Bank Account Me Mobile Number Kaise Jode : दोस्तों अगर आपका मोबाइल नम्बर बैंक खाते में नहीं जुदा है तो आपको बहुत सारी परेशानी उठानी पड़ सकती है , क्योंकि आपके बैंक खाते में जैसे आधार नम्बर को लिंक करना जरूरी होता है उसी प्रकार से आपको अपने बैंक खाते से अपनी मोबाइल नम्बर की जल्द से जल्द लिंक करवा लेना चाहिए , आप अपने बैंक खाते में जब अपना मोबाइल नम्बर लिंक कर लेते है तो आपको अपने खाते में पैसा चेक करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और साथ में आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नम्बर के माध्यम से कहीं से ऑनलाइन पैसे मंगवा सकते है और किसी को भी पैसे भेज भी सकते है .
बैंक खाते में मोबाइल नम्बर क्यों लिंक करना चाहिए ?
दोस्तों अगर बात करे बैंक खाते में मोबाइल नम्बर लिंक करने की तो आपको ऐसे कई फायदे है जो बैंक खाते में मोबाइल नम्बर लिंक करने से मिल जाता है और आपके लिए बहुत ही सुबिधा हो जाता है , जैसे अगर आपको अपने बैंक खाते में कितना बैलेंस बचा है उसको मिस कॉल करके फ्री में घर बैठे चेक कर सकते है , गूगल पे ,फ़ोन पे ,पेटीएम , भारत पे आदि को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करके किसी को पैसे भेज सकते है यूपीआई के माध्यम से और कहीं से भी इसके माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में पैसे मगवा सकते है और भी जैसे – बिजली बिल ,गैस का बिल , मोबाइल रिचार्ज , आदि बहुत सारे सेवाएं आपको मिल जाते है अगर आप अपने बैंक अकाउंट में अपना खुद का मोबाइल नम्बर लिंक या जोड़ लेते है तो .
Bank Account में Mobile Number जोड़ने के कौन कौन से तरीके है ?
किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े : दोस्तों बैंक खाते किसी भी प्रकार का हो सकता है और साथ में आपका खाता किसी भी बैंक में हो सकता है , और आपके बैंक खाते कई सारे हो सकते है लेकिन अगर आपका गलती से मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक नहीं हुआ है तो आपको काफी सारी परेशानी हो सकती है , आपको कोई परेशानी न हो इसके लिए निम्न तरीको से अपने खाते में मोबाइल नम्बर जोड़ या लिंक सकते है . आप यह काम दो तरीको से कर सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन .
- संबंधित बैंक की शाखा में जाकर मोबाइल नंबर जोड़ / लिंक करा सकते है .
- ATM के द्वारा मोबाइल नंबर जोड़ / लिंक करा सकते है .
- Internet Banking के माध्यम से मोबाइल नंबर जोड़ / लिंक करा सकते है .
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने का ऑफलाइन तरीका ?
बैंक से मोबाइल नंबर घर बैठे लिंक कैसे करें : दोस्तों अगर आपका गलती से मोबाइल नम्बर लिंक नहीं हुआ है आपके बैंक खाते से या आपका पहले से आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नम्बर लिंक था और खो गया है या बदलना चाहते है तो नीचे में बताये गए प्रोसेस को फालो करके अधिकारिक तौर पर अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नम्बर आसानी से जोड़ या लिंक या रजिस्टर करा सकते है .
- यदि आप बैंक की शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रेजिस्टर करवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको बैंक से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म लेना होता है .
- फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात् उसमे सबसे पहले दिनांक डालें .
- इसके बाद फॉर्म में बैंक अकॉउंट नंबर भरे .
- इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर को अपने खाते से जोड़ना चाहते है, उस नंबर को लिखे .
- इस तरह से आपका फॉर्म भर जाएगा, जिसके बाद खाता धारक को अपने हस्ताक्षर कर फॉर्म को बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर देना होता है .
- इसके बाद एक सप्ताह के अन्दर आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नम्बर लिंक हो जाता है .
ATM मशीन से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ?
दोस्तों अगर आपने अपना बैंक खाता खुलवाया होगा तो पक्का आपको उसका ATM CARD मिला होगा , और उसका उपयोग आप पैसा निकलना में जरूर करते होंगे लेकिन मोबाइल नम्बर लिंक न होने के कारण आपके मोबाइल नम्बर में कोई बैंक की तरफ से निकासी या जमा का SMS नहीं आता होगा आइये में आप ATM CARD से ATM मशीन में अपना मोबाइल नम्बर खद ही लिंक कर सकते है कैसे करना है नीचे के स्टेप्स को फालो करें .
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने साथ ATM Card लेकर एटीएम मशीन पर जाए .
- इसके बाद एटीएम मशीन में अपना ATM कार्ड लगाए, आपको मशीन की स्क्रीन पर REGISTRATION का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे .
- इसके बाद आप ATM Pin डालें और Enter पर क्लिक करे .
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे .
- अब आप न्यू रजिस्ट्रेशन के सामने वाले बटन को दबाए .
- इसके बाद आप जो मोबाइल नंबर अपने खाते में रजिस्टर करवाना चाहते है, उस मोबाइल नंबर को Enter करे और Correct वाले बटन को दबाए .
- एक बार फिर से आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज कर करेक्ट के बटन को दबाना होता है .
- इस तरह से आप बिना बैंक जाए ATM के जरिये ATM मशीन से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है .
- इस तरह से आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नम्बर जोड़ या बदल सकते है .
इंटरनेट बैंकिंग से बैंक खाते में मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े ?
दोस्तों हो सकता है आप खाता तो खुलवा लिए होंगे लेकिन आपके पास यह इन्टरनेट बैंकिंग की सुबिधा न ले रहे हों लेकिन अगर आपके पास बैंक के द्वारा यह इन्टरनेट सुबिधा मिल गया है तो आप इसके माध्यम से अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नम्बर बदल / जोड़ / रजिस्टर कर सकते है जो की बहुत ही आसन सा प्रोसेस है , कैसे करना है आप नीचे के प्रोसेस फालो करके यह काम कर सकते है .
सर्वप्रथम आपको जिस बैंक में खाता है उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है उदाहरण के लिए :- https://sbi.co.in/web/personal-banking/home पर जाना होगा .
- वेबसाइट के Home Page पर आपको Digital वाले टैब में जाना होगा |.इस टैब में आपको Internet Banking के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आप यूजर नाम और पासवर्ड डालकर login कर ले .
- आपकी प्रोफाइल खुलकर आ जाती है .
- अब आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे और Personal Details / Mobile पर जाए .
- आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दिखाई देगा , यहाँ पर आप Change Mobile Number Domestic Only पर क्लिक करे .
- इसके बाद न्यू मोबाइल नंबर के सामने उस मोबाइल नंबर को लिखे जिसे आप अपने खाते से जोड़ना चाहते है .
- इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए दोबारा उसी नंबर को भरकर सबमिट कर क्लिक करना होता है .
- यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के 3 विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको BY OTP ON Both the Mobile Number का चुनाव कर Proceed पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपको अपने खाते की डिटेल्स जैसे :- खाता धारक का नाम, खाता संख्या, खाते का प्रकार, ब्रांच का नाम तथा अपना अकॉउंट चुने और Proceed पर क्लिक करे .
- इसके बाद Debit Card की डिटेल जैसे :- Card Holder Name, Month और Year भरे, PIN दर्ज करे और कैप्चा कोड भरने के बाद PROCEED के ऊपर क्लिक करे .
- इसके बाद आपको एक रिफरेन्स नंबर मिल जायेगा, तथा Status के सामने Success लिखकर आ जायेगा.
- अब आपके सामने Thanks For Registering Mobile Number लिख कर आ जाएगा, इसके बाद आपको यह बताया जाएगा कि आपने प्रोसेस को पूरा करने के लिए जिस विकल्प को चुना है, उसे पूरा करे .
- इसके बाद आपके नए और पुराने दोनों ही मोबाइल नंबर पर OTP और Reference Number को बैंक द्वारा भेजा जाता है .
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज टाइप कर 567676 नंबर पर भेजना होता है, जिसे आप दिए गए फोटो में देख सकते है .
- आपके द्वारा मैसेज भेजने के पश्चात मोबाइल नंबर को आपके खाते से लिंक कर दिया जाता है .
इस तरह से आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नम्बर लिंक या जोड़ पाएंगे आज की जानकारी “Bank Account Me Mobile Number Kaise Jode” उम्मीद करता हूँ अच्छी लगी होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा , इस पोस्ट “Bank Account Me Mobile Number Kaise Jode” से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है आप वहा से कमेंट करके पूँछ सकते है आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद ! mobile number link to bank account onlineस्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ,बैंक में मोबाइल नंबर चेंज online bank of india ,सभी बैंक मोबाइल नंबर अपडेट ,इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें ,बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े एप्लीकेशन ,sbi बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन ,बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें .