NCERT Book Kaise Download Kare – एनसीईआरटी की बुक कैसे डाउनलोड की जा सकती है?

NCERT Book Kaise Download Kare : दोस्तों नमस्कार स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी NCERT Book Kaise Download Kare में , आज हम आपको फ्री में कैसे NCERT की बुक पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन इसके विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे .

NCERT Books Free Download कैसे करें
NCERT Books Free Download कैसे करें

जैसे की आप सभी जानते है यह बुक हिंदी और अंग्रेगी दोनों माध्यम में उपलब्ध है और इस किताब की बहुत ही उपयोगिता उन सभी लोगों को हो जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है , सबसे ज्यादा आईएएस की तयारी करने वाले इस किताब को ज्यादा अध्यन करते है .

NCERT Books Free Download कैसे करें हिंदी में ?

NCERT की Books कैसे डाउनलोड करे : दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि NCERT की Books  अंग्रेजी माध्यम में पढने वाले बच्चों को यह NCERT की Books क्लास एक से क्लास 12 तक सभी विषय को पढाया जाता है .और यही बुक सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ते है , इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट मौजूद हैं, जहाँ से आप NCERT की Books को फ्री में अपने कंप्यूटर या मोबाइल में NCERT की Books को डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

इसके अलावा प्ले स्टोर पर भी आपको NCERT की Books के Apps मिल जाएंगे। पर अगर आपको नहीं पता कि NCERT की Books Download Kaise Kare और कहाँ से करें तो इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले  हैं।

NCERT की Books पीडीएफ में Free Download कैसे करें हिंदी में ?

NCERT Books Free Download कैसे करें : NCERT की full form National Council Of Education Research And Training होती है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद कहते है। 1 सितम्बर 1961 को इस परिषद को स्थापित किया गया था। इस परिषद का लक्ष्य पूरे भारत मे एक समान शिक्षा देना था। भारत के ज्यादातर सभी राज्यों के स्कूलों में एन.सी.ई.आर.टी के बुक्स ही पढाई जाती है। यह एक एजुकेशनल रिसर्च बॉडी है, यह शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देता है और संचालित करता है।

यह शिक्षा से संबंधित विचारों और प्रथाओं के प्रयोग के लिए भी जिम्मेदार है।एनसीईआरटी कक्षा 1 से 12 के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने और पाठ्यपुस्तकों को प्रकाशित करने के लिए जिम्मेदार है।  राष्ट्रीय स्तर का बोर्ड सी.बी.एस.ई (CBSE) से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए NCERT पाठ्यपुस्तकों की सिफारिश करता है।

NCERT की Books किन – किन प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी है ?

एनसीईआरटी बुक की महत्ता क्या है : दोस्तों इस किताब की जितनी तारीफ करें उतना कम है इसकी महत्ता लगभग 83 वर्षों से चली आ रही है , हमारे भारत में सबसे बड़ा पद प्रशासनिक सेवा अधिकारी का होता है. इस परिक्षा के माध्यम से ही हमारे देश में आला दर्जे के प्रशासनिक अधिकारीयों कि नियुक्ति की जाती है. और IAS Exam की तैयारी के लिए NCERT Books को सबसे अच्छा से अच्छा अध्ययन सामग्री माना जाता है.

IAS के अलावा UPSC यानि Union Public Service Commission, State PSCs Exams, SSC – Staff Selection Commission Examination, विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं (Entrance Exams) जैसे; JEE, NEET, आदि, RRBs – Railways Requirement Board की तैयारी के लिए NCERT books को Recommend किया जाता है.

NCERT Books को Online पीडीएफ Download करने का तरीका ?

एनसीईआरटी बुक डाउनलोड करने का प्रोसेस : दोस्तों ऊपर में हमने एनसीईआरटी बुक की समस्त जानकारी आपको दे दिया हूँ कि हमारी जीवन में क्या भूमिका निभाती है , अब हम जानेंगे आप इसको कैसे डाउनलोड करके पढ़ सकते है , और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते है , NCERT की किताबों को दो तरीके से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है .

