Aadhaar Se NPCI Link Kaise Kare : दोस्तों अगर आपका अब तक आपके बैंक खाते से एनपीसीआई नहीं लिंक हुआ है तो आपको जल्दे से अपने बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक करवा लेना है , अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से आपको सरकार की कोई यजना का लाभ नहीं मिल पायेगा , यह सभी के लिए अनिवार्य है चाहे वह कोई किसान हो , चाहे वह कोई बिधार्थी हो सबको करवाना जरूरी हो गया है , यह सरकार के तरफ से लागू किया गया है , ऐसा सरकार इसलिए किया है ताकि फर्जीवाडा को रोका जा सके , इससे सभी पात्र लाभार्थी तक सीधे उनके खाते में सरकार के द्वारा उनके खाते में लाभ दिया जा सके .
आधार एनपीसीआई लिंक क्या है ?
NPCI क्या है , एनपीसीआई से आधार लिंक कैसे करें : दोस्तों NPCI या एनपीसीआई इसका पूरा नाम National Payments Corporation of India (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) है यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित किया गया है . कोई भी सरकारी योजना का लाभ अगर आप लेते हैं तो इसके जरिए पैसा आपके अकाउंट में आता है , इसी को आधार से लिंक करवाना पड़ता है और आपका अकाउंट आधार से पहले लिंक होना चाहिए . NPCI के बारे में अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक non-profit संस्था है देश में Retail Payments और Settlement System के सही रूप से संचालन का कार्य करती है .देश मे पेमेंट नेटवर्क का काम करती है NPCI के द्वारा ही बैंकिंग पेमेंट सिस्टम लेन-देन प्रक्रिया को पूरा कराया जाता है .
कैसे पता करे आधार एनपीसीआई से जुड़ा है या नहीं ?
दोस्तों अगर आपको अपने खाते को NPCI से लिंक करवाना है तो सबसे पहले घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से आपका बैंक खाता आधार एनपीसीआई से जुड़ा है या नहीं की जांच कर लेनी चाहिये उसके लिए नीचे में बताये गये प्रोसेस को फालो करके अपनी जाँच कर सकते है .
- सबसे पहले आपको आधार या UIDAI की वेबसाइट -“https://uidai.gov.in/” पर जाना होगा .
- आधार के होमेपेज पर मेनू बार में My Aadhaar > Aadhaar Services > पर क्लिक करना होगा .
- उसके बाद आपको नीचे बॉक्स में 12 अंक का अपना आधार संख्या और दिया गया कोड भर कर Send OTP पर क्लिक कर देना है .
- मोबाइल पर आया हुआ छः अंक का OTP दिए गया बॉक्स में भर देना होगा . और Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- अगर आपका आधार NPCI से लिंक होगा या नहीं तुरंत पता चल जायेगा .
Aadhaar NPCI Link करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
Aadhaar Se NPCI Link Kaise Kare : दोस्तों अगर आधार एनपीसीआई लिंक हुआ है या नहीं का स्टेटस देखने के बाद आप का स्टेटस नहीं बता रहा है तो आपको अपने नजदीकी बैंक जिसमे आपका खाता खुला है या बैंक का ब्रांच में जाना है , और साथ में सिर्फ आपका आधार कार्ड ले जाना होगा , बैंक जाने के बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसको अच्छे से सभी जरूरी जानकारी भर लेना है और अपने सिग्नेचर करके बैंक मनेजर के पास फॉर्म और उसके साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी दोनों जमा कर देना है , तुरंत ही आपके आधार से मोबाइल नम्बर वेरीफाई करवाया जायेगा , उसके एक सप्ताह के उपरांत आपका बैंक खाता आधार एनपीसीआई से लिंक हो जायेगा . इसके बाद बाद में अपना ऊपर में बताये गये स्टेप्स को फालो करके अपना आधार एनपीसीआई लिंक हुआ है या नहीं का स्टेटस की जाँच कर सकते है .
Aadhaar NPCI Link फॉर्म कैसे भरे ?
Aadhaar Se NPCI Link Kaise Kare : दोस्तों जब भी आप अपने खाते को एनपीसीआई से आधार लिंक कैसे करें करने के लिए बैंक जायेंगे तो आपको वहां पर Aadhaar NPCI Link फॉर्म दिया जायेगा जो की आपकी अच्छे से भरना पड़ेगा , मै आप सब के लिए नीचे फॉर्म को कैसे भरा जायेगा उसको भर दिखाया है आप इसको देखकर अपने Aadhaar NPCI Link फॉर्म को आसानी से भर सकते है , ताकि आपको आगे चलकर कोई भी परेशानी न उठाना पड़े .
Aadhaar NPCI Link फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Aadhaar NPCI Link फॉर्म
दोस्तों उपरोक्त में Aadhaar NPCI Link फॉर्म को देखकर भर लेना है , यह एकदम सही से भरा गया फॉर्म है .
ऑनलाइन PNB बैंक खाते को आधार एनपीसीआई लिंक कैसे करें ?
दोस्तों यही एक बैंक है जो ऑनलाइन सुबिधा अपने कस्टमर को अपने खाते से आधार एनपीसीआई लिंक करने का सुबिधा ऑनलाइन तरीके से करने को दिया है , नीचे मैंने स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस अच्छे से बताया है अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप इस माध्यम से अपने बैंक खाते को आधार एनपीसीआई से लिंक कर सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के NPCI Link पेज परआना होगा .
- पंजाब नेेशनल बैैंक मे NPCI Link करने के लिए आपको सीधे इस NPCI Link के पेज पर क्लिक करना होगा .
- होमपेज पर आने के बाद आपको यहां पर अपना बैंक खाता नम्बर को दर्ज करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा .
- क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा और Validate button पर क्लिक करना होगा .
- अन्त मे, इस प्रकार आप सभी आसानी से अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Aadhaar Se NPCI Link Kaise Kare,Bank Account Aadhar NPCI Link Online,एनपीसीआई कैसे चेक करें,एनपीसीआई से आधार लिंक कैसे करें” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी और मदद मिली होगी , जल्दी से जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से अपने बैंक खाते को आधार NPCI से लिंक करवा लेना है , जिससे आने वाले सभी सरकारी योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में आ जाये आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” धन्यवाद !