन अब आप सभी किसान भाई का इंतज़ार ख़तम हो गया है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी 14 मई 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त आएगी.

यदि स्टेटस चेक करने पर आपका भी Waiting for State Approval या Rft Signed by State या FTO Generated दिखा रहा है तो जल्दी ही आपके खाते में 14वीं क़िस्त भी आ जायगी.जैसा की आपको पता है की हर साल पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने के बिच. दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर महीने के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच आती है.

PM Kisan का Payment Status Check सम्बंधित सवाल जवाब ?

PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने पर RFT का क्या मतलब है.

कभी-कभी PM Kisan Status चेक पर स्टेटस में दिखाई देता है की RFT Signed by State for Installment.तब भी आप सोचते होंगे की RFT का क्या मतलब है, और स्टेटस में RFT लिखे तो पैसा आने में कितना समय लगता है.RFT का फुल फॉर्म है Request Fund Transfer. अर्थात आपके राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पैसा भेजने के लिए रिक्वेस्ट कर दिया है. जल्द ही पैसे आपके खाते में आ जायेंगे.RFT Signed by State लिखने के 10 दिन के भीतर पैसा आपके खाते में आ जाता है.

PM किसान पेमेंट स्टेटस में FTO का क्या मतलब है.

जब आप जब PM Kisan Beneficiary Status चेक करते है तो आपको कई बार स्टेटस में दिखाई देता है की FTO Generated and Payment Confirmation is Pending.तो आप सोचेते होंगे की FTO Generated….. का मतलब क्या है और जब ऐसा लिखता है तो PM किसान का पैसा आने में और कितना समय लगता है.

FTO का फुल फॉर्म है Fund Transfer Order. अर्थात सरकार के द्वारा पैस भेजने के लिए आर्डर हो गया है पेमेंट कन्फर्म होना अभी बाकी है.FTO Generated….. लिखने के 2-3 सप्ताह के भीतर पैसा आपके खाते में आ जाता है.

PM किसान पेमेंट स्टेटस में Waiting for State Approval का क्या मतलब है.

इसका मतलब है की केंद्र सरकार ने आपके खाते में पैसा भेजने के लिए आपके राज्य सरकार से मंजूरी मांगी है.जैसे ही राज्य सरकार अप्रूवल कर देगी उसके बाद आपको PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने पर FTO Generated दिखाने लगेगा और उसके 2-3 सप्ताह बाद पैसा आपके खाते में आ जायेगा.

Q1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कितनी राशी मिलती है?

Ans : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत हर एक किसान को 6 हजार रुपये की राशी प्रतिवर्ष प्रोत्साहन के रूप में मिलती है.

Q2. PM किसान 14वीं क़िस्त कब आएगी?

Ans: किसान सम्मान निधि योजन की 8वीं क़िस्त 14 मई 2023 को आएगी. क्योंकि इस योजना में साल की पहली क़िस्त अप्रैल माह से जुलाई माह के बिच में आती है.

Q3. PM किसान योजना के पैसे अकाउंट में नहीं आये हो तो क्या करे?

Ans : आप ऊपर PM किसान योजना के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है की आपका पैसा क्यों नहीं आया. या आप अपने नजदीकी साइबर या दुकान में जा कर पता कर सकते है की क्या दिक्कत है.
ज्यादातर लोगो का पैसा बैंक अकाउंट या IFSC Code गलत होने की वजह से पैसा नहीं आ रहा है.

Q4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में कितने लोग ले सकते है?

Ans : एक परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकता है. यदि बाकी दूसरा कोई सदस्य इस योजना के लिए आवेदन करता है तो सायद जाँच के बाद उनके खाते में पैसा आने लगे.
लेकिन नियम सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए है.

Q5. PM किसान योजना कब तक चलेगी?

Ans : फ़िलहाल तो यह योजना चल रही है, मतलब चल रही है. लेकिन कब तक चलेगी यह कहना मुश्किल है. Expert की राय माने एवं समाचार पत्रिकाओं पर गौर करे तो यह बात पता चलती है की जब तक मोदी सरकार है तब तक तो यह योजना जरुर चलेगी. आगे यदि दूसरी सरकार आती है तो उनकी मर्जी PM किसान योजना चलाये या बंद कर दे.

Q6. क्या PM किसान योजना से सम्बंधित कोई एंड्राइड एप्प है?

Ans : जी बिलकुल है !PM Kisan App आपको प्ले स्टोर में मिल जायेग वहां से इसे डाउनलोड करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Q7. PM किसान 1st installment payment stopped by state क्या मतलब है?

Ans: इसका मतलब है की आपका पेमेंट आपके राज्य सरकार के पास है, या उन्होंने पैसा आपके अकाउंट में डालने से रोका है.
इसके समाधान के लिए आप अपने किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते है.
तो दोस्तों ये था आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप सभी को यह पोस्ट अच्छी लगा होगा , pm kisan 14th installment date 2023,pm kisan samman nidhi 2023,pm kisan.gov.in status,पीएम किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त कब आएगी,pm kisan.gov.in registration,पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी?,pm kisan yojana,पीएम किसान सम्मान निधि 13 किस्त कब आएगी इससे सम्बंधित आप को कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करे , हम आप का जबाब जरूर देंगे आप का दोस्त @www.pleasindia.com ////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!