Aadhar Se Ration Card Kaise Link Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है मेरे पोस्ट की जानकारी में आज हम सभी जानेंगे अगर आप एक राशन कार्ड धारक है तो आपको ये जानकारी होना बहुत जरूरी है की आप का राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं , और यदि किसी कारण बस आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पाए है तो आपको घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है , आज कि इस पोस्ट Aadhar Se Ration Card Kaise Link Kare के बारे में जानकारी जानेंगे , दोस्तों आपसे अनुरोध है आप इस पोस्ट Aadhar Se Ration Card Kaise Link Kare को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अपना आधार कार्ड से अपने राशन कार्ड से आसानी से लिंक कर पाएंगे .
Ration Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare ?
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा आधार कार्ड हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसी प्रकार से राशन कार्ड भी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तवेज है , लगभग सभी परिवार का राशन कार्ड बना होगा चाहे वह ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहता हो , अब बात करें ये आधार से राशन कार्ड से लिंक करने की तो आप भी जानते होंगे हर राज्य की सरकार जो भी योजना आती है इसी राशन कार्ड के आधार पर दिया जाता चाहे वह शौचालय , आवास , राशन या फिर कोई अनुदान देना होता है तो राशन कार्ड के आधार पर सरकार सभी परिवार को देती है , इसलिए आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने की आवश्यकता पड़ती है .
राशन कार्ड से आधार लिंक करने के क्या लाभ है ?
राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें : दोस्तों राशन कार्ड , आधार कार्ड से लिंक करने से क्या क्या फायदा होता है नीचे उसके बारे में मै बताया हूँ , इससे आपको जो राशन मिलता है उसमे धोखा धडी से बच सकते है .
- देश में जितने भी लोगो ने गैर क़ानूनी तरीके से अपने Ration Card बनाये है वो आधार कार्ड लिंक की सहायता से बंद हो जायेगा, और जो गरीब लोग है उसका लाभ इनको दिया जायेगा .
- अगर Ration Card आधार कार्ड से लिंक हो जाता है तो आप एक से अधिक राशन कार्ड नहीं बना सकते .
- आधार कार्ड लिंक करके Ration Card में होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकता है .
- राशन में होने वाली चोरी को रोका जा सकता है .
- बायोमेट्रिक से राशन बाटने वाली पीडीएस दुकाने वास्तविक लाभार्थियों की पहचान कर सके .
- आधार कार्ड राशन बाटने वाली को जवाबदेही देनी होगी , और जो भ्र्ष्टाचारी लोग है वे सामने आएंगे और प्रशाशन को बेहतर होने में मदद मिलेगी .
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
राशन कार्ड क्या है : दोस्तों नए नियमों के अनुसार राशन कार्ड में आधार से लिंक होना बहुत आवश्यक है , क्योंकि सरकार वास्तविक लाभार्थी को ही सभी योजना का लाभ देना चाहती है , अब देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की भी शुरुआत हो चुकी है , इसलिए अगर अभी तक आपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं कराया है तो जल्दी करवा लें , इसमें जो भी डाक्यूमेंट्स लगेगा नीचे दिया गया है .
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो .
- परिवार के जितने भी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है उन सबका आधार कार्ड की फोटो कॉपी .
- अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो बैंक खाता की पासबुक .
- ओरिजनल राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी .
ऑनलाइन राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?
राशन कार्ड से आधार को लिंक करने का तरीका : दोस्तों यदि आप घर बैठे ही अपने Ration Card को आधार से लिंक करना चाहते है तो आप कैसे लिंक कर सकते है ये हम आपको बताने वाले है इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके यह काम कर सकते है .
स्टेप-1 खाद्य विभाग की वेबसाइट खोलें –
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन करें , इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में food.wb.gov.in लिखकर सर्च करें या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें , इस लिंक के जरिए आप सीधे खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है .
स्टेप-2 Link Aadhaar with Ration Card को चुनें –
खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न सेवाओं की सूची दिखाई देगी , हमें अपने राशन कार्ड के साथ आधार को लिंक करना है , इसलिए आधार को राशन कार्ड के साथ लिंक करें विकल्प चुनें .
स्टेप-3 राशन कार्ड नंबर दर्ज करें –
अब सबसे पहले अपने राशन कार्ड की कैटेगरी को सेलेक्ट करें, फिर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें , दोनों विवरण दर्ज करने के बाद, खोज बटन का चयन करें .
स्टेप-4 Link Aadhaar and Mobile Number को चुनें –
इसके बाद राशन धारक की जानकारी जैसे – नाम, मुखिया का नाम और आधार नंबर लिंक स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी, आधार के साथ राशन कार्ड के लिंक का चयन करें, और लिंक आधार और मोबाइल नंबर विकल्प का चयन करें .
स्टेप-5 अपना आधार नंबर दर्ज करें –
अब दिए गए बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें , फिर सेंड ओटीपी बटन को सेलेक्ट करें जैसा कि हमने स्क्रीनशॉट में बताया है .
स्टेप-6 ओटीपी कोड सत्यापित करें –
फिर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा , इस ओटीपी कोड को निर्दिष्ट बॉक्स में दर्ज करें और डू-ई के.वाई.सी बटन का चयन करें .
स्टेप-7 आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करें –
इसके बाद अगले स्टेप में आपके आधार कार्ड की डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी , इन विवरणों को ध्यान से देखें। अब आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने के लिए Verify & Save बटन को चुनें .
ऑनलाइन आधार वेबसाइट से राशन कार्ड को लिंक करें ?
Aadhar Se Ration Card Kaise Link Kare : दोस्तों यदि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से आधार की वेबसाइट से अपने Ration Card को आधार लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है , और अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते है –
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आप स्टार्ट नाउ पर क्लिक करे .
- इसके बाद अपना एड्रेस के बारे में पूरी जानकारी भरे .
- फिर आपके पेज में बहुत सारे विकल्प आजायेंगे आपको अपने राशन कार्ड बेनिफिट को चुनना होगा .
- और इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई -मेल आईडी दर्ज करे .
- आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा उस पर एक ओटीपी आएगा आपको वो ओटीपी दर्ज करना होगा , और आपके स्क्रीन पर प्रोसेस कम्प्लीट का मेसेज आ जायेगा .
- इसे पोस्ट करे और उसके बाद आपका आवेदन वेरिफाई हो जायेगा और आपका Ration Card Aadhar Card से लिंक हो जाएगा .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी राशन कार्ड में आधार सीडिंग कैसे करें उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है , आज हमने जाना Aadhar Se Ration Card Kaise Link Kare, राशन कार्ड से ऑनलाइन आधार लिंक कैसे करें,राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ,और अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट में दे सकते है , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////