Bina Atm Card Ke ATM Machine Se Paise Kaise Nikale
Bina Atm Card Ke ATM Machine Se Paise Kaise Nikale : दोस्तों, अगर आप ATM card के बिना ATM machine से पैसे निकालना चाहते हो तो आप सही post पढ़ रहे हो । दोस्तों कभी कभी हम सभी के साथ ऐसा होता है की हम अपना ATM घर पर भूल जाते है या फिर कही हमारा Atm card खो जाता है और हम पैसा निकालने में परेशान हो ज़ाते है मै आपको लोगो को एक ऐसा तरीका बताऊँगा जिससे आप पैसा कैसे निकाल सकते है के बारे में ।
दोस्तों आप के पास SBI bank में account होना चाहिए और इसके अलावा, ICICI बैंक और Axis बैंक के ग्राहक भी बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। आपके पास एक smartphone होना चाहिए।लेकिन मई सिर्फ आज आप को sbi बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले के बारे में बताऊंगा इससे आप का समय भी बचेगा और आप एक नया तरीका भी जान जायेंगे की बिना डेबिट कार्ड के पैसे कैसे निकलता है ।
ATM card के बिना पैसे कैसे निकाले yono sbi एप्प से
दोस्तों आज में आप को एक एप्प के बारी में बताने जा रहा हूँ जो आप को atm कार्ड के बिना पैसा कैसे निकलना है के बारे में यह एप्प YONO SBI एप्प है जी भारतीय स्टेट बैंक ने लांच किया है ,आप को बस अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल करना है में YONO SBI एप्प का डाउनलोड लिंक दे रहा हूँ आप यहाँ से अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से install कर सकते है ।
YONO SBI App कैसे download करे।
- yono sbi एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएँ
- लिंक डाउनलोड yono sbi एप्प
- play store में सर्च करें yono sbi app
- yono sbi एप्प मिलने के बाद डाउनलोड करें
- डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल कर लें
- इंस्टाल करने के बाद इस ओपन करें
याद रखे दोस्तों अगर आप मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग चलते होंगे तभी आप इस सुबिधा का लाभ ले सकते है आप को बता दे अगर आप के पास मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप अपने बैंक जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर यह मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग ले सकता है यह मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग आप के घर पर स्पीड पोस्ट के द्वारा आ जायेगा इसमें आपका यूजर id और पासवर्ड होगा ,जिससे आप आसानी से yono sbi एप्प में लॉग इन कर पाएंगे तब जेक कही आप बिना atm कार्ड से पैसा निकल पाएंगे ।
बिना Debit Card के पैसे कैसे निकाले YONO SBI app से
दोस्तों देर न करते हुए आइये जानते है पूरा तरीका हमने नीचे कुछ पॉइंट दिए है आप उसको पूरा पढ़ कर जान सकते है कैसे बिना डेबिट कार्ड के atm machine से पैसा कैसे निकालें .
- सबसे पहले आप YONO SBI app को open करे।
- इसके बाद इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना बैंक के द्वारा दिया हुआ इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का यूजर id और पासवर्ड डाले
- यूजर id और पासवर्ड डालने के बाद आप 6 अंक का easy पिन बना लीजिए जिससे आप आसानी से sbi yono में आसानी से लॉग इन कर पाएंगे
- easy पिन ही आप का mpin है .
- इसके बाद अपना mpin या यूजर id डाले .
- अपना पासवर्ड डालने के बाद Now Click Here पर एक बार क्लिक करें
- अब आप को एक नया विंडो खुल गया होगा उसमें आपको YONO cash दिखाई देगा
- इसके बाद आप YONO cash पर click करें।
- अब आप को Requst Yono Cash पर क्लिक करना होगा .
- अब आप का पूरा अकाउंट खुल जायेगा इसमें आप का जीता बलेंस खाते में है दिखाई दे रहा होगा उसके नीचे आपको Amount To Withdrow दिख रहा होगा
- आप Amount To Withdrow में जितना पैसा निकलना है उसको भरदे पैसा 500 रुपया से कम नहीं होना चाहिए और submit पर क्लिक करदे
- इसके बाद आप 6 अंक का कोड बनाने को बोलेगा आप कुछ भी बना सकते है अपने अनुसार इसके बाद submit पर क्लिक कर देना है
- इस pin को आपको याद रखना होगा जो आपके Atm machine में काम आएँगे।
- Pin fill करने के बाद terms and condition पर click करें।
- इसके बाद आपके registerd मोबाइल पे एक OTP आयेगा ।
- यह OTP उस number पर send होगा जो आपने bank में दे रखे है।
- अब आपके पास जो OTP आयेगा उसकी validity सिर्फ़ 4 hours की होती है आपको इस time के अंदर ही पैसे निकालने होंगे। अगर आप इन 4 hours के बाद paise निकालोगे तो ये OTP की validity ख़तम हो जाएगी और आपको नया OTP create करना पड़ेगा। फिर आपको again same process करनी पड़ेंगी OTP के लिए।
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले
दोस्तों ऊपर के सभी प्रोसेस जानने के बाद अब बारी है आप atm मशीन में कैसे पैसा निकालेंगे आइये आप को आसानी से हम बताते है बिना डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले –
- जब आप ATM machine पर जाओगे तो वहाँ already display पर screen show हो रही होगी ।जैसा मैंने नीचे फ़ोटो में दिखाया है।
- अब आपको YONO cash पर click करना है
- Enter YONO cash transaction no. Received Through SMS. Show होगा उसके नीचे आपको OTP डालना होगा। जो आपके number पर आया था जब आपने YONO cash app पर पैसे निकालने की process की थी।अब आपको इसमें OTP को डालना होगा।
- आपसे Amount Enter करने के लिए बोलेगा यहाँ पर वही Amount fill करना है जो आपने YONO cash app में fill किया था। Amount fill क़रने के बाद Yes पर press करना है।
- अब 6 digit code के लिए बोलेगा यहाँ आपको वही code डालना है जो आपने YONO Cash app में code डाला था।Code डालने क़े बाद आपको confirm पर press करना है।
- Now आपके Amount ka transaction process में चला जायेगा ओर आपको कुछ wait करना पड़ेगा।
- अब जो आपने amount डाला है वो आपको cash प्राप्त हो जायेगा ओर ATM machine की screen पर Please collect cash लिखा हुआ दिखाई देगा।
- जब आप cash collect कर लोगे तब screen पर Transaction complete लिखा हुआ दिखाई देगा
- उसके बाद screen पर thank you show होगा।
दोस्तों उम्मीद है आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने ,बिना डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले, बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले,बिना एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले की यह जानकारी पसंद आई होगी, आपने अभी तक ही है ट्राई नहीं किया है तो अब जरूर करके देखें।अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है हुमाप की तुरन्त मदद करेंगे ||धन्यवाद ||