Bank Khate Ko NPCI Se Link Kaise Kare : दोस्तों यदि आपको भी अलग – अलग प्रकार की सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा बैंक खाते मे, जमा है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है कि, यदि आप समय रहते अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक नही करेगे तो आपको किसी भी सरकारी योजना का पैसा नहीं मिलेगा , और अगर आपको लगातार सरकारी योजनाओं का पैसा मिलता रहे इसीलिए जल्दी से आप अपने खाते को NPCI करा लेना होगा , ज्यादातर यह काम अभी उत्तर प्रदेश राज्य में यूपी स्कालरशिप के पेमेंट के लिए यह काम कराया जा रहा है , अगर आप यूपी स्कालरशिप का भुगतान पाना चाहते है या और सभी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो नीचे में पूरा प्रोसेस देखकर करा लेना है .
NPCI Kya Hai ,अपने आधार/अकाउंट से लिंक कैसे करे ?
एनपीसीआई क्या है : NPCI का अर्थ होता है National Payment Corporation of India है, जिसे हिन्दी मे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कहते है, NPCI के बारे में अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक non-profit संस्था है देश में Retail Payments और Settlement System के सही रूप से संचालन का कार्य करती है . इसको एनपीसीआई मैपर के नाम से भी जाना जाता है , एनपीसीआई मैपर एक बैंक को आधार संख्या से जोड़ने की एक प्रक्रिया है, जिसे एनपीसीआई द्वारा संबंधित बैंक को DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए सुविधा प्रदान की जाती है, जिसे प्रत्यक्ष लाभ (Direct Benefits) प्राप्त करने के लिए आधार संख्या को एक विशिष्ट बैंक खाते से जोड़ा जाता है, जिसके लिए ग्राहक ने सहमति दी होती है .
बैंक खाता NPCI से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें ?
How To Check Bank NPCI Link Status Online : दोस्तों सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते या बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक है या नहीं उसको जल्दे से चेक कर लेना है यह काम आप खुद घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते है . उसके बाद यदि आपका बैंक अकाउंट NPCI से लिंक नहीं बताता है तब आप अपना बैंक खाता NPCI से लिंक करवा सकते है .
- Bank Account Aadhar NPCI Link का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार के अधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर आना होगा .
- आधार के वेबसाइट पर आने के बाद आपको My Aadhaar के सेक्शन में क्लिक करना होगा .
- आगे आपको “Aadhaar Services” का सेक्शन मिल जायेगा , उसमे आपको वाले पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी भरना पड़ेगा .
- जानकारी में आपको अपना 12 अंक का आधार नम्बर भरना है और नीचे में दिया गया कैप्चा कोड भर Send OTP पर क्लिक कर देना है .
- आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसको दिए गये बॉक्स में भर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
- तुरंत यदि आधार से NPCI लिंक है या नहीं पता चल जायेगा .
उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने बैंक खाते का NPCI से Link है या नहीं का स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है .
NPCI वेबसाइट पर अपने बैंक खाते को आधार से Link कैसे करें ?
NPCI Link Aadhaar Card Online Through Official Website : दोस्तों अगर आप ऑनलाइन घर बैठे NPCI वेबसाइट पर जाकर अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फालो करके आप यह कार कर सकते है आइये जानते है पूरा प्रोसेस .
- दोस्तों सबसे पहले आपको “NPCI” की वेबसाइट – https://www.npci.org.in/ पर आ जाना है .
- NPCI के होमपेज पर पहुँचने के बाद आपको “What We Do” का सेक्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको NACH पर क्लिक कर देना है .
- या फिर आप यहाँ से क्लिक करके – https://www.npci.org.in/what-we-do/nach/faqs/customers आधार से बैंक खाते को लिंक करने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है .
- फॉर्म में सभी दी गयी जानकारी को पढ़ कर अच्छे से भर देना है और अपने नजदीकी बैंक या बैंक की किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते है .
- एक हफ्ते के अन्दर सभी जानकारी को सही पाए जाने के उपरांत आपका बैंक खाता आधार से NPCI लिंक कर दिया जायेगा .
- बाद में आप ऊपर में दिए गए प्रोसेस से आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ है या नहीं की जांच कर सकते है .
बैंक जाकर अपने बैैंक खाते को NPCI से लिंक कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप अपने बैंक जाकर अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक करवाना चाहते है तो आपको नीचे में पूरा तरीका बताया है जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी आप आसानी से बैंक खाते को NPCI से लिंक करवा पाएंगे . आइये जानते है क्या करना होगा बैंक में जाकर .
- सबसे पहले तो अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक शाखा कार्यालय मे जाना होगा,
- यहां पर आने के बाद आपको NPCI Bank Seeding Form प्राप्त करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा .
- अब आपको ध्यानपूर्वक NPCI लिंक फॉर्म को भरना होगा .
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक भरना होगा .
- मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्व – प्रमाणित करके NPCI लिंक फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और अन्त मे आपको इस फॉर्म को अपने बैंक मेनेजर के पास जमा करना होगा .
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक कर सकते है और सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है .
Online PNB बैंक खाते को NPCI से लिंक कैसे करें ?
दोस्तों मै आपको एक बैंक खाते को ऑनलाइन माध्यम से NPCI से लिंक करने का प्रोसेस नीचे बताया हूँ यदि आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप नीचे के प्रोसेस को फालो करके घर बैठे अपने बैंक खाते को आसानी से NPCI से लिंक कर सकते है .
- Bank Account Aadhaar NPCI Link Online करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के NPCI Link पेज पर आना होगा .
- पंजाब नेेशनल बैैंक मे NPCI Link करने के लिए सबसे पहले आपको सीधे इसके NPCI Link के पेज पर आना होगा .
- चाहे तो आप यहाँ से दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे NPCI लिंक पेज पर पहुँच सकते है .
- होमपेज पर आने के बाद आपको यहां पर अपना Account Number को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा और Validate Button पर क्लिक करना होगा .
- अन्त मे, इस प्रकार से अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक कर सकते है .
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Bank Khate Ko NPCI Se Link Kaise Kare” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , अगर इस पोस्ट “Bank Khate Ko NPCI Se Link Kaise Kare” से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे सवाल पूँछ सकते है आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद ! एनपीसीआई फॉर्म pdf ,एनपीसीआई लिंक फॉर्म ,npci link bank account ,एनपीसीआई लिंक आधार कार्ड ऑनलाइन ,बैंक ऑफ बड़ौदा एनपीसीआई लिंक ,एनपीसीआई आधार लिंक चेक ,एनपीसीआई कैसे चेक करें ,npci mapper aadhaar link status .