BOB Online Account Open Kaise Kare : दोस्तों आज की नये पोस्ट में हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन बचत खाता घर से कैसे खोला जाता है इसके बारे में बताने जा रहे है जैसा की ऊपर Title में ऑनलाइन अपने मोबाइल से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोले की जानकारी पढ़ लिया होगा आइये Step By Step जानते है की BOB में Instant ऑनलाइन खाता कैसे खोले . और साथ में ये भी जानेंगे एटीएम , चेकबुक ,पासबुक मिलेगा की नहीं और बैंक ऑफ़ बडौदा में खाता ओपन करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा .

BOB Me Online Account Open Kaise Kare?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है| जिसके पास यह आपको कई तरह के Account Facilities Provide करता है|साथ ही अलग अलग व्यक्तियों की सुविधा के अनुसार कई तरह के offer प्रदान करता है|बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलना बहुत ही आसान है चाहे वह बैंक ऑफ़ बड़ोदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले अथवा बैंक ऑफ़ बड़ोदा offline से खाता कैसे खोले हो बहुत ही आसन है इसमें अपना सेविंग अकाउंट खोलना चलिए दोस्तों शुरू करते है आज की नये पोस्ट bob में ऑनलाइन बचत खाता कैसे ओपन करे .
Bank of Baroda Me Account Kaise Khole?
दोस्तों बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खोलने की प्रोसेस बहुत ही Easy & Fast है|नीचे दी गई प्रोसेस को Follow करके आप केवल 10 मिनट में खाता खोल सकते है-
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में मोबाइल से Online खाता खोलने का Process –
1. सबसे पहले आपको Bank of Baroda की Official Site पर जाना है| बैंक ऑफ़ बडोदा की ऑफिसियल साईट कुछ इस तरह दिखाई देगा नीच स्क्रीन फोटो देखे .

2. उसके बाद आपको Account जहा पर लिखा है वह पर एक बार क्लिक करे >> इसके बाद आप को उसमे Instant Account दिखेगा फिर Baroda Insta Click Savings Account पर क्लिक करना होगा .
3. अब नीचे Scroll Down करके Baroda Basic Saving Account पर मौझुद Apply Now के बटन पर क्लिक करना है –

4. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म होगा –

जिसमे आपको कुछ जानकारियां देनी है –
- अपना नाम
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- राज्य और शहर
- ब्रांच आदि|
5. अब Verification Code भरकर, Box पर टिक करके Submit कर देना है|
6. जिसके बाद आपको एक मैसेज मिलता है|
7. जिसमे लिखा होता है की बड़ौदा बैंक कर्मचारी आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे और आगे की प्रोसेस की जानकारी देंगे|
8. इसके बाद कर्मचारी आपके घर आकर Account Open कर देते है|
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में Offline खाता खोलने का क्या है Process?
इसमें आपको बैंक ब्रांच जाकर Physically Form + Document जमा करके – अकाउंट ओपन करना पड़ता है .
1. पहले Baroda Account Opening Application Form प्राप्त करे .
2. जिसे आप Bank Branch से या इस ↑ लिंक से डाउनलोड कर सकते है .
3. फिर पूरा फॉर्म भरकर + प्रॉपर डॉक्यूमेंट लगाकर बैंक में जमा करवा दे .
4. कुछ ही घंटों में आपका खाता खुल जायेगा .
बैंक ऑफ़ बड़ोदा Net Banking के द्वारा Saving Account कैसे खोले?
अपनी Bank of Baroda Internet Banking Active करने के लिए आप निम्न Mobile Apps का इस्तेमाल कर सकते है –
1. जिसके बाद आपको App Open कर लेना है और Register Mobile Number पर Click कर लेना है .
2. फिर OTP Verification करके, Debit Card की Details डालनी होगी .
3. आखिर में MPIN Generate करने के बाद आप Mobile Banking का इस्तेमाल कर पाएंगे .
Conclusion: तो इस प्रकार से आप Bank of Baroda Saving Account Open कर सकते है और Zero Balance Saving Account का लाभ ले सकते है .
बैंक ऑफ़ बडौदा में खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
दोस्तों जब भी आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाने जायेंगे आपको अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती होगी , उसी प्रकार से जब भी आप ऑनलाइन या ऑनलाइन माध्यम से बैंक ऑफ़ बडौदा में खाता खोलंगे उस समय आपको नीचे में दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए .
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- ई-मेल आई डी (Email ID)
- मोबाइल नंबर .
- पासपोर्ट साइज फोटो .
सारांश : – ये थी हमारी आज की जानकारी “BOB Online Account Open Kaise Kare” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , अगर आपके मन में इस पोस्ट बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले , बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें , से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप नीचे में बने कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे .