Apni Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Apni Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen में आज हम लोग इसी के विषय में सम्पुर्ण जानकारी जानेंगे , दोस्तों आज के इस दौर में या ये कहे आज के ऑनलाइन डिजिटल दुनिया में क्या नहीं हो सकता है .
दोस्तों अगर आपके गाड़ी का चालान काट दिया गया है तो आप इस चालान को ऑनलाइन माध्यम से कैसे जमा कर सकते है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानेंगे बस आप इस जानकरी Apni Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen को अंत तक पढ़े.
Apni Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen?
दोस्तों जैसा की आप जानते है लगभग हर काम आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही कर सकते है , इसी में आपका गाड़ी का चालान भी आता है पहले आप अपने गाड़ी का चालान ऑफलाइन RTO के ऑफिस में जाकर उसका शुल्क जमा करते थे , लेकिन समय के साथ हम सभी को ढलना पड़ेगा .
और यह सुबिधा अच्छी भी है कि हम अपने गाड़ी का चालान ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते है इसमें समय की बचत और भीड़ से दूर रहेंगे तो आइये जानते है .ऑनलाइन कैसे जमा कर सकते है अपने गाड़ी का चालान .
Apni Gadi Ka Chalan Kaise Dekhen ?
इससे पहले कि हम आपको चालान चेक करने या फिर उसके ऑनलाइन भुगतान का तरीका बताएं, आइए जान लेते हैं कि आखिर यह ऑनलाइन इ चालान क्या होता है। दोस्तों, आपको बता दें कि e-challan मूल रूप से एक सॉफ्टवेर है, जो एंड्रॉयड सॉफ्टवेर पर आधारित मोबाइल एप और वेब इंटरफेस पर काम करता है.
आपको बता दें कि इस एप को WAHAN और SARATHI एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ट्राफिक नियम को पालन करना और चालान को चेक करना और चालान का भुगतान करना आदि .।
Gadi Ka Chalan Kaise Dekhte Hain?
दोस्तों आइये जानते है आपका कोई गाड़ी का चालान कटा है नहीं इसके बिषय में कैसे जाँच कर सकते है , दोस्तों गाड़ी का चालान हमारी गलती से या सामने वाले की गलती हो जाती और या तो हम किसी भी ट्रैफिक नियम का उलंघन कर देते है तब यह चालान कट जाता है .
कभी कभी तो हमें पता भी नहीं होता है की हमारे गाड़ी का चालान कैसे कट जाता है , और उसका भुगतान हमें करना पड़ता है . तो आप को अपने चालान से बचे के लिए सोच समझ कर अपने टू व्हीलर या चार व्हीलर को चलाना चाहिए और ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए .
Apni Gadi Ka Chalan Kaise Check Kare Full Process
दोस्तों, अब लोगों के पास यह सुविधा है कि वह घर बैठे जान सकते हैं कि उनका ई-चालान कटा है या नहीं, यह एक बड़ी अच्छी सुबिधा उन्हें प्रदान की गई है। इसको चेक करने के लिए आपको यह कुछ स्टेप्स को फालो करने होंगे –
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं, आप यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
- इसके बाद सबसे पहले दिए गए Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा , पहला challan number, दूसरा Vehicle Number और तीसरा DL Number दिखाई देगा।
- इन ऑप्शन में से आपको कोई एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद सामने दिखाई दे रहे बॉक्स में आपको अपने वाहन का नम्बर या चालान नम्बर या डीएल नम्बर डालना होगा।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल कर Get Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके सामने सारी details आ जाएंगी, आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं।
- प्रिंट आप्शन पर क्लीक करके आप अपना चालान प्रिंट कर सकतें हैं या डिटेल्स में चालान का विवरण देख सकतें हैं।
Online Chalan Ka Payment Kaise karen?
दोस्तों, आप जानते ही हैं कि परिवहन मंत्रालय ने घर बैठे ऑनलाइन गाड़ी का चालान जमा करने की सुविधा दी है। आप भी इसकी वेबसाइट के जरिए E-Challan का payment कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है –
- सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसके पश्चात वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के option पर click करें। जैसे की प्रक्रिया ऊपर आपको बताई गई है।
- इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन (vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर के options दिखाई देगें। यहां आपको वाहन नंबर (vehicle number) वाले option पर click करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) दर्ज करना होगा। इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा.
- अब इतना करने के बाद आपके सामने Get Details का option आ जाएगा। आपको इस option पर click करना होगा।
- आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। अब आप चालान के आगे दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- इसे भरने के बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसके बाद आपको Next के option पर click करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन (payment confirmation) का पेज खुल जाएगा। इसके पश्चात आपको Proceed के option पर click करना होगा।
- अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : – PVC Aadhar Card Online Apply Kaise Kare – पीवीसी आधार कार्ड ऐसे करें ऑर्डर
सारांश : – तो दोस्तों, यह थी हमारी आज की जानकारी Apni Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen,Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe, ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें , चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? E Challan Status के संबंध में जानकारी। यदि आप इसी तरह की कोई अन्य जानकारी हम से लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट हमें लिखकर भेज सकते हैं, हम आपके सवालो का जबाब तुरंत देंगे आप का अपना साथी www.pleaseindia .com ////////