Android Phone Me 5G Kaise Chalye : हेल्लो दोस्तों क्या आप अपने एंड्राइड फ़ोन में 5G को चलाना चाहते है तो आपको मेरे द्वारा बताये गये तरीको को फालो करना होगा जो मैने नीचे में हर एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग को एक एक करके बताया है , आप उसको पढ कर जान सकते है कि Android Phone Me 5G Kaise Chalye और मै आपको ये भी आए बताया हूँ की आप अपने पुराने 4g स्मार्ट फ़ोन में 5G का लाभ कैसे कर सकते है , और मैंने ये भी बताया है की 5g चलाने के लिए पुराना सिम कार्ड या नए सिम कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा या नहीं .
क्या है 5G और यह कैसे काम करता है ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे कुछ वर्ष पहले जब हमारे पास मोबाइल फ़ोन नहीं आया था तब हम सब बात करने के लिए कहीं दूर PCO लैंडलाइन पर जाकर बात करते है और कहीं न कहीं हमें ज्यादा पैसा देना पड़ता है , बदलते समय के अनुसार मोबाइल आया सबसे पहले 1G और CDMA सिम आया उसके बाद 2G/3G/4G और अब 5G सफलतापूर्वक लांच कर दिया है , अभी 5G की सर्विस भारत में कुछ ही जगह पर शुभारम्भ किया या है , इसमें सिर्फ कम्पनियाँ जिसमे Reliance और Bharti Airtel सामिल है , 4g को सभी लोग इस्तेमाल कर रहे है और इसके इन्टरनेट स्पीड को भी हम लोग जानते है , मगर 5G इन सब से बिलकुल अलग है कंपनी का कहना है प्रति सेकंड इसकी स्पीड 1GBPs रहने वाली है .
5G चलाने के लिए क्या नया सिम और नया फ़ोन लेना पड़ेगा ?
दोस्तों आइये जानते है इसके बारे में क्योंकि यह सवाल बहुत सारे लोगो को परेशान कर रहा है , कंपनी का दावा है अगर आपके पास पुराना 4G सिम कार्ड है और आपका एंड्राइड फ़ोन 5G है तो आपको नया सिम कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है , आपके 5G सर्विस का लाभ ले सकते है , और अगर आप के पास 4G सिम है और आपके पास 5G सपोर्ट फ़ोन नहीं है तो आपको बता दे इस केश में आपको नया 5G स्मार्ट फ़ोन लेना पड़ेगा . इसका कारण है क्योंकि 4G और 5G दोनों के टेक्नोलॉजी में बहुत ही ज्यादा फर्क है .
Samsung स्मार्टफ़ोन में 5G कैसे Activate करें ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपके पास 5G फ़ोन होगा , क्योंकि नीचे में जो सेटिंग बताया हूँ वह एक 5G फ़ोन की सेटिंग है , आइये जानते है पूरी सेटिंग कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले आपको अपने सैमसंग फोन की Settings में आ जाना है .
- इसके बाद आपको Connections पर क्लिक करना होगा .
- फिर आपको Mobile Networks पर क्लिक करना होगा .
- उसके बाद Network Mode पर क्लिक करना होगा .
- अब 5G/LTE/3G/2G (auto connect) का ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है .
- इस तरह से आपके फ़ोन में 5G की सेटिंग एक्टिवेट हो जायेगी .
Google Pixel/Nokia/Motorola स्मार्टफ़ोन में 5G कैसे Enable करें ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपके पास 5G फ़ोन जैसे – Google Pixel/Nokia/Motorola स्मार्टफ़ोन होगा , क्योंकि नीचे में जो सेटिंग बताया हूँ वह एक 5G फ़ोन की सेटिंग है , आइये जानते है पूरी सेटिंग कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले आपको अपने फोन Google Pixel/Nokia/Motorola स्मार्टफ़ोन की Settings में आ जाना है .
- इसके बाद आपको Network & Internet पर क्लिक करना होगा .
- फिर आपको SIMs के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद फिर आपको Preferred Network Type पर क्लिक करना होगा .
- अब 5G का ऑप्शन मिल जायेगा उसको सेलेक्ट कर लेना है .
