IRCTC Par Account Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप के अपने वेबसाइट पर आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज हम सभी जानेंगे IRCTC Par Account Kaise Banaye की जानकारी को , दोस्तों हमको यह आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने की जरूरत क्यों पड़ती है पहले इसको समझते है , अगर आप ट्रेन पर यात्रा करना चाहते है तो आपको ट्रेन का टिकट कटवाना पड़ेगा , दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि ऑनलाइन आप आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना कर आप खुद ही अपने मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बना सकते है , अब आपको घंटों लाइन में खड़े होने कि आवश्यकता नहीं है , यह ट्रेन टिकट की बुकिंग आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है .
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने से क्या फायदा होगा ?
IRCTC Par Account Kaise Banaye : दोस्तों अगर आप ट्रेन पर यात्रा करना चाहते है तो आपको ट्रेन का टिकट कटवाना पड़ेगा नहीं तो आपको इसका आर्थिक दंड देना पड़ेगा , ट्रेन में यात्रा के समय टिकट न होने के कारण ट्रेन का टी टी जो टिकट चेक करता है वो आपको जुर्माना लगा कर जेल भी भेजवा सकता है , इस लिए आपको टिकट कटवाना पड़ेगा , दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे आज का वर्तमान समय कितना आगे जा चूका है , हर काम आप ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते है , अब आपको ट्रेन का टिकट कटवाने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है , क्योंकि आप खुद ही यह काम कर सकते है आपको बहुत सारे मोबाइल एप्प और वेबसाइट मिल जायेंगे जो ट्रेन का टिकट बुक करते है .
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के लिए क्या करना होगा ?
irctc पर ऑनलाइन अकाउंट बनाए : दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप भी कभी न कभी ट्रेन का यात्रा किये होगे और आप लाइन में खड़े होकर टिकट की बुकिंग कराये होंगे , कभी कभी ऐसा भी हुआ होगा की आप सुबह से गए ट्रेन का टिकट के लिए और आपको टिकट ही नहीं मिला होगा , तो आपके मन में जरूर बिचार आया होगा कास कोई ऐसा सिस्टम होता की हमें लाइन में न खड़ा होना पड़े और घर बैठे ही हमारा ट्रेन का टिकट कट जाये , और हमारा समय भी बर्बाद न हो , यही सब समस्या को देख कर रेलवे डिपार्टमेंट ने आम जनता के लिए यह सुबिधा प्रदान किया है कि आप पहले अपना IRCTC पर अकाउंट बनाये और जब मन करे कभी भी कहीं भी अपना ट्रेन का टिकट अपने मोबाइल से बना ले .
IRCTC Website पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस क्या है ?
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने का पूरा तरीका : दोस्तों अगर आप आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तभी आपको अच्छे से समझ में आयेगा , आपको इसका मोबाइल एप्प भी मिल जायेगा जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते है , लेकिन पहले मै आपको IRCTC के वेबसाइट से अकाउंट बनाना बताऊंगा .
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लेना है , और गूगल सर्च बार में IRCTC/आईआरसीटीसी लिख कर सर्च करना होगा .
- आपको सबसे पहले वाले दिए गए लिंक – https://www.irctc.co.in/ पर क्लिक करना होगा , आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
- दोस्तों इसके होम पेज पर पहुँचने के बाद ऊपर में देखेंगे REGISTER लिखा दिख रहा होगा आपको REGISTER पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुल गया होगा , इसमें आपको अपनी Basic Details वाले सेक्शन में अपना कुछ जानकारी भरना है .
- जैसे – User Name – अपना नाम डालें , Password – पासवर्ड बनाये , Confirm password – वही पासवर्ड दुबारा डाले , Preferred language – हिंदी या अंग्रेगी , Security Question – कोई भी प्रशन सेलेक्ट करें , Security Answar – उसका उत्तर भरे , की जानकारी भर कर Continue पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको अपनी Personal Details वाले सेक्शन में अपना कुछ जानकारी भरना है जैसे – पहला नाम – राहुल, अंतिम नाम – कुमार (आधार कार्ड के अनुसार नाम लिखे ) , Select Accupation – बिधार्थी , व्यसाय आदि , Date of Birth – जन्मतिथि , Married/Unmarried – विवाहित /अविवाहित , Male/Female – महिला /पुरुष , Email ID – ई मेल , Mobile Number – मोबाइल नम्बर डाले , Select a Nationality – इंडिया , की जानकरी भर कर Continue पर क्लिक कर देना है .
- अंत में आपको Address वाले सेक्शन में अपना पता भरना है , जैसे – Flat/Door/Blok No. – मकान संख्या , Street/Lane – गली का नाम , Area/Locality – क्षेत्र का नाम , Pin Code – पिन कोड , Select City – जिला का नाम , Select a Post Office – पोस्ट ऑफिस का नाम , Phone – मोबाइल नम्बर , I’m not a robot – इस पर टिक करना है , भरने के बाद REGISTER पर क्लिक कर देना है .
- अब दोस्तों आपको अपना ईमेल चेक करना है , आपका IRCTC का यूजर आई डी और पासवर्ड आ गया होगा . अब आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करके अपना ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है .
- अगर आपके ईमेल आई डी पर नहीं आया होगा कोई बात नहीं , आप जब बनाये होंगे तो आप को याद होगा , वही यूजर आई डी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करके अपना टिकट बुक कर सकते है .
ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें अपने मोबाइल से ?
रेल का टिकट बुक करने का प्रोसेस : दोस्तों हमने आपको ऊपर में बाते की अप कैसे IRCTC के वेबसाइट पर अपना अकाउंट फ्री में बना सकते है , और अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने यूजर आई डी और पासवर्ड के माध्यम से Login पर क्लिक करके IRCTC के अकाउंट में लॉग इन हो जायेंगे , और अपना रेल का टिकट बुक कर पाएंगे .
- दोस्तों सबसे पहले आप आईआरसीटीसी का एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इसको इन्स्टाल करके इस एप्प को खोलें या irctc.co.in पर जाएं.
- अब ‘बुक योर टिकट’ विकल्प पर क्लिक करें .
- यात्रा आरम्भ और यात्रा ख़तम के स्टेशन का नाम भरे .
- अपनी यात्रा की तारीख चुनें.
- किस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं वह चुनें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
- अब अपने यूजर आई डी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
- कैप्चा भरते हुए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें .नया पेज खुलेगा जांचें कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं.
- यदि सीटें उपलब्ध हों तो ‘book now’ विकल्प पर क्लिक करें.
- टिकट बुक करने के लिए यात्री की सही जानकारी सहित सभी आवश्यक विवरण दें.
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- अपने पसंदीदा भुगतान मोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके टिकट के लिए भुगतान करें.
- भुगतान करते ही टिकट बुक हो जाएंगे और आपके फोन और ईमेल आईडी पर टिकट के डिटेल्स आ जाएंगे.
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर रेलवे टिकट का रिजर्वेशन कैसे करें ?
- दोस्तों अपने IRCTC के यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से irctc.co.in पर लॉग इन कर लें .
- या आप अपने मोबाइल में IRCTC एप्प – IRCTC Rail Connect को डाउनलोड करें और इसे इनस्टॉल कर ले , फिर इस IRCTC Rail Connect मोबाइल एप्प को ओपन करे .
- Khoya Hua Pan Card Kaise Banaye – डुप्लीकेट पैन कार्ड
- Mobile पर IRCTC के यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से IRCTC Rail Connect एप्प में लॉगइन करें .
- अब आपको ट्रेन टिकटिंग ऑप्शन के तहत “Plan My Jurney” पर क्लिक करें।
- अब आपको यात्रा की तारीख और ट्रेन का चयन करें और बुकिंग के लिए Continue पर क्लिक करें.
- अब आप पैसेंजर का नाम दर्ज करें और पैसेंजर को एड करें.
- अब बुकिंग को कंफर्म करें और क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI/पेटीएम के जरिए पेमेंट कर सकते हैं .
- अब बुकिंग के बाद पैसेंजर को PNR, ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और क्लास समेत टिकट की पूरी जानकारी के साथ एक रिजर्वेशन मैसेज मोबाइल पर मिलेगा
- यात्रा के दौरान टी.टी. को मोबाइल पर कंफर्म टिकट का रिजर्वेशन मैसेज दिखाना जरूरी है।
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी IRCTC Par Account Kaise Banaye , रेलवे टिकट का रिजर्वेशन कैसे करें , मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें , IRCTC पर Account कैसे बनाये , ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें , उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से अपना IRCTC पर अकाउंट बनाना सीख गए होंगे , और अपने आप टिकट की बुकिंग भी कर पा रहे होंगे , अगर इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित आप का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे सवाल पूँछ सकते है , आज हमने अकाउंट बनाने से लेकर ट्रेन का टिकट बुक करने तक की सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जान गए है , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////////