Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपके अपने प्रिय वेबसाइट – pleaseindia में , आज की जानकारी बेहद रोचक और शानदार है मै इस लिए कह रहा हूँ क्योंकि आपने कभी सोचा नहीं होगा की कभी ब्लूटूथ की मदद से हम इन्टरनेट चला सकते है , हम लोग या तो खुद का इन्टरनेट रिचार्ज करवा करके चलाते है , या फिर हमारा इन्टरनेट ख़तम हो जाने के बाद दुसरे से wifi या hotspot लेकर अपने मोबाइल में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाते है , लेकिन जब भी कभी आप दुसरे से wifi या hotspot लेते होंगे आपको एक पासवर्ड जरूर डालना पड़ता होगा , इस दिक्कत को दूर करने के लिए आज मै “Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye” की जानकारी लेकर आया हूँ , आप बिना पासवर्ड के ब्लूटूथ से दुसरे का इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते है , आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस .
ब्लूटूथ से इन्टरनेट कैसे चलायें : दोस्तों आपको बता दें वाईफाई हॉटस्पॉट से इंटरनेट शेयर करना सभी को आता है पर क्या आपको यह पता है की आप Bluetooth से भी इंटरनेट शेयर कर सकते है कैसे? इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल में ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयर कैसे कर सकते है तो चलिए जानते है , मोबाइल में Bluetooth के द्वारा शेयर करना उतना ही आसान है जितना की Wifi- Hotspot के द्वारा इंटरनेट शेयर करना , एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर करने के लिए मोबाइल में एक फंक्शन दिया हुआ होता है , जिसको Bluetooth Tethering के नाम से जानते है और यह Bluetooth Tethering का फीचर हर कम्पनी के मोबाइल में होता है , जिसे इनेबल करने पर यह काम करता है .
Bluetooth Tethering क्या हैं (What is Bluetooth tethering) ?
ब्लूटूथ टेदरिंग क्या है : आप फ़ोन का मोबाइल डेटा इस्तेमाल करके, किसी दूसरे फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं. इस तरह से इंटरनेट शेयर करने को टेदरिंग या हॉटस्पॉट इस्तेमाल करना कहा जाता है. कुछ फ़ोन टेदरिंग की मदद से वाई-फ़ाई कनेक्शन शेयर कर सकते हैं. ज़्यादातर Android फ़ोन पर वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ या यूएसबी की मदद से मोबाइल डेटा शेयर किया जा सकता है.
Bluetooth एक ऐसी तकनीकी हैं जिसके माध्यम से हम इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के अंदर Data Transfer कर सकते हैं और इसके अंदर मिलने वाले Tethering Feature को Enable करके हम एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा शेयर कर सकते हैं। Bluetooth के मध्यम से आपने Electronic डिवाइस जैसे Mobile से Speaker जैसे डिवाइस को कनेक्ट जरूर किये होंगे, लेकिन आज हम इसके माध्यम से इंटरनेट शेयर करना सीखेंगे।
मोबाइल में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर कैसे करें ?
Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye : जिस तरीके से हम एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में Wifi और hotspot से इंटरनेट शेयर करते हैं उसी तरीके से हम Bluetooth के माध्यम से भी डाटा शेयर कर सकते हैं। और इस तरीके से डाटा शेयर करना भी उतना ही आसान हैं जितना wifi और hotspot से होता हैं। तो चलिए यहाँ हम सबसे पहले bluetooth के माध्यम से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा शेयर करना सिख लेते हैं।
यहाँ हम दो मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले हैं इसलिए जिस मोबाइल से Data Share करने वाले हैं उसको Phone 1 नाम देंगे और जिस मोबाइल में Internet इस्तेमाल करना हैं उसको Phone 2 नाम देने वाले है जिससे आपको समझने में आसानी हो। लेकिन इससे पहले ध्यान रखें की आपको जिस Mobile से Internet Share करना है उसका अपना Data चालू यानि on रखना हैं, यहाँ हमारे Phone 1 में पहले से Data on हैं। इसके बाद आगे बताये स्टेप को फॉलो करें।
मोबाइल में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर करने का प्रोसेस ?