- इस तरह से आपके फ़ोन Google Pixel/Nokia/Motorola स्मार्टफ़ोन में 5G इनेबल हो जायेगा .
OnePlus स्मार्टफ़ोन में 5G कैसे Activate करें ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपके पास 5G फ़ोन Oneplus स्मार्टफ़ोन होगा , क्योंकि नीचे में जो सेटिंग बताया हूँ वह एक 5G फ़ोन की सेटिंग है , आइये जानते है पूरी सेटिंग कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले आपको अपने Oneplus स्मार्टफ़ोन की Settings में आ जाना है .
- इसके बाद Wi-Fi & Networks पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद तुरंत SIM & Network पर क्लिक कर देना है .
- फिर आपको Preferred Network Type पर क्लिक कर देना है .
- अब 2G/3G/4G/5G (Automatic) का ऑप्शन मिल जायेगा , आपको इसको सेलेक्ट कर लेना है .
- इस तरह से आपके फ़ोन में 5G फ़ोन की सेटिंग हो जाएगी .
Oppo/Realme स्मार्टफ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करें ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपके पास 5G फ़ोन Oppo या Realme का स्मार्टफ़ोन होगा , क्योंकि नीचे में जो सेटिंग बताया हूँ वह एक 5G फ़ोन की सेटिंग है , आइये जानते है पूरी सेटिंग कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले आपको अपने Oppo या Realme स्मार्टफ़ोन की Settings में आ जाना है .
- इसके बाद Connection & Sharing पर क्लिक करना है .
- फिर SIM 1 या SIM 2 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
- आगे Preferred Network Type पर क्लिक कर देना है .
- आगे अब 2G/3G/4G/5G (Automatic) का ऑप्शन मिल जायेगा , उसको सेलेक्ट कर लेना है .
- इस तरह से आपके Oppo या Realme स्मार्टफ़ोन की 5G Settings हो जाएगी .
Vivo/iQoo स्मार्टफ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करें ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपके पास 5G फ़ोन Vivo/iQoo का स्मार्टफ़ोन होगा , क्योंकि नीचे में जो सेटिंग बताया हूँ वह एक 5G फ़ोन की सेटिंग है , आइये जानते है पूरी सेटिंग कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले आपको अपने Vivo/iQoo स्मार्टफ़ोन की Settings में आ जाना है .
- इसके बाद Mobile Network पर क्लिक करना होगा .
- आगे SIM 1 या SIM 2 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है .
- फिर आपको Network Mode पर क्लिक करना होगा .
- अब 5G का ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है .
- इस तरह से आपके फ़ोन में 5G की सेटिंग हो जाएगी .
Xiaomi/Poco स्मार्टफ़ोन में 5G एक्टिवेट कैसे करें ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपके पास 5G फ़ोन Xiaomi/Poco का स्मार्टफ़ोन होगा , क्योंकि नीचे में जो सेटिंग बताया हूँ वह एक 5G फ़ोन की सेटिंग है , आइये जानते है पूरी सेटिंग कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले आपको अपने Xiaomi/Poco स्मार्टफ़ोन की Settings में आ जाना है .
- इस्क्के बाद SIM Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आपको Preferred Network Type पर क्लिक करना है ,
- अंत में अब 5G का ऑप्शन मिल जायेगा , जिसको सेलेक्ट कर लेना है .
- इस तरह से आप अपने फ़ोन में 5G का आनंद उठा सकते है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Android Phone Me 5G Kaise Chalye उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा जानकारी आपको पसंद आयी होगी , अगर इस पोस्ट Android Phone Me 5G Kaise Chalye की जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके अपनी राय या सवाल पूँछ सकते है , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///
how to enable 5g on android phone,5g phones list,how to enable 5g on samsung,realme 5g mobile,how to enable 5g on samsung a21s,5g phones in india,एंड्राइड फ़ोन में 5g कैसे इनेबल करें,सैमसंग पर 5जी कैसे इनेबल करें,रियलमी 5जी मोबाइल की सेटिंग कैसे करें ,सैमसंग a21s पर 5g कैसे Enable करें,भारत में 5जी फोन कब लांच होगा