Email id Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी Email id Kaise Banaye में , अगर अब तक आप नहीं जानते है कि ई – मेल आई डी कैसे बनाया जाता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है , आज के इस पोस्ट Email id Kaise Banaye में मै आप को स्टेप बाई स्टेप आसान भाषा हिंदी में अच्छे से समझाऊंगा , आपको सिर्फ जो मै बता रहा हूँ उसका अच्छे से पढना है और जैसे में बताया हूँ वैसे ही आपको अपने मोबाइल , लैपटॉप या कंप्यूटर में करता जाना है , आपका e mail id बनकर तैयार हो जायेगा , और इस बनाये गए ई-मेल का प्रयोग कर पाएंगे .
Email id क्या होता है और इसकी क्या उपयोगिता है ?
ई – मेल आई डी क्या है : दोस्तों Email id Kaise Banaye की जानकारी शुरू करने से पहले थोड़ी से जानकारी जान लेते है की यह ई – मेल आई डी क्या होती है और इसका हमारे जीवन में इसका क्या उपयोग है , तो दोस्तों अगर बात करे e mail की तो अंग्रेजी में इसका मतलब Electronic Mail , सरल भाषा में बात करें तो इसका मतलब इन्टर नेट के माध्यम से एक स्थान से दुसरे स्थान तक डिजिटली massage या सन्देश भेजने की प्रकिरिया को ई मेल कहते है , और इस E Mail की उपयोगिता पूरे दुनिया में हम संभी के लिए हर एक इंसान को है , बिना ई – मेल के हमारा मोबाइल नहीं चल सकता , और नहीं कोई भी एप्प डाउनलोड कर सकते है , और किसी को फोटो , डॉक्यूमेंट , CV , पीडीएफ फाइल , XL फाइल , कोई सन्देश , आदि बहुत सारे दस्तावेज जो हम किसी को send करना चाहते है , बिना ई मेल आई डी के असम्भव है .
ऑनलाइन अपना Email id कैसे बनाये पूरा प्रोसेस ?
ई – मेल आई डी बनाने का तरीका : दोस्तों अगर आप के पास स्मार्ट एंड्राइड फोन है या आप आपके पास फ़ोन नहीं भी है तब भी आपको इस ई मेल आइडी की जरूरत पड़ेगी , दोस्तों मै आपको नीचे के प्रोसेस में बता रहा हूँ , इस स्टेप्स को फालो करके खुद का ई मेल ई डी बना सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल को ओपन कर लेने है , आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके गूगल के होम पेज पर जा सकते है .
- अब यहाँ पर आपको ऊपर में दाहिने तरफ नौ बिन्दुओं का निसान दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करना है .
- नौ बिन्दुओं के निसान पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में Account लिखा दिख रहा होगा , इस पर क्लिक कर देना है .
- दोस्तों आगे के प्रोसेस में आपको ऊपर में दाहिने तरफ Create an Account लिखा दिख रहा होगा , इस पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे में एक फार्म खुल गया होगा , इसमें अपना पहला नाम , अंतिम नाम , और जिस नाम से ई मेल आई डी बनाना चाहते है उसका लिखना है , और अपना पासवर्ड बना कर Next के बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे में आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है , जन्मतिथि , और जेन्डर को सेलेक्ट करके Next बटनपर क्लिक कर देना है .
- आगे में आपको Send पर क्लिक करना है , और मोबाइल पर आया छः अंक के कोड को भर देना है .
- आगे में दोस्तों Verify बटन पर क्लिक कर देना हैं , जिससे आपका नम्बर वेरीफाई हो जायेगा .
- इसके बाद आपको Yes I’m In पर क्लिक कर देना है .
- और अंत में गूगल की कुछ पालिसी को कन्फर्म करने के लिए आपको I Agree के बटन पर क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आपका ई मेल आई डी बन जायेगा . आपका ईमेल आईडी कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा होगा नीचे फोटो में देखें .
- दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप अपना जीमेल आईडी अकाउंट बना लिए होंगे , इस तरह से आप किसी और का भी ईमेल आईडी अपने मोबाइल से आसानी से बना सकते है .
मोबाइल में नया ई – मेल अकाउंट कैसे बनाये ?
मोबाइल में Gmail Account कैसे बनाये : दोस्तों अगर आपको अपना नया जीमेल अकाउंट आई डी बनाना है तो ऊपर में हमने अच्छे से बताया है , और अगर अपने मोबाइल फ़ोन में एक दूसरा ई मेल ईस डी बनाना कहते है तो नीचे में मै स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ जिसकी मदद से आप दूसरा नया जीमेल आईडी बना सकते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल Chrome ब्राउज़र ओपन कर लेना है .
- अप खुले हुए गूगल क्रोम में www.google.com सर्च कर लेना है .
- अब आप देखेंगे ऊपर में दाहिने तरफ नौ बिन्दुओं पर क्लिक कर देना है , जो आपके पहले से login ई मेल आई डी का फोटो से पहले दिख रहा होगा .
