Ganne Ki Parchi Kaise Dekhen : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस Ganne Ki Parchi Kaise Dekhen की जानकारी में , आज की पोस्ट उत्तर प्रदेश के उन सभी गन्ना किसान भाइयों के लिए है जो इस साल 2021-2022 के लिए अपने खेतों में गन्ना की खेती कर रहें है , और अपने गन्ना की उपज को गन्ना चीनी मिल में अच्छे दामो में बेचेंगे , दोस्तों अभी तक कोई भी गन्ना चीनी मिल चालू नहीं हो पाई हो , उम्मीद है जल्द ही सभी गन्ना चीनी मिल खुल जायेगा , उससे पहले आपको को अपना गन्ना पर्ची केलिन्डर २०२१-२०२२ को ऑनलाइन माध्यम से देखना होगा .
ऑनलाइन यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कहाँ देखें ?
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा गन्ना का समय आ गया है और लगभग सभी गन्ना किसान भाइयों के खेतों में गन्ना बेचने के लिए तैयार हो गया होगा , ऐसे में कुछ महीनो पहले आप का गन्ने के खेत का चीनी मिल के तरफ से अधिकारी लोग आकर लगभग सभी यूपी राज्य के गाँव गाँव जाकर सर्वे किये होंगे , और अब सभी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो की पर्ची आने वाली होगी , अगर आप अपनी गन्ना की पर्ची ऑनलाइन चेक करना चाहते है आप इसको घर बैठे गन्ना पर्ची कैलेंडर के वेबसाइट पर चेक कर सकते है .
उत्त्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे चेक करें ?
मोबाइल से अपना गन्ना पर्ची कैसे पता करे : दोस्तों यहाँ पर मै सभी उत्तर प्रदेश राज्य के किसान भाइयों को उनके गन्ना पर्ची कैलेंडर २०२१-२०२२ को ऑनलाइन माध्यम से कैसे जानेंगे उसके बारे में बताने जा रहा हूँ , नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करके आप आसानी से अपना गन्ना पर्ची की स्थिति जान सकते है , आइये जानते है –
- दोस्तों यहाँ मै उदहारण के लिए “बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड” से सम्बंधित अकबरपुर चीनी मिल का गन्ना पर्ची आपको बताया हूँ , इसी प्रकार से आप अपने जिले के चीनी मिल से सम्बंधित गन्ना पर्ची कैलेंडर २०२१-२२ की जानकारी ले सकते है आशानी से .
- उत्तर प्रदेश गन्ना कैलेंडर देखने के लिए उम्मीदवारों को “बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , आप यहाँ से भी जा सकते है .“बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड“
- यहाँ पे कुछ चीनी मीलों का नाम दिया गया होगा जैसे – बलरामपुर चीनी मिल्स, बभनान चीनी मिल, तुलसीपुर शुगर क. हैदरगढ़ चीनी मिल ,अकबरपुर चीनी मिल, मनकापुर चीनी मिल ,रौज़ागाँव चीनी मिल, कुम्भी चीनी मिल ,गुलरिया चीनी मिल, मैजापुर चीनी मिल ,खलीलाबाद शुगर मिल्स दिया गया होगा .
- आपको बताने के लिए अकबरपुर चीनी मिल को सेलेक्ट करता हूँ , आप अपना चीनी मिल का चुनाव इस प्रकार कर ले.
- जैसे ही आप अकबरपुर चीनी मिल पर क्लिक करेंगे आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे , आप यहाँ से गन्ना पर्ची कैलेंडर ,गन्ना भुगतान , गन्ना आपूर्ति आदि की जानकारी यहाँ से हासिल कर सकते है .
- दोस्तों गन्ना पर्ची कलेंडर देखने के लिए आप किसान / अधिकारी लागिन पर क्लिक करना होगा .
- इस नए पेज पर आपको किसान चयन पर क्लिक कर देना है , अब आप यहाँ पर अपने अनुसार जानकारी भरकर गन्ना पर्ची कलेंडर देख सकते है .
- जिसके पास ग्राम कोड और कृषक कोड हो उनके लिए ये है अपना दोनों कोड भर कर प्रवेश पर क्लिक करके अपना पर्ची देख सकते है .
- और जिनके पास कुछ नहीं याद है दोस्तों वो लोग भी अपना गन्ना की पर्ची कैलेंडर २०२१ -२०२२ आसानी से देख सकते है .नीचे फोटो ने दिया गया है .