  1. NCERT की Official Website से  .
  2. Android App से .

NCERT की Official Website से कैसे डाउनलोड करें – 

  • सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर या फिर मोबाइल में NCERT की Official Website – https://ncert.nic.in/ को Visit कीजिए.
NCERT pdf Book Kaise Download Kare
NCERT pdf Book Kaise Download Kare
  • या फिर आप यहाँ से सीधे NCERT की Official Website पर जा सकते है .
  • एनसीईआरटी की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आप दाहिने तरफ Publication/प्रकाशन लिखा दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक कर देना है .
  • Publication/प्रकाशन वाले सेक्शन में आपको बहुत सारे सेक्शन दिखाई दे रहा होगा ,आपको सिर्फ PDF (X-XII)/वहनीय दस्तावेज स्वरुप (PDF) I-XII पर क्लिक कर देना है .
NCERT pdf Book Kaise Download Kare
NCERT pdf Book Kaise Download Kare
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा , जिसमे आपको Select Class/Select Subject/Select Book Title दिख रहा होगा .
Online NCERT pdf Book Kaise Download Kare
Online NCERT pdf Book Kaise Download Kare
  • Select Class – इसमें आप अपने अनुसार जिस क्लास की बुक की देखना या डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट करेंगे जैसे – Class I,Class II……..Class XII .
  • Select Subject – इसमें आप अपने अनुसार बिषय को सेलेक्ट करेंगे जैसे – Mathematics,Science,English,Social Science,Urdu,Hindi,Sanskrit.
  • Select Book Title – इसमें आप अपने किताब के टाइटल के अनुसार बुक को सेलेक्ट कर लेंगे .
  • इसके बाद आप दिए गए GO बटन पर क्लिक कर देंगे , आपकी बुक खुल जाएगी .
  • इस तरह से आप किसी भी क्लास का कोई भी बिषय की बुक को पीडीएफ में फ्री डाउनलोड कर सकते है .

अगर आप चाहे तो उस बुक के किसी भी चेप्टर को ऑनलाइन पढ़ सकते है, या पूरी किताब अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते है। ऑनलाइन पढ़ने के लिए ‘Open’ बटन पर क्लिक करे और अगर आपको पूरी book मोबाइल में डाउनलोड करनी हो तो नीचे ‘Download Complete Book’ पर क्लिक करे।

मोबाइल एप्प से NCERT की PDF Books को डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों यदि आपके पास एक स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन है, तो आप एन सी ई आर टी किताबों को अपने फोन में भी पढ सकते है. इसके लिए आपको एक Android App Download करना है. इस एप में सभी किताबों को दिया गया है. आप आसानी से अपनी जरूरत की किताब को यहाँ से पढ सकते है .सबसे पहले आपको बता दें प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिसके रेगार्डिंग आप NCERT की बुक को आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते है .और इसको पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है .

NCERT Books Apps for Android

  • Embibe – The Learning Outcomes App
  • Class Saathi App
  • NCERT Books
  • NCERT Solutions of NCERT Books – Meritnation App
  • NCERT Books & NCERT Solutions -All In One Free App – Void Goel App
  • NCERT Solutions and NCERT Notes- Study Rankers – Rankers Media App
  • NCERT Books & Solutions – UTOPPER App

NCERT Books Apps for iPhone

  • Embibe – The Learning Outcomes App
  • NCERT ALL BOOKS IN ENGLISH App
  • NCERT Books & Solutions (1st – 12th Class) App
  • Extramarks – The Learning App
  • NCERT Solutions for NCERT books for Class 1 to 12 App

दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने आपको NCERT Book Kaise Download Kare,Free Me Book Kaise Download Kare के बारे में बताया हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी ,अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो Comment Box में Comment करके ज़रूर बताये , यदि आपके मन में NCERT की किताबों से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे Comment Box में Comment करके ज़रूर बताये हमारी टीम आपके सवालों को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे . आपका अपना साथी www.pleaseindia.com //////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!