
Adsense Account Kab Banana Chahie : दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा घर बैठे कमाना चाहते है तो आप आज की इस पोस्ट की जानकारी को ध्यान से पढना पड़ेगा क्योंकि यह आपको आगे जब भी ऑनलाइन काम करने के बाद पैसा बैंक खाते में आने की बरी आएगी तब आप फास जायेंगे क्योंकि आज की जानकारी उन सभी बातों के लिए ही है , आपको बता दें ऑनलाइन काम करने के बहुत से तरीके है जिनमे सबसे ज्यादा पैसा लोग YouTube Channel बनाकर कमा रहे है और जिनके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है वो भी घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा रहें है . आज की जानकारी Adsense Account Kab Banana Chahie आपको काफी मददगार साबित होगी अगर इसको अच्छे से पढ़ लेते है .
एडसेंस अकाउंट क्या है ? (What Is Google Adsense)
एडसेंस अकाउंट क्या होता है : दोस्तों आगे की जानकारी जानने से पहले सबसे पहले जान लेते है यह एडसेंस अकाउंट होता क्या है और इससे पैसा कैसे कमा सकते है , जैसा की दुनिया में सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहें है और इन्टरनेट पर बहुत सारी जानकारी गूगल पर सर्च करके जान रहें है इस गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट और सर्विसेज है जो हम सभी इन्टरनेट के माध्यम से प्रयोग करते है इन्ही गूगल प्रोडक्ट में से एक प्रोडक्ट है जिसका नाम “गूगल एडसेंस” . यह ऑनलाइन तरीके जैसे – YouTube , App , Website आदि ऑनलाइन प्लेट फॉर्म पर advertisement से जो कमाई होती है उसको गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाकर उसमे बैंक डिटेल्स की जानकारी भरकर आपके बैंक खाते में पैसा आये , इसमें गूगल एडसेंस माध्यम का काम करता है .
YouTube के लिए Adsense Account कब बनाना चाहिये ?
गूगल एडसेंस अकाउंट कब बनायें : दोस्तों आपको बता दें सबसे पहले आपको अपना खुद का YouTube Channel बना लेना चाहिए उसके बाद जितनी भी जरूरी सेटिंग्स है उनको अच्छे से कर लेना चाहिए क्योंकि YouTube Channel पर काम करने के लिए इतना करना जरूरी होता है इससे YouTube Algorithm आपके चैनल को ग्रो करने में काफी मदद करता है , अब बात आती है गूगल एडसेंस अकाउंट का तो सबसे पहले आप YouTube Channel की एलिजिबिल्टी क्रायटेरिया एक हजार सब्सक्राइबर और साथ में चार हजार घंटे का वाच टाइम बारह माह या 365 दिन में होना चाहिए , उसके बाद ही आपको एडसेंस अकाउंट बनाना चाहिए .
YouTube Shorts के लिए Adsense Account कब बनाना चाहिए ?
एडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए : दोस्तों अभी हाल ही में YouTube Shorts Channel पर Monetization Enable होना स्टार्ट हो गया है और साथ में 1 फ़रवरी 2023 से सभी Shorts Channel जो Monetization Criteria है पार कर लिए है उनका पैसा बनाना शुरू हो गया है , अब बात करते है Shorts Channel पर Monetization Criteria की तो सबसे पहले आपको अपने शॉर्ट्स चैनल पर तीन माह या 90 दिन के अन्दर 10 मिलियन व्यूज पूरा करना होता है उसके बाद ही आपको गूगल एडसेंस पर अपना अकाउंट बनाना चाहिए , यही सही तरीका है और शॉर्ट्स चैनल पर आप पंद्रह सेकंड और उन्सठ सेकंड का विडियो बनाकर डाल सकते है और पैसे कम सकते है .
Website के लिए Adsense Account कब बनाना चाहिए ?
गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनायें ?
How To Create Google Adsense Acccount : दोस्तों गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है आप सेकंडो में इस पर अपना अकाउंट बना सकते है आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस –
- सबसे पहले आपके पास एक जीमेल आईडी (नया या पूराना) होना चाहिए .
- उसके बाद आपको गूगल पर “Adsense” लिख कर सर्च करना होगा , दिए गए पहले लिंक – https://www.google.com/adsense/start/ पर क्लिक कर देना है .
- आप गूगल एडसेंस के होम पेज पर पहुँच जायेंगे , उसके बाद आपको Get Started या शुरू करें पर क्लिक करें.
- आगे अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है .
- उस साइट का यूआरएल डालें जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
- अगर आप बाद में अपनी साइट जोड़ना चाहते हैं, तो इस फ़ील्ड को खाली छोड़ दें और मेरे पास अभी तक साइट नहीं है चुनें.
- आप यह चुन सकते हैं कि AdSense आपके हिसाब से मदद और परफ़ॉर्मेंस के सुझाव भेजे या नहीं भेजे .
- आगे अपना नाम , पता , पिन की जानकारी भर देना है गलती नहीं होना चाहिए , इसके लिए आप आधारकार्ड का पता दे सकते है .
- आगे गूगल एडसेंस के नियम और शर्तों की समीक्षा करके उन्हें एक्सेप्ट कर लेना है .
इस तरह से आपका अकाउंट आसानी से गूगल एडसेंस में बन चूका है , अब आप आराम से पैसा कमाने के लिए तैयार हो गए है .
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Adsense Account Kab Banana Chahie” उम्म्मीद करता हूँ आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी अगर इस पोस्ट की जानकारी “Adsense Account Kab Banana Chahie” से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिस करेंगे आप का अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद ! Google Adsense Account Kab Banana Chahiye , Adsense Account Kaise Banaye , YouTube Ke Liye Google Adsense Account Kab Banana Chahie , Google Adsense Account Kab Banana Chahiye , Adsense Account Kab Banana Chahiye , गूगल adsense account कैसे बनाये ? पूरी जानकारी , गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं? (2023) , Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? – हिंदी में .