E Shram Card Download Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि E Shram Card Download Kaise Kare की जानकारी , दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सभी लोगों को E Shram Card बन गया होगा और आप सभी का पैसा भी खाते में आ गया होगा , अब यह e sharm कार्ड एक वैलिड प्रूफ बनगया है आधार कार्ड की तरह आप इसको सभी काम में लगा सकते है , इस E Shram Card को आप कैसे डाउनलोड कर सकते है इस पोस्ट की जानकारी में अच्छे से समझेंगे .
ऑनलाइन E Shram Card Download Kaise Kare ?
ऑनलाइन E Shram Card Download Kaise Kare : ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन फोन से घर बैठे डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस हम आपको नीचे स्टेप by स्टेप बता रहा है। अपना ई-श्रम कार्ड पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के लिए आप सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
Step 1 ई श्रम पोर्टल के यूजर आधार वाले पर जाइए – E Shram Portal
Step 2 मेनू में Already Registered> Download UAN Card पर क्लिक कीजिये.
Step 3 मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 4 पुनः आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 5 अब Download UAN Card पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा और आपके सामने खुल कर आ जायेगा आपको इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
E Shram Card Download PDF 2022 ?
E Shram Card pdf Download Kaise Kare : दोस्तों यदि ऊपर बताये गए Process को फॉलो करके आप E Shram Card को Download करने में आपको दिक्कत हो रही है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कीजिये आप आसानी से अपना e sharm card pdf में डाउनलोड कर पाएंगे .
स्टेप-1. ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे
सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने फोन या कंप्युटर या लैपटॉप मे ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाईट eshram.gov.in को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी e-Shram पोर्टल पर जा सकते है।
स्टेप-2. REGISTER on e-Shram के ऊपर क्लिक करे
आधिकारिक पोर्टल को ओपन करने के बाद आपको REGISTER on e-Shram के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप- 3. आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर दर्ज करे
आपको Self Registration के नीचे ही अपने आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर दर्ज करने के बाद। नीचे दिख रहे केप्चा कोड को भरना है। Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4. फोन पर प्राप्त OTP को दर्ज करे
आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको OTP को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-5. अपना आधार नंबर दर्ज करे
अब आपको अपने आधार नंबर दर्ज करना है। जैसे ही आप अपने आधार नंबर दर्ज करेंगे। नीचे मे e Shram पोर्टल के तहत पंजीकरण के नियम और शर्तों से सहमत हूँ। पर ऑटोमेटिक टिक लग जाएगा। आपको Submit पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
स्टेप-6. वापिस OTP को दर्ज करे
अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक बार फिर ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Validate के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप-7. DOWNLOAD UAN CARD के ऊपर क्लिक करे
आपको सबसे ऊपर अपना नाम देखने को मिल जाएगा। नीचे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। पहला UPDATE PROFILE और दूसरा DOWNLOAD UAN CARD आपको अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए दूसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-8. अपना ई-श्रम कार्ड पीडीएफ़ डाउनलोड करे
आपके सामने अब आपका ई-श्रम कार्ड आ जाएगा। आपको ऊपर Download UAN Card लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको अपना e-Shram Card Download करने के लिए डाउनलोड UAN Card के ऊपर क्लिक करना है।
इस तरह से दोस्तों आप अपना ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ़ फाइल मे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से Online E Shram Card Download कर सकते है और इसका प्रिंटआउट निकलकर जहाँ चाहे वह इसका इस्तेमाल कर सकते है.
E Shram Card Download PDF सम्बंधित सवाल-जवाब ?
Q1. ई श्रम कार्ड डाउनलोड में कितना रूपया लगता है?
Ans: यदि आप खुद से E Shram Card Download करेंगे तब तो एक रूपया भी नहीं लगेगा. लेकिन यदि आप किसी साइबर वाले से या CSC दूकान पर जायेंगे तो वो वहाँ पर आपको 50-100 रूपया तक खर्च करना पड़ सकता है.
Q2. E Shram Card Download करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?
Ans: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
Ans: हाँ ई-श्रम कार्ड विद्यार्थी, मजदुर एवं श्रमिक बनवा सकते है, जो किसी असंगठित क्षेत्र में काम करते हो.
Q4. E Shram Card Download Link क्या है?
Ans: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल लिंक https://register.eshram.gov.in है.इसी लिंक पर जा कर आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना होगा.
Ans: ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर आपके पास होना जरूरी है।
Q6.ई-श्रम कार्ड कितने समय के लिए वैध होता है ?
Ans: ई-श्रम कार्ड की वैधता की कोई समय सीमा नहीं है। आप इसे हमेशा सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ मे लाभ प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
ऑनलाइन ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
दोस्तों आज की हमारी जानकारी ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक फ़ेसबुक और व्हाट्सप्प के द्वारा पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे। ताकि इस जानकारी को पढ़कर सभी अपना ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सके। ई-श्रम कार्ड को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है।हम आप की तुर्रंत मदद करेंगे आपका अपना साथी www.pleaseindia.com \\\