Lockdown Me marriage Ki Permission Kaise Le : दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास इस महामारी के दौरान जिसके घर में शादी या अन्य कोई प्रोग्राम कराना हो ऊसके लिए कुछ नए नियम बनाये गए है जिसके माध्यम से आप अपने घर में कोई भी समस्या ना हो किसी भी प्रकार की उसके लिए आपके बीच मै यह नयी जानकारी लॉकडाउन में शादी की परमिशन कैसे लें लेकर आया हूँ , आइये जानते है विस्तार से आप अपने सरकार से कैसे अनुमति लेकर शादी या अन्य कार्यक्रम को अच्छी तरह से संपन्न करा सकते है ।
Locdown Me Shadi Ke Permission Kaise Prapt Kare ?
Lockdown Me marriage Ki Permission Kaise Le : दोस्तों इस समय कोरोना काल चल रहा है। और देश के तकरीबन हर राज्य में कर्फ्यू या लॉकडाउन लगा हुआ है। सार्वजनिक समारोह और शादियों में भी लोगों की मौजूदगी पर भारी संख्या को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है। कहीं यह संख्या 50 निर्धारित की गई है तो कहीं 25 , शादी करने से पहले प्रशासन की अनुमति लेना आवश्यक है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप लाकडाउन के दौरान शादी के लिए अनुमति कैसे ले सकते हैं।
ऑनलाइन लॉकडाउन में शादी की परमिशन कैसे लें ?
Lockdown Me marriage Ki Permission Kaise Le : दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आप शादी के लिए आनलाइन परमिशन कैसे ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देख सकते हैं। यहां लाकडाउन के दौरान शादी की आनलाइन इजाजत लेने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
-
सबसे पहले covid.hp.gov.in पर जाएं। आपके सामने event registration portal खुल जाएगा।
- यहां आपको type of event के menu में marriage के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपको समारोह अटैंड करने वाले लोगों की लिस्ट अपलोड करनी होगी।
-
इतना करने के साथ ही पूछी गई अन्य जानकारी जैसे आयोजन स्थल, कार्यक्रम का प्रकार, आयोजन तिथि, आवेदक का नाम, संबंधित व्यक्ति (जिसकी शादी है) से संबंध, आवेदक का पता, मोबाइल नंबर, संबंधित पुलिस थाना आदि की जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड की कापी, निवास प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड आदि अपलोड करने होंगे।
-
इसके पश्चात निर्धारित बाक्स में कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा।
-
इसके बाद आपको इस बात का declaration देखने को मिलेगा कि आपने सारा विवरण अपनी जानकारी के अनुसार सत्य दिया है। आपने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हिमाचल के सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ा है और आप इसका पालन करेंगे। ऐसा न करने पर कानून के तहत सजा के लिए उत्तरदायी होंगे।
-
declaration के नीचे दिए box में आपको click करना होगा। इसके बाद नीचे दिख रहे register के option पर click कर दें।
-
इसके तरह से शादी की permission के लिए आपका आवेदन जमा हो जाएगा। इसके पश्चात अनुमति संबंधी मैसेज दिए गए मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके अलावा इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।
शादी की permission मिला या नहीं ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस कैसे देखे ?
Lockdown Me marriage Ki Permission Kaise Le : दोस्तों अगर आप शादी के अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन र चुके है , या अगर नहीं किया है टी ऊपर में बताये गए तरीको से कर लीजिये इसके बाद किये हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की स्थिति जानने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो कर अपना परमिशन की जाँच कर सकते है , आइये जानते है कैसे चेक करते है –
- आपको इसके लिए सबसे पहले covid.hp.gov.in पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर epass status check का option मिलेगा।
- इसमें आपको आयोजन का प्रकार menu में marriage का विकल्प चुनना होगा।
- इसके ठीक नीचे box में अपना मोबाइल नंबर डालकर search के option पर click करना होगा।
- आपके आवेदन का status आपके सामने आ जाएगा।
शादी की इजाजत के लिए क्या क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स लगेगा ?
मैरिज के लिए आवश्यक दस्ताबेज : दोस्तों, आपको बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी की इजाजत लेने के लिए चाहे आनलाइन आवेदन करें या फिर आफलाइन। इसके लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत है, उनमें शादी का निमंत्रण पत्र और आधार कार्ड सबसे अहम हैं। एक नज़र में देखें तो शादी की इजाजत के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता है-
- शादी का कार्ड
- लड़के लड़की के साथ ही उनके मां-बाप का आधार कार्ड।
- आवेदक के निवास का प्रमाण।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची।
- कोरोना गाइड लाइन का पालन करने संबंधी उद्घोषणा पत्र।
शादी के लिए आफलाइन इजाजत कैसे मिलेगा क्या है सही तरीका ?
विवाह की अनुमति कैसे प्राप्त करते है : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है इस कोरोना महामारी में सभी लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है यह कोविद १९ बहुत ही जान लेवा है आइसे में हम सभी के घरो में शादी या अन्य शुभ मंगल कार्यक्रम हो तो इसके लिए सरकार ने lockdown के दौरान कुछ नए नियम बना कर यह कार्यकर्म अच्छे से सम्पन कराने हेतु हम सभी के लिए बताये गए है आइये जानते है कैसे ऑफलाइन तरीको से परमिशन मिलता है –
- सबसे पहले आपको संबंधित कलेक्ट्रेट या तहसील में जाना होगा।
- यहां तहसील कार्यालय में आपको अनुमति के लिए आवेदन पत्र देना होगा। इसमें विवाह संबंधी ब्योरा जैसे शादी की तारीख, आयोजन स्थल, आवेदक के मोबाइल नंबर, घर के पते, थाना क्षेत्र के साथ ही मेहमानों की संख्या का उल्लेख करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र, आधार कार्ड की कापी जैसे आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
- मेहमानों की लिस्ट सौंपनी होगी।
- कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने संबंधी उद्घोषणा पत्र देना होगा।
- इस तरह दस्तावेजों की जांच के उपरांत आपको शादी की इजाजत मिल जाएगी।
दोस्तों यह थी हमारी आज की नयी जानकारी आप सब के लिए उम्मीद करता हूँ अच्छे से समझ आया होगा , इससे सम्बंधित अगर कोई आपके मन में प्रशन हो बेहिचक नीचे कमेन्ट करके पूँछ सकते है हम आपकी तुरन्त मदद करेंगे .यह जानकारी हमने कई संचार पत्र और दुशरे वेबसाइट से प्राप्त करके आपतक पहुचाया हूँ .