- दोस्तों ऊपर में हमने दिख रहे सभी जानकारी को अपने अनुसार भर कर आप किसी का भी गन्ना पर्ची कैलेंडर आसानी से देख सकते है .
- यहाँ ऊपर के फोटो पर आप एक एक करके अपना सारा डेटा की जानकारी जान सकते है , जैसे पिछला गन्ना का भुगतान , गन्ना का सर्वे , गन्ना की पर्ची आदि की जानकारी आप आसानी से यहाँ पे पा सकते है .
दोस्तों ऊपर में हमने बहुत ही अच्छे से आपको बताया कि आप कैसे अपने गन्ना की पर्ची ऑनलाइन माध्यम से जान सकते है , अगर कुछ न समझ पायें हो तो नीचे कमेंट करके पूछं सकते है .
विभागीय वेबसाइट से गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे?
गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे : उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान भाइयों से अनुरोध है , राज्य ने स्थित सभी चीनी मिल सभी जिलो में गन्ना पर्ची का आवंटन शुरू हो गया है , आप इस गन्ना पर्ची को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल से अपना गन्ना पर्ची कैलेंडर और गन्ना भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश गन्ना कैलेंडर देखने के लिए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , आप यहाँ से भी जा सकते है “विभागीय वेबसाइट“.
- दोस्तों वेबसाइट के होमे पेज पर सबसे नीचे देखें और
- नीचे “किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे” का विकल्प होगा, नीचे आंकड़े देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा . इसमें आपको दिया गया कोड को बॉक्स में भरकर View बटन पर क्लिक करना है .
- अब यहाँ पे अगर आपके पास UGC CODE है तो उसको डाल कर VIEW बटन पर क्लिक करने पर आप का सारा डाटा खुल जायेगा .
- और यदि नहीं है तो UGC को छोड़ कर अपना जिला का चुना करें , अपने चीनी मिल फैक्ट्री का सेलेक्ट करें ,अपना विलेज या गाँव को सेलेक्ट करें और साथ में Grower या किसान का नाम को सेलेक्ट करें , तुरंत ही आप का डाटा खुल जायेगा .
- दोस्तों ऊपर के फोटो में हमने आपको समझाने के लिए बताया है कि आप एक एक बटन पर क्लिक करके गन्ना तौल ,गन्ना सर्वे ,गन्ना भुगतान ,गन्ना कैलेंडर आदि से सम्बंधित जानकारी यहाँ पे पा सकते है .
मोबाइल एप्प से यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे जाने ?
यूपी के सभी गन्ना किसान भाई ई -गन्ना मोबाइल एप्प को भी डाउनलोड करके अपना गन्ना पर्ची ,गन्ना भुगतान आदि की जानकारी आसानी से पा सकते हैं। ई -गन्ना मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। E-Ganna Mobile App Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- E-Ganna Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकता है .
- या आप अपने गूगल प्ले स्टोर में E-Ganna एप्प को लिख कर सर्च करके सीधे डाउनलोड कर सकते है .
- अब पेज में इंस्टाल के विकल्प पर क्लिक करें, अब ओपन पर क्लिक करें आपका एप्प खुल गया होगा .
- अब यहाँ से अपना भाषा का चुनाव हिंदी या इंग्लिश करले .
- रजिस्टर फार्मर (Register Farmer) पर क्लिक करके अपने आप को रजिस्टर करले साथ में पूरी जानकारी भरलें .
- आप ugc code से या अपने जिला को सेलेक्ट करके अपने आप को सर्च कर सकते है .
- अथवा अपने नाम को डाल कर सर्च करके पूरी तरह से रजिस्टर कर सकते है , आपको हमेशा इसमें गन्ना पर्ची ,गन्ना भुगतान ,गन्ना कलेंडर ,गन्ना सर्वे आदि कई जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप सभी किसान भाई को अच्छी लगी होगी , अगर गन्ना पर्ची कैसे निकालें , गन्ना का भुगतान कैसे देखें और मोबाइल एप्प से गन्ना का पेमेंट कैसे पता करें , e ganna app से यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे जाने की जानकारी में कोई चीज समझ में नहीं आया होगा तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूँछ सकते है , हम और हमारी टीम आप के सवाल का जबाब जल्द ही देंगें .आपका अपना साथी www.pleaseindia.com.///////