Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare : दोस्तों सिम कार्ड तो हर कोई लेते आ रहा है कई लोग तो हमेशा नया सिम कार्ड्स लेते रहते है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए . क्योंकि कई सिम कार्ड लेने से आप मुस्किल में पड़ सकते है आज के पोस्ट में Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare के बारे में विस्तार से जानेंगे .
हर कोई आये दिन अपना आधार कार्ड से नया सिम कार्ड ले रहा है शायद उनको नहीं पता है अगर हम ज्यादा सिम ख़रीदेगे तो उनकी मुश्किले बढती चली जाएँगी , क्योंकि 9 सिम कार्ड एक आधार कार्ड से सरकार की टेलीकॉम कंपनिया नीकालती है इससे ज्यादा आपको किसी भी कंपनी का सिम कार्ड नहीं पिल पायेगा .
Mere Naam Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare?
क्या आपको पता है कि, आपके नाम से कितने सिम कार्ड जारी किये गये है या चालू है? यदि नहीं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण एंव मददगार साबित हो सकता है .आपको बता दें कि, Mere Naam Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare के लिए आपको अपने साथ अपना मोबाइल नंबर को चालू रखना होगा ताकि आप आसानी से OTP Validation कर सके और इसका लाभ प्राप्त करके जान सके कि,
आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चालू है हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बताने वाले है इस आप इस पोस्ट को पूरा शुरू से अंत तक पढियेगा .
Aadhar Card Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Karen?
इस आर्टिकल मे हम, आप सभी युवाओं, नागरिको एंव अलग – अलग टेलीकॉम कम्पनियो के सिम कार्ड्स का प्रयोग करने वाले ग्राहको का हार्दिक स्वागत करना चाहते है , जिन्हें आमतौर पर यह पता नहीं होता है कि, उनके नाम से कितने सिम कार्ड्स चालू है .और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे कि Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare .
Read More Also – HSRP Number Plate Kaise Book Karen – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें
Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare के लिए आपको अपने ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या या उलझन ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने नाम पर जारी सिम कार्ड्स की जानकारी प्राप्त कर सकें .
How to Check Online – Aadhar Se Kitne Sim Chalu Hai?
आप सभी पाठक व युवा जो अपने नाम पर या फिर अपने आधार कार्ड पर कुल चालू मोबाइन नंबर्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है इस प्रकार से कर सकते है –
- Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare ये पता करने के लिए सबसे पहले आप सभी को The Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection (TAF-COP) portal की ऑफिशियल वेबसाइट के पर आना होगा .
- आप चाहे तो इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके यहाँ से सीधे TAF-COP के वेबसाइट पर जा सकते है .
- अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भर कर Validate Capcha पर क्लिक करना होगा .
- आपके मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP आया होगा , उसको नीचे के बॉक्स में OTP कोड भर कर Login के बटन पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से , कौन – कौन से मोबाइल नबंर दर्ज है . इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी .
- आप सभी इस प्रकार से आसानी से देख सकते है कि , आपके आधार कार्ड में, कौन – कौन से मोबाइल नंबर लिंक है . जो आपके नाम से चल रहा है .
Mobile Se Kaise Pata Kare Aap Ke Naam Se Kitne Sim Chalu Hai?
अगर दोस्तों खास करके युवा भाई आप के नाम से कितना सिम कार्ड चल रहा है उसके बारे में जानना चाहते है तो आप अपने मोबाइल से सेकंडो में कर सकते है , नीचे में मै आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस से हिंदी में बताया हूँ जिसे आप फोलो करके अपनी जानकारी निकल सकते है .
- Mere Naam Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको संचार साथी के अधिकारिक पोर्टल – https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा .
- संचार साथी पोटर्ल पर आप इस दिए गए लिंक – https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर क्लिक करके इसके वेबसाइट पर पहुँच सकते है .
- इसके होम पेज पर वेबसाइट के मेनू में दाहिने तरफ “Citizen Centric Services” लिखा मिल जायेगा , आप को उस पर क्लिक कर देना होगा .
- उसके बाद नीचे में KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS TAFCOP लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
- आपके सामने TAF COP की वेबसाइट ओपन हो जाएगी .
- नीचे में सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा , और नीचे में दिए गए कैप्चा कोड को भर कर Validate Capcha के बटन पर क्लिक कर देना होगा .