- अब आपको इसमें बहुत सारे आइकॉन दिख रहा होगा , आपको बीच में Gmail के आइकॉन पर क्लिक कर देना है .
- Open The Gmail App पर क्लिक कर देना है . अब आपके फ़ोन में पुराना ई मेल आई डी खुल जायेगा .
- अब आपको खुले हुए ई मेल में ऊपर के तरफ आपका फोटो दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको इसमें से Add Another Account पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद ऊपर में Google दिख रहा होगा इस पर क्लिक कर देना है .
- खुले हुए पेज में नीचे Create Account दिख रहा होगा , इस पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आपको For Myself / To mange my business लिखा दिख रहा होगा , किसी पर भी क्लिक कर देना है .
- आगे जो भी जानकारी पूँछी जा रही है उसका भर देना है , जैसे – आप का नाम , जन्मतिथि ,जेन्डर , मोबाइल नम्बर , आदि की जानकारी अच्छे से भर लेना है .
- अपने मोबाइल नम्बर को वेरीफाई कर लेना है .
- और अंत में गूगल की टर्म और कंडीशन पर टिक करके आपका नया जीमेल आई डी बनकर तैयार हो जायेगा .
ई – मेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले ?
मोबाइल से जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें : दोस्तों ऊपर में हमने आपको दो तरीको से आपको जीमेल आईडी और ई मेल आईडी बनाना बताया है , अगर नहीं जानते है तो ऊपर की जानकारी को पढ़ कर आप अपना नया ई मेल आईडी खुद बना सकते है , आइए जानते है की ईमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जो Gmail है उसको ओपन करना होगा .
- Gmail ओपन होने के बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आप को Manage Your Google Account जहाँ लिखा है , उस पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आपके सामने Home | Personal Info | Data and Privacy | Security | People and sharing | Payments and Subscriptions लिखा दिख रहा होगा .
- आपको Security जहा लिखा है इस पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको ऊपर से तीसरे नम्बर पर Signing in to Google , Password लिखा दिख रहा होगा , इसपर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको पहले वाला Gmail का पासवर्ड एक बार डालना है , फिर Next पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है , नीचे के बॉक्स में फिर से नया पासवर्ड डालना है .
- अंत में Change Password पर क्लिक कर देना है .
- आपका सफलता पूर्वक ई मेल आईडी और जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज हो जायेगा .
ई मेल आईडी की क्या खासियत है और ईमेल आईडी के फ़ायदे ?
- ईमेल द्वारा प्राप्त या भेजा गया संवाद अपने-आप सेव हो जाता है , जिसे आप भविष्य में कभी भी देख सकते हैं।
- इससे आप कितनी भी बड़ी टेक्स्ट फाइल, फोटो, वीडियो, या डाक्यूमेंट्स कुछ ही सेकंडो में भेज सकते हैं।
- आपके द्वारा भेजा गया कोई भी चीज़ खोने का डर नहीं होता है , यह ऑनलाइन इंटरनैट पर सेव हो जाता है।
- किसी भी ऑफिस,कंपनी या अन्य से आपको किसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपको इन्तजार नहीं करना पड़ता है। आप ईमेल के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- एक ईमेल आईडी के मदद से आप किसी भी तरह के मोबाइल एप्प को यूज़ कर सकेंगे।
- यह आपको कुछ ही सेकंड में दुनिया में किसी को भी संदेश भेजने में मदद करता है।
- अपने जीमेल मोबाइल ऐप्स के साथ कहीं भी, कभी भी अपने ईमेल खाते तक पहुंच सकते है।
- इसमें अत्याधुनिक वायरस और स्पैम सुरक्षा शामिल है।
- यह 15GB तक की निःशुल्क स्टोरेज प्रदान करता है।
- आप संदेश भेज सकते है जैसे – पर्सनल डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो और बहुत कुछ attech कर सकते है।
Email ID से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
- ईमेल आईडी क्या है?
आपकी जीमेल या ईमेल आईडी एक Address है जो आपके ईमेल पते में @gmail से पहले आता है और यह कभी नहीं बदलेगा।
- ईमेल एड्रेस का उदाहरण क्या है?
एक ईमेल पता एक ईमेल बॉक्स की पहचान करता है जिस पर संदेश डिलीवर या भेजे जाते है , एक ईमेल पता example@gmail.com इस तरह का होता है।
- ईमेल का आविष्कार किसने किया?
कंप्यूटर इंजीनियर ‘रे टॉमलिंसन’ 1971 में ईमेल का अविष्कार किया था।
- क्या मेरे कई जीमेल अकाउंट हो सकते है?
जी हाँ, यदि आपके पास एक से अधिक Google Account है, तो आप एक साथ कई खातों में साइन इन कर सकते है।
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी आज हमने जाना ईमेल आईडी कैसे बनता है , ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदलते है , जीमेल आईडी मोबाइल में कैसे बनाये , जीमेल आईडी क्या होता है , ईमेल आईडी का उपयोग क्या है , आदि इस जानकारी में हमने जाना उम्मीद करता हूँ आपको अच्छा लगा होगा , अगर इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com //////