दोस्तों मोबाइल में Bluetooth के द्वारा शेयर करना उतना ही आसान है जितना की Wifi- Hotspot के द्वारा इंटरनेट शेयर करना. तो एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर करने के लिए सबसे पहले दोनों फोन में ब्लूटूथ को ऑन करें. आगे का पूरा प्रोसेस नीचे में देख कर फालो करें .
- अब पहला फ़ोन (जिससे इंटरनेट शेयर करना है) में इंटरनेट और ब्लूटूथ ऑन करें , इसके बाद सेटिंग्स को ओपन कर “Network & Internet” पे क्लिक करें.
- फिर इसके बाद Hotspot & tethering ऑप्शन पे क्लिक करें , अब दिख रहे “Bluetooth tethering” ऑप्शन को इनेबल करें.
- अब दूसरा फ़ोन (जिसमे इंटरनेट चलाना है) में पहला फ़ोन का ब्लूटूथ को कनेक्ट करे यानि की दोनों फ़ोन के ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करें.
- इसके बाद दूसरा फोन में सेटिंग्स को ओपेन करें और Bluetooth ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद आपका फ़ोन जिस ब्लूटूथ से कनेक्ट है वह “Paired Device” ऑप्शन के अंदर दिखाई देगा.
- तो अब आपका फोन और वह फोन जिससे इंटरनेट लेना है वो दोनों आपस में ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया है. अब उस कनेक्ट हुए ब्लूटूथ से इंटरनेट लेने के लिए उसके सामने दिख रहे तीर ऑप्शन पे क्लिक करें और फिर “Internet Access” ऑप्शन को इनेबल करें.
- इस तरह से अब आप बड़ी आसानी से दूसरे फ़ोन में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट चला सकते है .
मोबाइल से कंप्यूटर में ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयर कैसे करें ?
Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye : किसी मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट शेयर करने के लिए कंप्यूटर में ब्लूटूथ अडॉपटर होना चाहिए , और अगर नहीं है तो आप बाजार से इसे लगभग सौ रुपये में खरीद सकते है. और अगर आपके पास लैपटॉप है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि सब लैपटॉप में पहले से ब्लूटूथ अडॉपटर लगा होता है.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में ब्लूटूथ और इंटरनेट को ऑन करें फिर उसके बाद Bluetooth tethering इनेबल करे जैसे की ऊपर अभी बताया गया था.
- अब अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में ब्लूटूथ अडॉपटर को इन्सर्ट करें फिर उसके बाद ब्लूटूथ को ऑन करें. इसके लिए स्टार्ट मेनू पे क्लिक करके Bluetooth सर्च करके सेटिंग ओपन करें.
- अब ‘Bluetooth‘ को ऑन करें. और इसके बाद Control Panel को ओपन करके “Network & Internet” ऑप्शन पे क्लिक करें.
- अब “Network & Sharing Center” ऑप्शन पे क्लिक करें , और अब इसके बाद “Change Adapter settings” ऑप्शन पे क्लिक करें .
- इसके बाद एक नया विंडोज खुलेगा यहाँ पे आपको “Bluetooth Network Connection” ऑप्शन पे डबल क्लिक करना है.
- अब अपने फोन के ब्लूटूथ को कनेक्ट करने के लिए “Add a Bluetooth device” ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद एक नया पॉपअप खुलेगा. वहां पे अवेलेबल ब्लूटूथ डिवाइस शो होगा वहां से अपने फ़ोन के ब्लूटूथ को सेलेक्ट करके ‘Next’ ऑप्शन पे क्लिक करें.
- अब इसके बाद आपके फ़ोन का ब्लूटूथ कनेक्ट हो जायेगा. अब इंटरनेट एक्सेस करने के लिए दिख रहे ब्लूटूथ डिवाइस पे राइट करें इसके बाद “Connect using” पे क्लिक करके “Access point” ऑप्शन को चूज करें.
- अब आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट चला सकते है .
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ Bluetooth Se Internet Kaise Chalaye ,Bluetooth से Internet कैसे Share करें या Bluetooth के माध्यम से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट कैसे चलाएं समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी अगर आपको Bluetooth के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी जरुरत पड़ने पर ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा शेयर कर सके .