Train Ticket Kaise Book Karen : हेल्ली दोस्तों स्वागत है आज के इस Train Ticket Kaise Book Karen पोस्ट की जानकारी में , दोस्तों आज हम लोग ट्रेन का टिकट कैसे ऑनलाइन बुक करते है इसके बारे में अच्छे से समझेंगे , ट्रेन का टिकट बुक करना बहुत ही आसान है , अगर अभी तक आप लोग अपना ट्रेन का टिकट नहीं बुक करना जानते है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही कम समय में अपने मोबाइल से ट्रेन का टिकट कुछ आसान से स्टेप में आप जान सकते है , दोस्तों नीचे में मै आप को बताया हूँ पूरा प्रोसेस अंत तक पढियेगा तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे की ट्रेन का टिकट ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बुक करते है .
Railway Ticket Kaise Book Karen रेलवे ट्रेन टिकट बुक कैसे करें ?
ट्रेन का टिकट कैसे ऑनलाइन बुक : दोस्तों ट्रेन का टिकट बुक करने से पहले आपको थोड़ा जानकारी दे देते है , आप सभी जानते होंगे आज का समय बहुत ही फास्ट हो गया है हम सभी के लिए , किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह लाइन में लग कर अपना ट्रेन का टिकट कटवाए , क्योंकि आज का समय डिजिटल हो गया , दोस्तों हर काम अब आप अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते है , इस स्मार्ट दुनिया में हम लोग क्यों पीछे रहें , इसी कड़ी में आपका ट्रेन का टिकट भी है आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट मोबाइल की मदद से यह काम आसानी से मिनटों में कर सकते है , ट्रेन का टिकट बुक करने वाला एप्प भी आता है और आप रैलवे ट्रेन की वेबसाइट से भी अपना ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है .
Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare ?
मोबाइल से ट्रेन का टिकट बुक करें : दोस्तों अगर आपके पास एक स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल या फिर एप्पल आई फ़ोन रखते है तो आपके लिउए ट्रेन का टिकट बुक करना बहुत ही आसान है , क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर या फिर आई ओ यस स्टोर पर आपको बहुत सारे मोबाइल एप्प मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप अपना ट्रेन का टिकट इस एप्प से कर सकते है , लेकिन मै आपको बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्प से ट्रेन का टिकट बुक करना बताने वाला हूँ जिससे आप को टिकट बुक करना आसानी होगा और आपको वर्तमान में ट्रेन की स्तिथि , ट्रेन में सीट खाली है या नहीं वो भी और टिकट बुक करने के बाद टिकट कैंसिल भी आसानी से हो पाए , और साथ में टिकट का पैसा आप के खाते में आसानी से पहुँच जाये .
मोबाइल से रेलवे ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें जाने पूरा प्रोसेस ?
ट्रेन का टिकट बुक करने का तरीका : दोस्तों ट्रेन का टिकट बुक करने का आपको बहुत मोबाइल एप्प मिल जायेगा और बहुत सी वेबसाइट भी मिल जाएगी , लेकिन मै आपको अपने इस पोस्ट की जानकारी में एक नए तरीके से आप को नीचे कुछ आसान से स्टेप में बताने वाला हूँ , आइये जानते है कैसे करना है ट्रेन का टिकट बुक पूरा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा और इन्स्टाल करना होगा , इस मोबाइल एप्प का नाम – IRCTC Rail Connect है .
- IRCTC Rail Connect मोबाइल एप्प को अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें , फिर आप इस एप्प को ओपन करें .
- एप्प को इंस्टॉल होने के बाद Train Ticket नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Train Ticket ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोलेगा | इसमें आप सिंपल मांगी गई जानकारी भर करके लॉग इन(Login) करें .
- अब plan My Journey पर क्लिक करे.
- अब From की जगह में आपको जहाँ से Train में बैठना चाहते उसको भरना है , और To की जगह पर जहाँ तक जाना है उस जगह का नाम भरना है, और जिस तारीख की टिकट बनवानी है तारीख को भरना होगा अंत में Search Train पर क्लिक करना होगा .
- अब आपके सामने बहुत सारे Train की List आ जाएगी . आपको जिस ट्रेन में जाना है उस ट्रेन को सेलेक्ट कर लेना है .
- अब आपको सीट सेलेक्ट करनी होगी जिसमे – थर्ड क्लास एसी, सेकंड क्लास एसी ,फर्स्ट क्लास एसी ,स्लीपर , सेकंड सीट , चेयर कार आदि ऑप्शन मिलेगा .
- सीट सेलेक्ट करने के बाद Book Now पर क्लिक करना होगा .
- अब आपको यहाँ पर यात्रा करने वाले की पूरी जानकारी भरनी है जैसे – मेल या फीमेल सेलेक्ट करिये , अपना पूरा नाम डालिये , अपनी उम्र डालिये , अपना मोबाइल नंबर डालिये आदि .
- पूरी जानकारी भरने के बाद Book Ticket पर क्लिक करे .
- यह सभी स्टेप्स कंप्लीट करने के बाद अब आपको ऑनलाइन पेमेंट पर करना होगा।ऑनलाइन पेमेंट भीम यूपीआई या डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं .
- पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका टिकट जनरेट हो जाएगा , चाहे तो आप इसको डाउनलोड कर सकते है पीडीएफ में , या आपके मोबाइल में इसका मैसेज आ जायेगा .
IRCTC वेबसाइट से ट्रैन का टिकट बुक कैसे करें ?