- उसके नीचे आपके मोबाइल नम्बर पर छः अंक का आया कोड भर कर Login बटन पर क्लिक कर देना होगा .
- तुरंत ही आपके नाम से जितेने मोबाइल नम्बर लिए गए होंगे खुल कर आ जायेंगे .
सिम कार्ड्स से संबंधित कौन से नये नियम लागू किये गये है?
मोबाइल सिम कार्ड से संबंधित कुछ नये नियम लागू किये गये है आम जनता के लिए जिसे जानना हम सभी सिम चलाने वाले को अच्छे से जानना चाहिए . आइये जानते है सिम कार्ड्स से सम्बंधित सरकार ने कौन से नियम बनाये है –
एक साथ 9 या ज्यादा सिम कार्ड्स रखने वाले को लेकर जारी हुआ नया नियम
- संचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, Department of Telecommunication ( DoT ) द्धारा किसी एक व्यक्ति द्धारा एक साथ 9 सिम कार्ड्स रखने को लेकर नये नियम लागू किये गये है .
- नये नियमो के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति 9 सिम कार्ड्स का प्रयोग कर रहा है तो उस व्यक्ति को प्रत्येक सिम कार्ड का अलग से सत्यापन या वैरिफिकेशन करवाना होगा .
- वहीं यदि ग्राहक द्धारा अलग – अलग एंव नये सिरे से वैरिफिकेशन नहीं करवाया जाता है तो सभी सिम कार्ड्स को 60 दिनों के भीतर ही भीतर रद्द कर दिया जायेगा .
इस प्रकार हमने आपको 9 सिम कार्ड्सरखने को लेकर जारी नये नियम के बारे मे बताया ताकि आप इन नियमो का पालन करके एक साथ 9 सिम कार्ड्स का लाभ प्राप्त कर सकें .
Read More Also – Gadar 2 Full Movie Download Kaise Karen – गदर 2 पूरी फिल्म ऑनलाइन देखें
सारांश :- अपने सभी युवाओं एंव नागरिको को हमने इस आर्टिकल में यह बताने का प्रयास किया कि, यह कैसे पता कर सकते है कि, आपके नाम से कितने सिम कार्ड्स चालू है और इसीलिए हम आपको पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ यह बताया कि, Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare,Mere Naam Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare, ताकि आप आसानी से अपने नाम से चालू सभी सिम कार्ड्स की जानकारी प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें .
FAQ’s – Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare
कैसे पता करें किस आधार कार्ड पर कितनी सिम चल रही है?
अगर आपको पता करना है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहा है तो आप इस वेबसाइट – https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर जाकर पता कर सकते है .
भारत में मेरे आधार पर कितने सिम पंजीकृत हैं कैसे चेक करें?
भारत में किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड से कितनी सिम है पता करना बहुत आसान है उसके लिए आपको संचार साथी के वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकता है .
भारत में एक व्यक्ति के कितने मोबाइल नंबर हो सकते हैं?
एक व्यक्ति के पास 9 सिम कार्ड हो सकते है , उससे ज्यादा सिम रखने के लिए आपको संचार कंपनियों से बात करनी पड़ेगी , जिसके बाद ही 9 से ज्यादा सिम कार्ड का प्रयोग कर सकते है .
मेरी आईडी में कितने सिम कार्ड हैं?
आपके आईडी में कितने सिम कार्ड चल रहे है उसकी जानकारी चेक करने के लिए आपको https://www.sancharsaathi.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी मिल जाएगी .
आप कैसे पता लगाते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम्स हैं?
हम संचार साथी – https://www.sancharsaathi.gov.in/ के वेबसाइट पर जाकर यह मालूम कर सकते है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड्स चल रहे है .
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा सिम सक्रिय है या नहीं ऑनलाइन?
ऑनलाइन आप अपने मोबाइल से आप इस वेबसाइट – https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाकर आपके आईडी पर जितने नम्बर सक्रीय है उसकी जानकारी मिल जाएगी .
मैं अपने आधार कार्ड को सिम से कैसे अनलिंक कर सकता हूं?
आप TAF COP की अधिकारिक वेबसाइट – https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाकर यह देख सकते है की आपके आईडी पर कितना सिम कार्ड निकला हुआ है और यहं पर आप तुरंत जिस नम्बर को आप नहीं जानते है उसको अनलिंक कर सकते है .