Ticket Kaise Book Kare : दोस्तों ऊपर में हमने आपको एक बहुत ही अच्छे मोबाइल एप्प से ट्रेन का टिकट ब्बूक कैसे कर सकते है ऑनलाइन उसके बारे में बताया , आइये जानते है जो भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट IRCTC है , उससे ट्रेन का टिकट कैसे बुक करते है . दोस्तों भारतीय रेलवे की वेबसाइट से ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा .
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र या गूगल ओपन कर लेना है, और आपको IRCTC को सर्च कर लेना है .
- दिए गए पहले लिक – https://www.irctc.co.in/ पर जल्दी से क्लिक कर देना है , आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
- ट्रेन बुक करने से पहले आपको यहाँ पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा , आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड मिल जायेगा , जिसकी मदद से आप हमेशा अपना ऑनलाइन टिकट IRCTC पर जब मन करे बुक कर सकते है .
- अकाउंट बनाने के लिए आपको IRCTC के होम पेज पर ऊपर में REGISTER लिखा होगा , इसपर क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है .
- उम्मीद करता हूँ आप अपना अकाउंट बना लिए होंगे , आपको सबसे पहले login हो जाना है .
- IRCTC Account Login करने के लिए “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे , यहाँ अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे .
- नीचे आपको BOOK TICKET वाले सेक्शन में FROM – जहाँ से यात्रा शुरू करना है , TO – जहाँ तक जाना है , जिस दिन जाना है वह तारीख , ALL CLASS – में AC या स्लीपर , बैठने वाला , GENERAL – तत्काल , बिकलांग , महिला , सीनियर सिटीजन आदि भरना है और SEARCH बटन पर क्लिक कर लेना .
- अब यहाँ पर आपके सामने बहुत से ट्रेनों की लिस्ट खुल कर सामने आ जाएगी , जिसमे ट्रेन नम्बर , ट्रेन का नाम , ट्रेन की क्लास , ट्रेन का समय , बुकिंग स्तिथि , आदि की जानकारी आपको मिल जाएगी .
- अपने ट्रेन को सलेक्ट कर लेना है और जहाँ पर उदाहरण के लिए – Available 1111 लिखा होगा वहां पर टिक करें फिर BOOK NOW पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको I Agree पर क्लिक कर देना है , और Passenger Details वाले सेक्शन में यात्री की पूरी जानकारी भर देना है .
- आगे Contact Details वाले सेक्शन में मोबाइल नम्बर भरना है .
- आगे Payment Mode वाले सेक्शन में कोई भी आप्शन चुन सकते है , अंत में नीचे Continue का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
- टिकट का पैसा काटने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा , आपके मोबाइल नम्बर में कन्फर्म टिकट का मैसेज आ गया होगा , आप चाहे तो इसका पीडीएफ भी डाउनलोड करके रख सकते है .
गूगल पे एप्प से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें ?
Google Pay से Train Ticket कैसे बुक करें : दोस्तों गूगल पे एप्प एक गूगल का प्रोडक्ट है जो पहले सिर्फ पैसा का ट्रान्सफर करना , बिल भरना ,मोबाइल का रिचार्ज की सेवा देता था लेकिन अब आपको ट्रेन की बुकिंग भी इससे कर सकते है , आइये जानते है कैसे करते है ट्रेन टिकट की बुकिंग .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल पे एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और तुरंत इंस्टाल करना होगा .
- इसके बाद इस एप्प को ओपन करना होगा , नीचे में आपको Businesses and Bills का सेक्शन दिख रहा होगा , उसके आगे Explore पर क्लिक करना होगा .
- Explore पर क्लिक करने के बाद , आप नीचे में Travel का सेक्शन दिख रहा होगा , इसमें आप Trains या Confirm Tkt के बटन पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपको कुछ जानकारी भरना जैसे जहाँ से आपको ट्रेन पकड़ना है और जहाँ तक जाना है , किस दिन जाना है , किस तारीख को जाना है , भरने के बाद आप Search Train पर क्लिक कर दें .
- अब यहाँ पर आपके सामने बहुत से ट्रेनों की लिस्ट दिखाई दे रही होगी , आपको अपने ट्रेन के सामने वाले पर क्लिक कर देना है , और जहाँ पर उदाहरण के लिए Availiable 1195 लिखा होगा , उसपर क्लिक कर देना है .
- अब आगे Book 170 आदि लिखा होगा उसपर क्लिक कर देना है . अब आगे आपको IRCTC से प्राप्त यूजर id डालें .
- अब यात्री का नाम और मोबाइल नम्बर भरना होगा , और CONTINUE बटन पर क्लिक कर दें .
- अब आप को टिकट का पेमेंट करना होगा , आप पेमेंट किसी भी माध्यम से कर सकते है .
- अब अपना गूगल पे upi पिन डालना होगा , आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहुंचाया जाएगा . आईआरसीटीसी का पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें , Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- अब आपका ट्रेन का टिकट बुक हो गया होगा , इस तरह से आप अपना कहीं भी किसी भी समय अपना ट्रेन का टिकट गूगल पे के माध्यम से कर सकते है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको बेहद पसंद आया होगा , अगर इस पोस्ट की जानकारी Train Ticket Kaise Book Karen, ट्रेन का टिकट कैसे ऑनलाइन बुक करें, Google Pay से Train Ticket कैसे बुक करें, Ticket Kaise Book Kare, Google Pay से Train Ticket कैसे बुक करें से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूँछ सकते है , अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो वो भी दे सकते है , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////////